Tag Archives: Moradabad

मुरादाबाद : मोमबत्ती बनाने की  फैक्ट्री में लगी भीषण आग, हजारों का नुकसान  

मुरादाबाद। जिले के रामपुर रोड स्थित मोमबत्ती बनाने की एक फैक्ट्री में रविवार सुबह शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग की भयंकर लपटें देख लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने आनन-फानन में घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हादसे में हजारों का नुकसान होने की बात कही जा रही है।

रामपुर रोड पर अभिषेक इंपोर्ट एंड ट्रेडिंग कंपनी नाम से एक मोमबत्ती बनाने की फैक्ट्री है। रविवार को सुबह पौने नौ सूचना मिली कि फैक्ट्री में आग लग गई। सूचना मिलते ही बुद्ध विहार में रहने वाले फैक्ट्री स्वामी अभिषेक अग्रवाल मौके पर पहुंचे। इधर, सूचना मिलते ही दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का काम शुरू किया।

धुआं अधिक होने से आग बुझाने में दिक्कत आई। वहीं फैक्ट्री में मोमबत्ती का स्टोरेज से आग ने और विकराल रूप ले लिया। सीएफओ मुकेश कुमार ने बताया कि मोमबत्ती की फैक्ट्री में आग से काफी नुकसान हुआ, नुकसान का सही अनुमान जांच के बाद ही लग पाएगा। आग बुझाने में तीन घंटे से अधिक का वक्त लग गया। फैक्ट्री बंद थी इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई।

मुरादाबाद : खेलते समय गायब हुए बच्चे का दो दिन बाद मिला शव

मुरादाबाद। जिले के बिलारी थाना क्षेत्र के ग्राम सिहाली में दो दिन पूर्व खेलते समय गायब हुए बच्चे का शव मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया। शव गांव के ही एक जंगल के किनारे पड़ा था। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार बिलारी थाना क्षेत्र के ग्राम सिहाली में दो दिन पूर्व घर के बाहर खेल रहा बच्चा अचानक गायब हो गया था। कापी तलाश करने पर भी बच्चे का कहीं कोई सुराग नहीं लग सका था। परिजनों ने बच्चे बिलारी कोतवाली में बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन इसी बीच आज गांव स्थित जंगल के किनारे बच्चे का शव पड़ा मिला।

शव मिलने की जानकारी पुलिस को मिली तो आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी देहात फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में मुरादाबाद पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत  

मुरादाबाद। जिले के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के टोल प्लॉजा पर किसान लगातार कृषि अध्यादेश के विरोध में धरने पर बैठे हैं। जिसके चलते पुलिस-प्रशासन किसानों पर प्रशासन कार्रवाई कर रहा है। किसानों पर पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई की भनक लगते ही भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत बुधवार को दिल्ली से मुरादाबाद पहुंचे हैं। राकेश टिकैत  मुंडापांडे टोल पर पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारियों के आने का इंतजार कर रहे हैं।

मूंढापांडे टोल प्लाजा पर राकेश टिकैत के पहुंचते ही किसानों ने उनका जोरदार स्वागत किया। किसानों ने भारतीय राकेश टिकैत के समर्थन में नारेबाजी करते हुए टोल प्लाजा को फ्री करा दिया।  राकेश टिकैत से जब पूछा गया कि वो किसलिए मुरादाबाद पहुंचे हैं तो उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी किसान प्रदर्शन कर रहे हैं  तो पुलिस किसानों को परेशान कर रही है।  जिला प्रशासन ने किसानों के खिलाफ मुदकमा पंजीकृत किया है। इसलिए हम यहां पर आए हैं।

राकेश टिकैत ने कहा कि हम चाहते हैं कि किसानो की गिरफ्तारी हो प्रशासन गिरफ्तारी। यह लोग जिस जगह पर प्रोटेस्ट कर रहे हैं,पुलिस इन्हें परेशान कर रही है, धूप में किसानों को बैठा रखा है, ना तो यहाँ पर पीने के लिए पानी है, ना ही लाइट है, ना ही कोई व्यवस्था, जिससे किसान बेहद परेशान हैं। उन्होंने कहा कि  लगातार यहां पर किसान 8 दिन से आंदोलन कर रहे हैं। किसानों का यह मांगे न पूरी होने तक जारी रहेगा।

