Tag Archives: Navneet kaur Rana

अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने लिखी पीएम मोदी और गृहमंत्री को चिट्ठी, महाराष्ट्र में मचा हड़कंप

नई दिल्ली। अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। बता दें कि उन्होंने आरोप लगाया है कि सदन में सचिन वझे का मामला उठाने पर शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने उन्हें जेल में डालने की धमकी दी है। आरोप के अनुसार सावंत ने यह धमकी संसद में दी है। इसे लेकर नवनीत राणा ने मंगलवार को कहा कि वह सावंत से पूछना चाहती हैं कि किस आधार पर उन्हें जेल भेजा जाएगा?

समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार जब नवनीत राणा से पूछा गया कि सावंत की धमकी को लेकर वह क्या करेंगी? इसके जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘मैंने पहले ही स्पीकर और संसदीय मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी के सामने इस मुद्दे को उठाया है। अगर मुझे सदन पर समय मिलता है, तो मैं अरविंद सावंत से पूछूंगी कि वह किस आधार पर मुझे जेल भेजेंगे।’

क्या महिलाओं को शिवसेना से बॉडी लैंग्वेज की क्लास लेनी पड़ेगी?

नवनीत राणा ने आगे कहा, ‘मैंने उन्हें यह कहते हुए सुना है कि जब मैं उद्धव ठाकरे के बारे में बात कर कर रही थी तो मेरी बॉडी लैंग्वेज सही नहीं थी। क्या उद्धव ठाकरे के बारे में बात करने से पहले महिलाओं को शिवसेना से बॉडी लैंग्वेज की क्लास लेनी पड़ेगी? क्या मुझे उद्धव ठाकरे के खिलाफ बोलने के आधार पर जेल भेजा जाएगा?’

पुलिस में शिकायत दर्ज कराने जा रही हूं- नवनीत राणा

नवनीत राणा ने आगे कहा कि मुझे कई लोगों ने फोन पर कई बार धमकी दी है। उन्हें एसिड अटैक की भी धमकी मिली है। यदि शिवसेना इस तरह से एक निर्वाचित सांसद से पेश आ सकती है, तो वह कल्पना की जा सकती है कि वे आम महिला के साथ कैसा व्यवहार करेंगे। मैं आज पुलिस में शिकायत दर्ज कराने जा रही हूं।’

सख्त पुलिस कार्रवाई हो

राणा ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को लिखे अपने पत्र में आरोप लगाया कि सावंत ने उन्हें धमकी देते हुए कहा था कि ‘तू महाराष्ट्र में कैसे घूमती है मैं देखता हूं और तेरे को भी जेल में डालेंगे।’ उन्होंने कहा कि अरविंद सावंत ने उनके खिलाफ जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है वह उनका और पूरे देश की महिलाओं का अपमान है। वह उनके खिलाफ सख्त पुलिस कार्रवाई चाहती हैं।

पढ़िए; कैसे एक पत्र ने मचा दिया महाराष्ट्र में सियासी संग्राम?

नई दिल्ली। मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर लगाए गए आरोपों के कारण महाराष्ट्र की उद्धव सरकार संसद से लेकर सड़क तक घिरी हुई है। सोमवार को इसे लेकर संसद के दोनों सदनों में जमकर बवाल हुआ। अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा की एक चिट्ठी ने अब इस मामले में नया मोड़ ला दिया है। उन्होंने यह चिट्ठी लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को लिखी है। इसमें उन्होंने आरोप लगया है कि लोकसभा में सचिन वझे का मामला उठाने पर शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने उन्हें धमकी दी है। उन्होंने कहा है कि अगर एक महिला संसद में सुरक्षित नहीं है, तो वह महाराष्ट्र में कैसे सुरक्षित रह सकती है।

उन्होंने यह भी दावा किया कि इससे पहले भी उन्हें कई बार फोन पर धमकी दी गई है और उन पर एसिड अटैक कराने की भी बात कही गई है। हालांकि, शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने आरोपों को झूठा बताया है। सावंत ने समाचार एजेंसी एएनआइ से कहा है कि उन्होंने राणा को धमकी नहीं दी। यह एक बड़ा झूठ है। मैं उन्हें क्यों धमकी दूंगा? यदि उस समय उनके पास लोग मौजूद थे, तो वे बता सकते हैं कि क्या मैंने उन्हें धमकी दी थी? उनकी बात करने का तरीका और बॉडी लैंग्वेज सही नहीं थी। सावंत ने कहा कि शिवसैनिक महिलाओं को धमकी नहीं देते।

