Tag Archives: MERRIT

पीएम नरेंद्र मोदी ने चरण सिंह और बाबा टिकैत के सपनों को किया पूरा-नए सिरे से गरमा रही किसान राजनीति-सांसद राजकुमार चाहर

मेरठ-प्रदेश में किसान राजनीति नए सिरे से गरमा रही है। भाजपा के किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं आगरा के सांसद राजकुमार चाहर ने सोमवार को मेरठ में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि किसानों के मसीहा चौ. चरण सिंह और किसानों के महात्मा बाबा टिकैत ने जो सपना देखा था, उसे आज मोदी सरकार पूरा कर रही है। कहा कि तीनों कृषि कानून किसानों की जिंदगी में बड़े बदलाव की नींव रख चुके हैं।

बाईपास स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में राजकुमार चाहर ने कहा कि गत दिनों मुजफ्फरनगर के सिसौली गांव में विधायक उमेश मलिक पर हमला हुआ, जो निंदनीय है। यहां किसानों की आड़ में और लोग अराजकता फैला रहे हैं। वो किसानों की छवि खराब कर रहे हैं। चाहर ने कहा कि पश्चिमी उप्र में किसान आंदोलन को तूल देने वालों ने बिल पास होने के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मिलकर उन्हें धन्यवाद दिया था, लेकिन आज राजनीतिक एवं व्यक्तिगत स्वार्थो की वजह से अपने बयान से पलट गए हैं। कहा कि किसान संगठनों के नाम पर कुछ लोग राजनीति करने लगे। बताया कि क्षेत्रीय अध्यक्ष तेजा गुर्जर के साथ मिलकर मेरठ की सिवालखास, शामली और थाना भवन विस क्षेत्रों में छह गांवों में पहुंचकर किसानों से बात करेंगे। कोई सम्मेलन नहीं होगा। चारपाई पर बैठकर किसानों की बात सुनी जाएगी।

भलसोना गांव में सोमवार को भाजपा के किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राजकुमार चाहर किसानों से मिले। इस दौरान उन्होंने किसानों की समस्या सुनीं। ग्राम प्रधान सुशील चौधरी के आवास पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि किसान अभी भी कृषि कानून को लेकर असमंजस में हैं। वह इस कानून को समङों। इसके बारे में किसानों को अभी पूरी जानकारी नहीं है। प्रेमपाल शर्मा ने कहा कि अभी तक गन्ना भुगतान नहीं हो पाया है। बिजली बिलों में वृद्धि की गई है। राजकुमार चाहर ने किसानों को आश्वासन दिया कि वह किसानों की समस्याओं को प्रदेश व केंद्र सरकार को अवगत कराकर समाधान करवाएंगे। कार्यक्रम का संचालन भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री सतेंद्र भराला ने किया। किसान मोर्चा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष तेजा गुज्जर, पूर्व एमएलसी जगत सिंह, अजय भराला, पंकज चौहान, अनिल चौधरी, विजयपाल, अजय, उपेंद्र, महेश व निशांत चौधरी आदि मौजूद रहे

#छेड़छाड़ के मुकदमे की विवेचना करने पहुँचे दो दरोगाओं पर आरोपियों और उसके परिजनों ने किया हमला,बदसलूकी#

#छेड़छाड़ के मुकदमे की विवेचना करने पहुँचे दो दरोगाओं पर आरोपियों और उसके परिजनों ने किया हमला,बदसलूकी#

मेरठ के सदर बाजार थाना स्थित सोतीगंज में उस वक़्त बखेड़ा हो गया जब यहां एक मुकदमे में विवेचना करने और नोटिस देने पहुँचे दो दरोगाओं से आरोपी के परिजनों ने मारपीट कर दी ,काफी देर तक हंगामा होता रहा । पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया ,पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हंगामा कर रहे आरोपी सहित उसके परिजनों को गिरफ्तार कर लिया । हंगामे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।
बता दोनों दरोगा छेड़छाड़ के मुकदमे के संबंध में नामजद आरोपियों को नोटिस देने और विवेचना के लिए आए थे। इसी दौरान महिलाओं ने हंगामा कर दिया। पुलिस की पिटाई की जानकारी मिलने पर देहलीगेट और सदर बाजार पुलिस पहुंची। इस मामले में पुलिस ने दो महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
सदर थानाक्षेत्र सोतीगंज में करीब 100 साल पुरानी और करीब 15 करोड़ कीमत की जन्नत निशां कोठी है। इस पर सेवानिवृत्त एडीएम आरिफ और अलाउद्दीन अपना-अपना दावा करते रहे हैं। इस कोठी में आरिफ की केयरटेकर रहती हैं। दो साल पहले अलाउद्दीन पक्ष की तहरीर पर केयरटेकर समेत छह लोगों पर छेड़छाड़ और मारपीट की धारा में केस दर्ज हुआ था। यह मामला काफी चर्चित हुआ था। बाद में पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर अपने हाथ खींच लिए थे और मुकदमे में कोई कार्रवाई नहीं की।

अब नवनियुक्त एसएसपी जनपद में ने पुराने मुकदमों का निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। इसी के चलते देहलीगेट पुलिस ने पीड़ित महिला के कोर्ट में 164 के बयान दर्ज कराए। इसमें महिला ने चार लोगों के नाम और बताए। दोपहर देहलीगेट थाने के दो दरोगा मोहसिन और बीर पाल सिंह चारों लोगों को 41(ए) का नोटिस देने के लिये कोठी पर पहुंच गए। आरोप है कि कोठी पर केयरटेकर और वहां सिक्योरिटी गार्ड ने पुलिस पर हमला कर दिया। दोनों दरोगा को महिलाओं और कोठी पर मौजूद लोगों ने पीट दिया। बताया गया कि दरोगा बीर पाल सिंह के हाथ में एक महिला ने दांत से काट लिया। दरोगाओं की पिटाई का पता लगते ही देहलीगेट और सदर बाजार थाने की पुलिस पहुंची। पुलिस ने दोनों दरोगा को पीटने के आरोपी अदनान व उसके बेटे के अलावा दो महिलाओं को गिरफ्तार किया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस के खिलाफ काफी देर तक हंगामा किया। उन्होंने पुलिस पर बदसलूकी का आरोप लगाया।पुलिस से अभद्रता, मारपीट और सरकारी काम में बांधा डालने की धारा में केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में जांच बैठ गई है

रिपोर्ट:-साजिद इदरीसी मेरठ