Tag Archives: murder

रामपुर : सौ रूपये के लेनदेन में युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार   

रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर में 100 रुपये के लेनदेन के विवाद में एक शख्स की हत्या कर दी गई। वारदात के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

बता दें कि थाना अजीम नगर क्षेत्र के डोकपूरी टांडा गांव में भूरा का चाय का होटल था। भूरा का गांव के ही दानिश पर चाय के 500  रूपये बकाया थे। बकाया पैसे मांगने पर उसने दानिश ने भूरा के 500 रूपये दे दिए। उसके बाद दानिश ने फेसबुक पर कमेंट किया कि भूरा ने उससे 100 रूपये ज़्यादा ले लिए। इस बात को लेकर भूरा और दानिश के बीच विवाद हो गया। दानिश आज यानी सोमवार को कुछ सामान लेने के लिए बाइक से बाजार जा रहा था। तभी भूरा ने  उसे रास्ते में घेर लिया और डंडों से बुरी तरह पीट दिया, जिससे दानिश घायल हो गया। घटना को देख आसपास मौजूद लोग आनन-फानन में दानिश को अस्पताल ले जा रहे थे तभी रास्ते में दानिश ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी भूरा को गिरफ्तार कर लिया।

अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि थाना अजीम नगर में डोकपुरी टांडा गांव है, जहां पर 100  रूपये के लेनदेन में भूरा नामक युवक ने दानिश को डंडे से पीट दिया, जिससे  इलाज के दौरान दानिश की मौत हो गई। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी दुकानदार भूरा को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

 

बुलंदशहर : युवक की गोली मारकर हत्या,  सड़क किनारे खाली पड़े प्लॉट में पड़ा मिला शव

बुलंदशहर। खुर्जा कोतवाली क्षेत्र में सुभाष मार्ग स्थित खाली पड़े प्लॉट में शुक्रवार सुबह युवक का गोली लगा शव मिलने से हड़कंप मच गया। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बता दें कि खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बुर्ज उस्मान निवासी दीपक (23)  पुत्र प्रमोद का पेट में गोली लगा शव शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे सुभाष मार्ग स्थित खाली प्लॉट में पड़ा मिला। जानकारी होने पर पुलिस और मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। काफी देर तक जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक के परिजनों ने उसके दोस्तों पर हत्या कर शव फेंकने का शक जताया है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

 

गोरखपुर : मेडिकल स्टोर संचालक की गोली मारकर हत्या

गोरखपुर। खोराबार इलाके के भैंसहां बल्ली चौराहे पर मंगलवार रात बाइक सवार बदमाशों ने मेडिकल स्टोर संचालक  राम आसरे मौर्य (48) को गोली मार दा। रात साढ़े आठ बजे वह दुकान बंद कर घर जा रहे थे। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे परिजन पुलिस की मदद से रामआसरे को अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार रामपुर कोइराना टोला के रहने वाले राम आसरे मौर्या की खोराबार के भैंसहा गांव स्थित बल्ली चौराहे पर मेडिकल स्टोर दुकान है। मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे वह दुकान बंद करके बाइक से घर लौट रहे थे। तभी मेडिकल स्टोर से कुछ ही दूर जाने पर बाइक सावर अज्ञात बदमाशों ने उनको गोली मार दी। गोला लगने से वह बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े।

राहगीरों के शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस के घटना की सूचना दी। मामले की जानकारी मिलते ही डीआईजी और एसएसपी जोगेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। खोराबार, झंगहा और स्वॉट टीम को घटना का पर्दाफांश करने की जिम्मेदारी गई है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर बदमाशों की तलाश कर रही है।

रिपोर्ट-सचिन यादव

 

दामाद ने सास-ससुर की गला रेतकर की हत्‍या, फरार

बिजनौर। घरेलू विवाद में दामाद ने अपने सास-ससुर की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। दामाद ने घर में मौजूद एक और व्यक्ति पर भी जानलेवा हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपी की तलाश में जुट गई है।

बिजनौर के स्योहारा थाना नगर से सटे चक महमूद सानी निवासी अब्दुल मलिक व उनकी पत्नी वकीला की उनके ही दामाद ने हत्या कर दी। आरोपी दामाद धारदार हथियार से दोनों का गला काटकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि आरोपी रिजवान जो कि मुजफ्फरनगर का रहने वाला है उसने अपने साढ़ू पर भी जानलेवा हमला किया है। जिससे उसको गंभीर चोटे आई हैं। गंभीर हालत में उसे बिजनौर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी है। एसपी डॉ.धर्मवीर सिंह ने बताया कि आरोपी रिजवान को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम जुट गई है।

