Tag Archives: Muradabaad

यूपी पंचायत चुनाव को लेकर ग्राम पंचायतों में मची उथल-पुथल, आर्या न्यूज के कैमरे पर झलका ग्रामीणों का आक्रोश

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर मुरादाबाद जिले की ग्राम पंचायतों में अलग-अलग नजारे देखने को मिल रहे हैं। ताजा मामला मुरादाबाद के कुंदरकी ब्लॉक से महज 5 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत चिड़ियाढ़ेर व कुत्तेपुर का है।

दरअसल, आर्या न्यूज की टीम गांव में पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीणों की राय जानने पहुंची तो गांव में लगे गंदगी के अंबार, पानी से भरे रास्ते और टूटी हुए शौचालय देखने को मिले। ग्रामीणों का गुस्सा कैसरे के सामने साफ झलका। ग्रामीण अपने ग्राम प्रधान से काफी नाराज नजर आए। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रधान पर भ्रष्ट्राचार का आरोप लगाया और कहा कि ग्राम प्रधान ने अपना महल बनाकर खड़ा कर लिया, जबकि गांव में कोई विकास कार्य नहीं किया।

वहीं, जब आर्या न्यूज की टीम ग्रामीणों द्वारा लगाए आरोपों की पुष्टि के लिए प्रधान के पास पहुंची तो प्रधान अपने घर से लापता मिले। फिलहाल ग्रामीण जनता ने आने वाले चुनाव को लेकर सही प्रत्याशी चुनने का फैसला किया और विकास कार्य कराने वाले व्यक्ति को मैदान में लाकर अपना मुखिया बनाना चाहती है।

मुरादाबाद सरकारी विद्यालयः अध्यापक उड़ा रहे हैं सरकार के आदेशों की जमकर धज्जियां

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार 1 मार्च से स्कूल में बच्चों को बुलाने का निर्देश दिया गया था और साथ ही ये भी कहा गया था कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए सभी बच्चों को 1 मीटर की दूरी पर बैठाया जाये, साथ ही मुंह पर मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्थाएं होनी चाहिए। लेकिन मुरादाबाद में सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ाने का मामला सामने आया है।

दरअसल, मुरादाबाद के बिलारी तहसील के गांव पालनपुर विद्यालय में सरकार के आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। अध्यापकों द्वारा 2.25 पर ही ताला लगाकर घर जाते हुए नजर आये। उसी गांव में कुछ मीडियाकर्मी रामकथा कवरेज के लिए जा रहे थे तो उन्हें स्कूल में एक अध्यापक ताला लगाते हुए नजर आए। मीडिया कर्मी को देख अध्यापक वापस आए और जब उनसे पूछा गया तो उन्हीं में से एक अध्यापक अभद्रता करने पर उतारू हो गया और कहने लगा कि आप कौन होते हो हमसे पूछने वाले?

फिलहाल, पहले कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां अध्यापकों की मनमानी देखने को मिली है। समय से पूर्व स्कूल बंद करके आराम करने के मामले पर जब ज्यादा जोर दिया गया तो अपनी गलती मानते हुए माफी मांगने लगे।

महंगाई को लेकर सपा विधायक का अनोखा प्रदर्शन, बैलगाड़ी पर सवार होकर LPG सिलेंडर और उपले रखकर किया विरोध

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में बढ़ती महंगाई को लेकर एक अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला। बिलारी में समाजवादी पार्टी के विधायक मोहम्मद फहीम ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैलगाड़ी में सवार होकर एलपीजी सिलेंडर और उपले रखकर विरोध प्रदर्शन किया।

उन्होंने केंद्र सरकार से मांग कि या तो गैस पर बढ़ाए गए दाम वापल ले या पिर गरीबों को उज्जवला योजना के तहत दिए गए गैस सिलेंडर वापस ले। सपा विधायक केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए।

गौरतलब है कि यूपी विधानसभा के चुनाव नजदीक हैं और चुनाव को देखते हुए पार्टियां धीरे-धीरे सरकार को घेरने की लगातार कोशिश कर रही हैं।

मुरादाबाद : तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, दो की मौत

उत्तर प्रदेश। मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र और भोजपुर की सीमा पर चट्टा पुल के पास देर रात तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार में सवार दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि चालक समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां हालत नाजुक होने पर तीन को हायर सेंटर रेफर किया गया। सभी लोग रिश्तेदार के दफन कार्यक्रम में भाग लेकर लौट रहे थे सूचना से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

मैनाठेर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के इरफान अहमद राजमिस्त्री हैं। मंगलवार को भोजपुर के नाहटौरा गांव में उनकी रिश्तेदारी में किसी की मौत हो गई। वे अपनी पत्नी बिलकिस जहां भाई उस्मान उसकी पत्नी छोटी के साथ बोलेरो से वहां गए थे मंगलवार देर रात सभी लोग वापस लौट रहे थे।

कार को चालक समीर चला रहा था। रात पौने बारह बजे भोजपुर थाना क्षेत्र और सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के बॉर्डर स्थित चट्टा पुल के पास जैसे ही उनकी गाड़ी पहुंची चालक नियंत्रण खो बैठा और कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई।

चीख-पुकार सुनकर सिविल लाइंस और भोजपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची घायलों को जिला अस्पताल में भिजवाया जहां डॉक्टरों ने बिल्किस जहां और छोटी को मृत घोषित कर दिया सूचना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।

मुरादाबाद: बस और ट्रक में जोरदार टक्कर, 10 की मौत, 25 से ज्यादा घायल

पीतलनगरी मुरादाबाद में शनिवार की सुबह बेहद दुखभरी रही। यहां पर आगरा हाईवे पर करीब साढ़े आठ बजे मिनी बस व ट्रक की टक्कर में दस लोगों की मौत हो गई। हादसा मुरादाबाद आगरा हाईवे पर नानपुर गांव के सामने हुआ। इस बड़े हादसे में 25 लोग घायल हैं, जिनमें से दस की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।

निजी बस बिलारी से मुरादाबाद आ रही थी। यहां पर घने कोहरे के कारण वाहन चालक सामने से आ रहे वाहन को नहीं देख सके। डीएम राकेश सिंह के साथ एसएसपी प्रभाकर चौधरी मौके पर हैं। जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल जाकर भी घायलों का हाल लिया है। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। इसमें से दस की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। मोर्चरी और जिला अस्पताल पर शव की शिनाख्त में पुलिस जुटी है। मृतकों में से अधिकांश बिलारी थाना क्षेत्र के लोग बताए जा रहे हैं।

हादसे में 25 से ज्‍यादा लोग घायल हुए हैं। इनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। ऐसे में हादसे में जान गंवाने वालों की संख्‍या और बढ़ भी सकती है। हादसा कैसे और क‍िन हालात में हुआ पुलिस इसकी जांच कर रही है। प्राथम‍िक जांच में यह बात सामने आ रही क‍ि कोहरे और ओवरटेक करने की वजह से ही यह हादसा हुआ। वहीं दूसरी ओर हादसे के बाद राहगीर और आसपास के लोगों ने खुलकर मदद की। इससे पुलिस और प्रशासन का काम आसान हो गया।