तू महाराष्ट्र में कैसे घूमती है मैं देखता हूं और तेरे को भी जेल में डालेंगे

इस बीच भाजपा सांसद रमा देवी ने कहा कि नवनीत राणा ने इस मुद्दे पर उनसे बात की है। अरविंद सावंत के सांसद होने के नाते ऐसी बात नहीं करनी चाहिए थी। वो स्पीकर से इसे गंभीरता से लेने के लिए कहेंगी। राणा ने ओम बिड़ला को लिखे अपने पत्र में आरोप लगाया कि सावंत ने उन्हें धमकी देते हुए कहा कि ‘तू महाराष्ट्र में कैसे घूमती है मैं देखता हूं और तेरे को भी जेल में डालेंगे।’ राणा ने कहा कि अरविंद सावंत ने मेरे खिलाफ जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है वह मेरे और पूरे देश की महिलाओं का अपमान है। मैं चाहती हूं कि उनके खिलाफ सख्त पुलिस कार्रवाई हो। उन्होंने सोमवार को एएनआइ से बात करते हुए कहा कि मैंने ओम बिरला को एक पत्र लिखा है। मैं इसकी शिकायत पुलिस से भी करूंगी … मैं किसी की धमकी से रुकने वाली नहीं हूं। मैं तब तक लड़ूंगी जब तक मैं जीवित हूं। राणा ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें पहले भी सावंत से धमकी मिली थी। उन्होंने कहा कि यह सोचने की जरूरत है कि अगर कोई महिला संसद के अंदर सुरक्षित नहीं है तो वह महाराष्ट्र में कैसे सुरक्षित होगी। शिवसेना गुंडागर्दी विचारधारा वाली पार्टी है।

जानें कौन हैं नवनीत कौर राणा? जिनकी एक चिट्ठी से महाराष्ट्र में मच गया महा सियासी संग्राम!

नई दिल्ली। मुंबई में बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के घर के बाहर संदिग्‍ध कार में विस्‍फोटक मिलने के बाद से ये मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है और महाराष्‍ट्र सरकार के गले की फांस बनता जा रहा है। इसे लेकर अमरावती की सांसद नवनीत कौर राणा ने शिवसेना सांसद अरविंद सावंत पर धमकी देने का आरोप लगाया है।

गौरतलब है कि सांसद नवनीत राणा संसद पर सचिन वाझे केस को उठाया था। जिसके बाद अरविंद सावंत ने उन्‍हें धमकी दी, हालांकि अरविंद सावंत ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए इससे इंकार किया है। बता दें कि सांसद नवनीत पहले भी शिवसेना पर आरोप लगाती रही हैं कि जब-जब वे शिवसेना के खिलाफ कुछ बोलती हैं उन्‍हें धमकी भरे पत्र मिलते हैं। नवनीत राणा का कहना है कि अगर एक महिला संसद में सुरक्षित नहीं है, तो वह महाराष्ट्र में कैसे सुरक्षित रह सकती है।

जानें कौन हैं नवनीत कौर राणा?

नवनीत राणा ने शादी के बाद साल 2014 में  लोकसभा चुनाव में एनसीपी के टिकट पर अमरावती सीट से चुनाव लड़ा लेकिन उन्‍हें पराजय का मुंह देखना पड़ा। सांसद नवनीत कौर राणा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में निर्दलीय लड़कर जीत हासिल की थी। जिसके बाद कांग्रेस और एनसीपी ने उन्‍हें अपना समर्थन दिया था। इससे पहले नवनीत राणा एक मॉडल थी और पंजाबी और दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम कर चुकी हैं। 2011 में  वह विधायक रवि राणा संग विवाह बंधन में बंध गई और इसके कुछ समय बाद ही राजनीति में आ गई।

चर्चा में रही शादी

नवनीत और रवि राणा की पहली मुलाकात बाबा रामदेव के आश्रम में हुई थी। उसके बाद दोनों ने 2 फरवरी 2011 को एक सामूहिक विवाह समारोह में शादी कर ली थी। इस विवाह समारोह में कुल 3162 जोड़े विवाह बंधन में बंधे थे। उस समय रवि राणा विधायक थे और इस वजह से दोनों की शादी काफी चर्चा में रही थी।  महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, सुब्रत रॉय, बाबा रामदेव और विवेक ओबेरॉय भी इस शादी समारोह में शामिल हुए थे।

पांच भाषाएं जानती हैं नवनीत राणा

मुंबई में  3 जनवरी 1986 को जन्‍मी नवनीत कौर राणा पांच भाषाएं जानती हैं। वे मराठी, पंजाबी, तेलुगू, हिंदी और इंग्लिश बोल सकती हैं। 12वीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ मॉडलिंग करने लगी थीं।  मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाली नवनीत ने कई म्‍यूजिक एलबम में काम करने के बाद  फिल्मों की तरफ रुख किया और कन्नड़ फिल्म ‘दर्शन’ से करयिर को नया मोड़ दिया। इसके बाद उन्‍होंने तेलुगू फिल्‍मों के अलावा कन्‍नड़, मलयालम और पंजाबी फिल्‍मों में भी काम किया।

शिवसेना नेता संजय राउत पर भी लगाया आरोप

बीते माह फरवरी में ही नवनीत नेएफआइआर दर्ज करवायी थी कि उनके  नॉर्थ एवेन्यू स्थित फ्लैट पर धमकी भरा पत्र मिला था। इस पत्र में लिखा हुआ था कि अगर शिवसेना के खिलाफ बोला तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। शिकायत में नवनीत ने शक जाहिर किया था कि ये पत्र  शिवसेना के पूर्व सांसद आनंदराव अडसुल और संजय राउत ने भिजवाया है।