Tag Archives: Moradabad

बुलंदशहर : युवक की गोली मारकर हत्या,  सड़क किनारे खाली पड़े प्लॉट में पड़ा मिला शव

बुलंदशहर। खुर्जा कोतवाली क्षेत्र में सुभाष मार्ग स्थित खाली पड़े प्लॉट में शुक्रवार सुबह युवक का गोली लगा शव मिलने से हड़कंप मच गया। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बता दें कि खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बुर्ज उस्मान निवासी दीपक (23)  पुत्र प्रमोद का पेट में गोली लगा शव शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे सुभाष मार्ग स्थित खाली प्लॉट में पड़ा मिला। जानकारी होने पर पुलिस और मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। काफी देर तक जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक के परिजनों ने उसके दोस्तों पर हत्या कर शव फेंकने का शक जताया है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

 

मुरादाबाद  : ड्रग विभाग की टीम ने मेडिकल स्टोर पर मारा छापा, लाखों रूपये की नशीली दवाइयां बरामद

मुरादाबाद। जिले के वासी नगर क्षेत्र में ड्रग विभाग की टीम ने शुक्रवार को एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर लाखों रुपये की नशीली दवाइयां बरामद की है। मेडिकल स्टोर को बिना लाइसेंस के अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था।

मामले को लेकर टीम इंचार्ज ने बताया कि ड्रग विभाग को सूचना मिली थी कि अवैध रूप से मेडिकल स्टोर संचालित किया जा रहा है जो नशीली दवाइयों के कारोबार में लिप्त है। जानकारी मिलने पर वासी नगर गली नंबर 2 में मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान नशीली दवाइयां बरामद की गई हैं। जांच में ये भी सामने आया है कि मेडिकल स्टोर बगैर किसी लाइसेंस के चलाया जा रहा था।

ड्रग विभाग की तरफ से छापेमारी की जानकारी मिलते ही मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया। वारसी नगर में चल रहे अवैध मेडिकल स्टोर से विभाग ने 6 दवाओं के नमूने लिए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा गया है। इसके साथ  ही मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ मुगलपुरा थाने में मुकदमा भी दर्ज  कराया गया है।

किसान आंदोलन : दिल्ली के लिए रवाना हुए मुरादाबाद के सैकड़ों किसान

मुरादाबाद। जिले के मूंढापांडे थाना क्षेत्र से अन्नदाता किसान यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ता किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए आज दिल्ली  रवाना हुए।
इस मौके पर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद रिजवान ने कहा कि 22 जनवरी को सरकार अगर इस काले कानून को वापस लेती है तो ठीक है नहीं तो हम लोग 26 जनवरी को सरकार के विरोध में झंडा फहराकर सरकार के विरोध में प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर सरकार इन तीनों किसी कानूनों को वापस नहीं लेती है आगे और भी बड़ी संख्या में किसान दिल्ली पहुंचकर ट्रैक्टर ट्रॉली निकाल विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार जब तक इस कानून को वापस नहीं लेगी किसानों का प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा।

रिपोर्ट- दानवीर सिंह