Tag Archives: Naxalites

बड़ी खबर : नक्सलियों ने अगवा किए गए CRPF जवान राकेश्वर सिंह को छोड़ा

नई दिल्ली। सीआरपीएफ के बंधक जवान राकेश्वर सिंह मन्हास को नक्सलियों ने अपने चंगुल से आजाद कर दिया है,  वो तरेम्म थाने पहुंच चुके  हैं। उन्हें रायपुर लाने के लिए हेलीकॉप्टर भेजा गया है। वहीं, अभी यह साफ नहीं है कि नक्सलियों ने किसी तरह की डील या दबाव बढ़ने के बाद राकेश्वर सिंह को छोड़ा है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ की बटालियन पर हुए नक्सली हमले में जहां 23 जवान शहीद हो गए थे। वहीं, नक्सलियों ने एक कोबरा जवान राकेश्वर सिंह को अपने कब्जे में ले लिया था।

राकेश्वर सिंह की सलामती के लिए पूरा देश दुआ मांग रहा था। इसको लेकर नक्सलियों ने पहले राकेश्वर सिंह की सलामती की बात कही थी। उनकी तरफ से कोबरा जवान की तस्वीर जारी की गई थी। जबकि राकेश्वर सिंह का परिवार सरकार से इस बात की मांग कर रहा था कि उनकी सही सलामत वापसी के लिए सरकार की तरफ से प्रयास किया जाए।

नक्सलियों ने जारी की राकेश्वर सिंह की तस्वीर, सुरक्षित होने का किया दावा

नई दिल्ली। नक्सलियों ने CRPF जवान राकेश्वर सिंह मन्हास की तस्वीर जारी कर उनके पूरी तरह सुरक्षित होने का दावा किया है। राकेश्वर सिंह के परिवार वाले सरकार से तत्काल प्रभाव से उन्हें रिहा कराने की गुहार लगा रहे हैं। इतना ही नहीं राकेश्वर सिंह की रिहाई की मांग को लेकर उनके परिवार वालों ने जम्मू में प्रदर्शन भी किया।

बता दें कि 3 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में CRPF के जवानों और नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई थी। जिसमें 22 जवान शहीद हो गए थे और नक्सलियों ने CRPF के कमांडों को अगवा कर लिया था। जवान को रिहा करने को लेकर नक्सलियों ने अपनी तरफ से संदेश भेजा है कि कमांडो पूरी तरह सुरक्षित हैं। नक्सलियों ने आज कमांडो राजेश सिंह मन्हास की एक तस्वीर भी जारी की है, जिसमें राजेश सिंह मन्हास एक झोपड़ी में बैठे नजर आ रहे हैं जो कि ताड़ के पत्तों से बनी हुई है।

बताते चलें कि छत्तीसगढ़ में माओवादियों ने कल जारी किए गए अपने बयान में कहा कि शनिवार को सुकमा और बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद से लापता सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन का एक जवान उनके कब्जे में है और उन्होंने जवान की रिहाई के लिए सरकार से मध्यस्थ नियुक्त करने की मांग की है।

छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव में नक्सल मुठभेड़ : कुख्यात रुसी राव सहित पांच नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़। गढ़चिरौली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। फोर्स ने मुठभेड़ में पांच नक्सलियों को ढेर कर दिया। इनमें 25 लाख का इनामी कुख्यात नक्सली रुसी राव उर्फ भास्कर मिचामी भी शामिल हैं। मारे गए नक्सलियों में 2 महिला भी हैं।

गढ़चिरौली एसपी अंकित गोयल ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि 29 मार्च को कुरखेड़ा के मालेवाड़ा जंगल में टीसीओसी के लिए करीब 100 नक्सली जुटे थे। सूचना मिलते ही सी-60 टीम मौके पर पहुंची।