चक्रवाती तूफान ‘यास’ का असर, मुरादाबाद में तीन मंजिला मकान जमींदोज

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सुबह आए तूफान और बारिश के बाद शहर के कई इलाकों की विद्युत आपूर्ति बाधित होने के साथ ही थाना मझोला क्षेत्र में एक तीन मंजिला मकान जमींदोज हो गया। गिरने वाले मकान के बराबर में ही बना हुआ दूसरा मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि तेज हवाओं के कारण गिरे दोनों ही मकानों में कोई रहने वाला नही था। दोनों ही मकानों में ताला लगा हुआ था, वहीं कई इलाकों में पेड़ गिरने से यातायात भी रुक गया है। वन विभाग और नगर निगम अभियान चलाकर बंद हुये रास्तों को जेसीबी मशीन खाली करा रहा है।
बता दें कि मुरादाबाद में मंगलवार तड़के आये तूफान व तेज़ बारिश से थाना मझौला क्षेत्र के काशीराम नगर कॉलोनी के पास अर्धनिर्मित तीन मंजिला मकान गिर गया।  गिरने वाले मकान के मलबा पास में ही बने दो मंज़िला मकान को भी अपने साथ लेकर गिर गया।  हादसे के वक़्त दोनों ही मकान में कोई भी मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं तेज़ हवाओ और बारिश से कई ईलाक़ों में बिजली के खंभे और पेड़ गिरने से भी कई ईलाक़ों के रास्ते बंद हो गये। नगर निगम और वन विभाग की टीम जेसीबी मशीन की मदद से सड़कों को साफ़ कर यातायात सुचारू बनाने में जुटी है।

मुरादाबाद : पीतल फैक्ट्रियों को ऑक्सीजन गैस मिलने के बाद खाली बैठे कामगरों के चेहरे पर आई मुस्कान

मुरादाबाद। 32 दिन बाद मुरादाबाद की पीतल फैक्ट्रियों को ऑक्सीजन गैस मिलने के बाद खाली बैठे कामगारों के चेहरे पर खुशी छा गई है। 1 महीने से ज्यादा समय से खाली बैठे पीतल मज़दूर आप काम मिलने से खुश नजर आ रहे हैं।  उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में पीतल नगरी के नाम से मशहूर मुरादाबाद में भी कोरोना पॉज़िटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ गई थी, जिसके बाद मुरादाबाद के सभी कोविड-19 व नॉन कोविड असप्तालों के सभी बेड फुल हो गए थे। कोरोना पॉज़िटिव मरीजों की जान बचाने के लिए जरूरी ऑक्सीजन गैस की मांग बढ़ने के बाद मुरादाबाद ज़िला प्रशासन ने ऑक्ससीजन गैस की सप्लाई का नियंत्रण अपने हाथ मे ले लिया था, जिसके बाद पीतल फैक्टियों को ऑक्सीजन गैस न मिलने से काम लगभग बंद हो गया था, अब गैस मिलने से काम पटरी पर लौटने लगा है।

बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर में मुरादाबाद में भी कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की रिकॉर्ड संख्या मिलने के बाद असप्तालों में ऑक्सीजन गैस की मांग बढ़ गई थी।  मांग बढ़ने के बाद मुरादाबाद ज़िला प्रशासन ने ऑक्सीजन गैस के वितरण को अपने नियंत्रण में ले लिया था। ऑक्सीजन गैस न मिलने से पूरी दुनिया में हर साल 8 हज़ार करोड़ रुपये का सजावटी सामान का निर्यात करने वाला पीतल नगरी का कारोबार ऑक्सीजन गैस न होने के कारण से ठप हो गया था।  मुरादाबाद में पीतल के साथ ही अन्य धातु के बने उत्पाद को बनाने में ऑक्सीजन गैस को एलपीजी या अन्य गैस के साथ मिलाकर वेल्डिंग का कार्य किया जाता है, ऑक्सीजन गैस न होने के कारण से सजावटी उत्पाद बनाने के कार्य बंद हो गए थे। ऑक्सीजन गैस न मिलने से इस कारोबार से जुड़े कामगार भी खाली हो गए थे।  अब जैसे-जैसे मुख्यमंत्री का ट्रेस, टेस्ट, ट्रीट का फार्मूला पूरे प्रदेश के साथ ही मुरादाबाद में भी अमल में लाया गया, ट्रिपल T फॉर्मूला अपनाने के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम होती गई और ऑक्सीजन गैस की मांग भी अब ना के बराबर रह गई है। जिसके बाद मुरादाबाद के जिला प्रशासन ने पीतल उद्योग के साथ ही छोटे कारखानेदारों को 30% ऑक्सीजन गैस प्रतिदिन देने का आदेश जारी किया है।  इसके बाद आज मुरादाबाद में पीतल कारखानों में ऑक्सीजन गैस मिलने के बाद 32 दिन बाद काम शुरू हुआ है। गैस मिलने के बाद काम कर रहे कामगारों के चेहरे पर खुशी आ गई है और उन्हें उम्मीद है कि जल्दी ही कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या जीरो हो जाएगी और उन्हें पहले की तरह ऑक्सीजन गैस मिलने लगेगी।

पहले वह हफ्ते में 8 दिन काम करते थे लेकिन अब 30% ऑक्सीजन गैस मिलने से वह हफ्ते में 3 दिन ही काम कर पाएंगे, लेकिन खाली होने से यह बेहतर है। वहीं, पीतल कारखाने के मांलिक का कहना है उनके पास ऑक्सीजन गैस के काफी सिलेंडर थे लेकिन उन्होंने वह सभी सिलेंडर जिला प्रशासन को सौंप दिए थे ताकि उन सिलेंडर की गैस से किसी की जान बच जाए अब ऑक्सीजन की मांग कम हो गई है तो अब उन्हें सिलेंडर 30% गैस के साथ मिलने लगे हैं।