 

गोरखपुर : भट्ठा मालिक जय नारायण साह के हत्यारे गिरफ्तार, अवैध हथियार और बोलेरो बरामद  

गोरखपुर। जिले के गगहा थाना क्षेत्र के डेमुसा गांव के पास सोमवार देर शाम हुई भट्ठा मालिक जय नारायण साह की हत्या मामले का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने एक महिला समेत 6 आरोपियों के गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से अवैध हथियार, कारतूस और एक बोलेरो बरामद हुई है।

पुलिस के अनुसार पैसों लेनदेन को लेकर आरोपियों ने योजना बनाकर भट्ठा मालिक जय नारायण साह उर्फ गुड्डू सेठ को गोली मारकर हत्या कर दी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अच्छेलाल यादव निवासी ग्राम बौठा थाना गगहा, अखिलेश यादव निवासी ग्राम पांडेपार, सरदेंदु गुप्ता उर्फ गुड्डू निवासी ग्राम पांडेपार, कुशल कुमार यादव उर्फ दुर्गेश निवासी ग्राम  बौठा, अजय कुमार यादव निवासी ग्राम बौठा , मनोरमा देवी निवासी बलुआ बुजुर्ग के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार अच्छेलाल शातिक किस्म का अंतर्जनपदीय हत्यारा है।

बता दें कि गगहा इलाके के मेंहदिया निवासी जय नारायण शाह उर्फ गुड्डू सेठ का गोला थाना क्षेत्र के कोपवा गांव में ईंट भट्ठा है। रोज की तरह सोमवार की शाम को बाइक से वह घर लौट रहे थे। ईंट भट्ठे से करीब दो से ढाई किलोमीटर आगे डेमुसा गांव के पास वह सड़क के किनारे गिरे हुए मिले थे। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उन्हें गगहा के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में ले गए थे, जहां से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो हो गई थी। उनके गले पर गोली लगने के निशान थे।

बागपत : बाइक सवार बदमाशों ने युवक को गोलियों से भूना, मौके पर ही मौत

बागपत। बड़ौत में बिनौली फाटक के पास मंगलवार को बाइक सवार बदमाशों ने सरेआम गोली मारसकर युवक की हत्या कर दी। पेट में तीन गोलियां लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए।  सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कबजे मं लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक दाहा गांव का रहने वाला राशिद बाइक पर किसी काम से बड़ौत शहर आया था। तभी बाइक पर तीन युवक आए, जिसमें से एक युवक बाइक पर खड़ा रहा जबकि दो युवकों ने राशिद को एक के बाद एक तीन गोलियां मारीं, जो उसके पेट में लगी। गोलियां लगने राशिद की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे को देख घटना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई।

बदांयू गैंगरेप मामलाः 50 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार, गैंगरेप से था सीधा कनेक्शन

उत्तर प्रदेश के बदायूं में गैंगरेप के बाद हत्या के मामले को अंजाम दिया गया था। इस मामले पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने  मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दें, आरोपी की तलाश पुलिस को बहुत दिनों से थी, जिसके बारे में जानकारी दिए जाने वाले को 50 हजार रुपए का इनाम दिए जाने की घोषणा की गई थी। आरोपी मेवाली गांव में एक महिला के घर में छिप कर रह रहा था।

सूत्रों के मुताबिक 45 वर्षीय महिला के साथ घिनौनी वारदात को अंजाम देने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। इस मामले में शक के आधार पर पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया था। मगर जो मुख्य आरोपी था वह मौके से फरार हो गया था। पुलिस इस आरोपी को तलाश रही थी, जिसके कारण पुलिस द्वारा पूरे उघैती इलाके की नाकाबंदी की गई थी, और उच्छी तरह से सभी घरों की तलाशी ली जा रही थी।

बृहस्पतिवार की रात करीब 10 बजे सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली थी कि आरोपी मेवली गांव में एक महिला के घर छिपा हुआ है। जब गांव वाले उस महिला के घर पूछताछ करने पहुंचे तो महिला ने साफ इनकार कर दिया था। लोगों को तभी महिला पर शक हुआ और उन्होंने फौरन पुलिस को सूचित किया।

जानकारी मिलने पर बिना समय गवाए पुलिस और एडीजी की स्पेशल टीम महिला के घर पहुंच गई। पुलिस के पहुंचने पर लोग महिला के घर में घुस गए। भीड़ को देखकर आरोपी के होश उड़ गए और उसने भागने की कोशिश की मगर उसकी यह कोशिश नाकाम रही और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।