टीम ने जंगल को घेर लिया था। एसपी ने बताया कि पहले सभी नक्सलियों को सरेंडर करने की अपील की गई, लेकिन उन्होंने फायरिंग जारी रखी, जिसके जवाब में फोर्स की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई। जिसमें 25 लाख का इनामी नक्सली रुसी राव उर्फ भास्कर मिचामी, राजू उर्फ बुद्धेसिंह नेताम, अमर मुया कुंजाम, सुजाता उर्फ पुनिता गावड़े और अस्मिता उर्फ सुखलू ढेर हो गए। मारे गए इन नक्सलियों पर कुल 48 लाख का इनाम थे।

रिपोर्ट- पप्पू यादव

 

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सली हत्या का आरोप, घात लगाकर किया गया हमला

महाराष्ट्र की गढ़चिरौली पुलिस ने सोमवार को कई हत्याओं में शामिल एक नक्सल दलम सदस्य और पुलिस पर घात लगाकर हमला किया। नक्सल दलम नक्सल संगठनों की छतरी के नीचे काम करने वाले संगठनों में से एक है।

गिरफ्तार नक्सली की पहचान गुड्डू राम कुदामी (23) के रूप में हुई, जो छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के सगमेता गांव का निवासी है। सोमवार को गढ़चिरौली पुलिस के नक्सल कमांडो यूनिट सी -60 के दस्ते को शेरी के जंगलों में कुदामी के आंदोलन के संबंध में पुलिस अधीक्षक गढ़चिरोली अंकित गोयल के कार्यालय से इनपुट मिला।

तदनुसार, एक जाल बिछाया गया और कुदामी को गिरफ्तार कर लिया गया। गुड्डू राम कुडायमी 2017 में मुक्कवेली आरपीसी मिलिशिया पलटन में शामिल हुए। उन्होंने नक्सल कमांडरों के तहत गरतुल के जंगलों में 15 दिनों का प्रशिक्षण लिया और उनके सशस्त्र आतंकवादी प्लाटून का हिस्सा थे।

गुड्डू राम कुडायमी 2017 में मुक्कवेली आरपीसी मिलिशिया पलटन में शामिल हुए। उन्होंने नक्सल कमांडरों के तहत गरतुल के जंगलों में 15 दिनों का प्रशिक्षण लिया और उनके सशस्त्र आतंकवादी प्लाटून का हिस्सा थे। कुदामी आगजनी में शामिल था जहां जिमलगट्टा में किश्तौर नाला पर वाहनों को जला दिया गया था। उस पर पाँच से अधिक हत्याओं का आरोप था – जिसमें एक कांस्टेबल भी शामिल था। वह पारसगढ़ में पुलिसकर्मियों पर घात में भी शामिल था जिसमें एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया था।

छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में 13 नक्सलियों ने किया सरेंडर,  तीन पर था एक-एक लाख का इनाम

छत्तीसगढ़। दंतेवाड़ा में 13 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। सरेंडर करने वाले नक्सलियों में से तीन पर एक-एक लाख रूपये का इनाम घोषित था।

मामला छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले का है, जहां 13 नक्सलियों ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक के सामने सरेंडर कर दिया, जिनमें दो महिला नक्सली भी शामिल थीं। पुलिस के मुताबिक इनमें से तीन नक्सली एक-एक लाख रूपये के इनामी नक्सली थे। पुलिस कप्तान अभिषेक पल्लव ने बताया कि पुलिस ने नक्सलियों को मुख्य धारा में लौटकर लाने का अभियान चलाया था, जिसके सार्थक परिणाम देखने को मिले हैं। बड़ी संख्या में अल्ट्रा अपने नक्सलवादी विचारधारा को छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौटे हैं। समर्पण करने वालों में तीन एक-एक लाख रूपये के इनामी नक्सली थे। सभी हत्या के प्रयास और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के अपराध में लिप्त थे।  पुलिस की ओर से इन सभी को समर्पण करने के लिए सरकारी नीति के तहत 10-10 हजार रूपये दिए गए थे। वहीं, पिछले 8 महीनों में दंतेवाड़ा जिले में 310 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं, जिनमें 77 के सिर पर इनाम था।

रिपोर्ट- पप्पू यादव