 

मुरादाबाद : कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने टोल प्लाजा पर जाम लगाकर किया प्रदर्शन

मुरादाबाद। कृषि कानूनों के विरोध में मुरादाबाद-रामपुर हाइवे स्थित टोल प्लाजा पर भाकियू से जुड़े किसानों ने प्रदर्शन जारी है। पिछले दो घंटे से किसान हाइवे पर बैठे हुए हैं और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं, सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है। किसानों ने टोल प्लाजा पर किसान यूनियन के बैनर लगा दिए हैं। किसानों का कहना है कि कृषि कानूनों का विरोध करते हुए उन्हें कल छह महीने हो गए हैं, जिसे उन्होंने काला दिवस के रूप में मनाया है।

दअरसल, किसान पिछले छह महीने से कृषि कानून का विरोध करते आ रहे हैं। जिसे लेकर दिल्ली बॉर्डर पर भी लगातार धरना चल रहा है। इस विरोध को कल छह महीने पूरा होने पर कई प्रदेशों में इसे काला दिवस के रूप में मनाया था।  जगह-जगह किसानों ने काले झंडे लहरा कर अपना विरोध दर्ज कराया तो कई जगह पर नए कृषि कानूनों के पुतले भी जलाए गए। इसी कड़ी में बृहस्पतिवार सुबह नौ बजे मुरादाबाद-लखनऊ हाइवे स्थित टोल प्लाजा पर भारतीय किसान यूनियन से जुड़े किसानों ने अपना धरना शुरू करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

इन किसानों ने बैनर टोल प्लाजा के बीच लगाकर एक साइड से हाइवे जाम कर दिया। इसकी सूचना पर भारी पुलिस फोर्स के साथ अधिकारी मौके पर पहुंच गए, और धरने पर बैठे किसानों से टोल प्लाजा खाली करने के लिए कहा।

पत्रकारों की पिटाई का मामला : अखिलेश यादव समेत 21 सपा कार्यकर्ताओं पर FIR

लखनऊ। मुरादाबाद के पाकबाड़ा थाने में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत 21 सपाइयों के खिलाफ बंधक बनाकर मारपीट करने का केस दर्ज कराया गया है। आरोप है कि गुरुवार को हुई प्रेसवार्ता में उनके उकसाने पर ही सुरक्षाकर्मियों और सपा कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों के साथ मारपीट की।

वहीं, मामले में अखिलेश यादव ने इसे भाजपा की हताशा बताते हुए अपने आधाकारिक ट्वीटर हैंडल पर लिखा- ” उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने मेरे खिलाफ जो FIR  दर्ज कराई है। जनहित में उसकी प्रति प्रदेश के हर नागरिक के सूचनार्थ यहां प्रकाशित कर रहे हैं। अगर आवश्यकता पड़ी तो राजधानी लखनऊ में होर्डिंग भी लगवा देंगे। ये एफआइआर हारती हुई भाजपा की हताशा का प्रतीक है।”

मुरादाबाद : घर के पास मिला लापता मासूम का शव, हड़कंप

मुरादाबाद। कोतवाली ठाकुरद्वारा क्षेत्र में बुधवार को तीन वर्षीय मासूम का शव मिलने से लोगों में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

बता दें कि ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के गांव शरीफ नगर के रहने वाले संजीव कश्यप का 3  साल का बेटा मंगलवार शाम घर के बाहर खेल रहा था। तभी वह अचानक लापता हो गया। परिजनों के काफी तलाशने के बाद भी मासूम का कहीं भी कुछ पता नहीं चल सका।

मासूम के न मिलने पर परेशान परिजनों ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बच्चे की तलाश शुरू कर की तो बच्चे का शव उसके घर के पास ही पड़ा मिला। बच्चे का शव मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी गांव पहुंचकर अधीनस्थों को जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए।

रिपोर्ट- दानवीर सिंह

मुरादाबाद :  कुंदरकी स्वास्थ्य केंद्र पर सुविधाओं का आभाव, मोबाइल की टॉर्च जलाकर लगाया जा रहा टीका, वीडियो वायरल

मुरादाबाद। जिले के कुंदरकी स्वास्थ्य केंद्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में मोबाइल की टॉर्च जलाकार स्वास्थ्य कर्मी कोरोना का टीका लगाते हुए दिख रहे हैं।

मामले को लेकर केंद्र प्रभारी डॉ. राज्यपाल ने बताया कि लाइट जाने के कारण जनरेटर चालू करने में थोड़ा टाइम लगा, जिस कारण अंधेरे में कोरोना वायरस के टीके लगाने पड़े। अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही का यह वीडियो लोगों में चर्चा का विषय बना है।