Tag Archives: ModiCabinet

“मास मीडिया के क्षेत्र में सहयोग” के लिए समझौते पर हस्ताक्षर और अनुमोदन को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी

नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को शंघाई सहयोग संगठन के सभी सदस्‍य देशों के बीच ”मास मीडिया के क्षेत्र में सहयोग” के लिए एक समझौते पर हस्‍ताक्षर और अनुमोदन के लिए मंजूरी दे दी है। इस समझौते पर जून, 2019 में हस्ताक्षर किए गए थे।

यह समझौता मास मीडिया के क्षेत्र में संघों के बीच समान और पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग को बढ़ावा देगा। प्रत्येक पक्ष पारस्परिकता के आधार पर गतिविधियों को सुगम बनाएगा, जिससे समानता सुनिश्चित हो सके। साथ ही यह समझौता सदस्य देशों को मास मीडिया के क्षेत्र में सर्वोत्तम कार्य प्रणालियों और नवीन नवाचारों को साझा करने का अवसर प्रदान करेगा।

 

 

केंद्रीय कैबिनेट का बड़ा फैसला, भारत में होगा बैट्री स्टोरेज उत्पादन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी की अध्य़क्षता में आज केंद्रीय कैबिनेट बैठक हुई। बैठक में बैट्री स्टोरेज उत्पादन को बढ़ावा देने वाले 18,100 करोड़ रुपये के प्रोडक्शन लिंक इंसेंटिव को मंजूरी दी गई। इससे 50,000 मेगावाट का उत्पादन भारत में बढ़ने का अनुमान है।

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि बैठक में देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक अहम निर्णय हुआ है। उन्होंने कहा कि बैट्री स्टोरेज बहुत महत्वपूर्ण है। आज 20 हजार करोड़ के बैटरी स्टोरेज इक्विपमेंट हम आयात करते हैं। जो नया पीएलआई घोषित किया है उसकी वजह से यह आयात कम होगा साथ ही भारत में उत्पादन भी होना शुरू होगा।

केंद्रीय कैबिनेट ने प्रोडेक्शन लिंक्ड इंसेटिव योजना को खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में लागू करने को दी मंजूरी

नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के लिए प्रोडक्शन-लिंक्ड प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी गई है। इस योजना के तहत देश के खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की इकाइयों को करीब दस हजार नौ सौ करोड़ रुपए की सब्सिडी दी जाएगी।

इस योजना को हितधारकों के साथ बातचीत और विचार विमर्श के बाद तैयार किया गया है। इस योजना में रागी जैसे स्थानीय खाद्य फसलों को भी जोड़ा गया है। एक अनुमान के मुताबिक इस योजना से अगले पांच साल में करीब ढाई लाख युवाओं को रोजगार के मौके भी मिलेंगे।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीन कृषि कानूनों को लेकर कुछ लोगों ने किसानों को भ्रमित करने की कोशिश की है और एक नेगेटिव माहौल बनाने की कोशिश की है लेकिन आज देश के किसान समझ गए हैं कि नए कानून उनके लिए सिर्फ एक विकल्प है।

इतनी ही नहीं देश-विदेश की तमाम कंपनियों को भारत में सामान बनाने के लिए आकर्षित करने के लिए सरकार ने प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम शुरू की है। पीएलआई स्कीम के तहत केंद्र सरकार अगले पांच साल के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में देश में सामान निर्मित करने वाली कंपनियों और ईकाइयों को 1.46 लाख करोड़ रूपये का प्रोत्साहन देने जा रही है।

 

केंद्रीय कैबिनेट ने भारत-फिजी के बीच MoU को दी मंजूरी, अब इन क्षेत्रों में मिलेगा सहयोग

नई दिल्ली। केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को भारत-फिजी के बीच MoU को मंजूरी दे दी। यह समझौता कृषि व संबंधित सेक्टरों में सहयोग के लिए है। इस MoU पर हस्ताक्षर के बाद ही निर्धारित नियम प्रभावी हो जाएंगे और अगले 5 सालों के लिए यह अस्तित्व में रहेगा।

इस समझौता ज्ञापन के तहत, दोनों देशों की कार्यकारी एजेंसियों के माध्यम से एक संयुक्त कार्यकारी समूह (जेडब्ल्यूजी) का गठन किया जाएगा, जो अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रक्रियाओं को अंतिम रूप देगा तथा सहयोग-कार्यक्रमों की योजना बनाएगा और इनकी सिफारिश करेगा। जेडब्ल्यूजी प्रत्येक दो साल में बारी-बारी से भारत और फिजी में अपनी बैठक करेगा। बता दें कि यह समझौता ज्ञापन, हस्ताक्षर किए जाने की तारीख से प्रभावी होगा और 5 साल तक लागू रहेगा।

इन क्षेत्रों में मिलेगा सहयोग

इस समझौता ज्ञापन से अनुसंधान कर्मियों, विज्ञान विशेषज्ञों, विशेषज्ञों और तकनीकी प्रशिक्षुओं का आदान-प्रदान, प्रौद्योगिकी का संवर्धन और हस्तांतरण,कृषि विकास के लिए अवसंरचना का विकास, सेमिनार और कार्यशालाएं आयोजित करके अधिकारियों और किसानों के प्रशिक्षण के माध्यम से मानव संसाधन का विकास, दोनों देशों के निजी क्षेत्रों के बीच संयुक्त उद्यमों को बढ़ावा देना, कृषि वस्तुओं के विपणन और मूल्य संवर्धन/डाउनस्ट्रीम प्रसंस्करण में निवेश को बढ़ावा देना, कृषि के सभी क्षेत्रों में क्षमता विकास को बढ़ावा देना, बाजार तक पहुंच के माध्यम से कृषि उत्पादों के प्रत्यक्ष व्यापार को बढ़ावा देना।