Tag Archives: NCB

NCB ने फिर से बढ़ाई रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें, बॉम्बे हाई कोर्ट से मिली जमानत को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती की ज़मानत को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। रिया को पिछले साल बॉम्बे हाई कोर्ट से ज़मानत मिली थी। रिया सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस की मुख्यारोपी भी हैं, जिसकी जांच सीबीआई कर रही है।

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस से जुड़े ड्रग्स केस में एनसीबी ने पिछले साल रिया को गिरफ़्तार किया था। लगभग एक महीने तक जेल में रहने के बाद रिया को बॉम्बे हाई कोर्ट से ज़मानत मिल गयी थी और तभी से वो ज़मानत पर रिहा चल रही हैं। अब एनसीबी ने बॉम्बे हाई कोर्ट के उस फ़ैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिसके तहत रिया को ज़मानत दी गयी थी। याचिका पर सुनवाई 18 मार्च को होनी है। इससे पहले 5 मार्च को एनसीबी ने एनडीपीएस की विशेष अदालत में ड्रग्स केस में चार्जशीट दाख़िल की थी, जिसमें रिया चक्रवर्ती समेत 33 लोगों को आरोपी बनाया गया है।

पिछले साल 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत का मृत शरीर उनके बांद्रा स्थित आवास पर मिला था। सुशांत के निधन की सीबीआई जांच चल रही है। वहीं, प्रवर्तन निदेशालय ने सुशांत के एकाउंट्स में आर्थिक हेराफेरी के आरोपों की जांच की है। इसी क्रम में व्हॉट्सऐप चैट्स के ज़रिए ड्रग्स कनेक्शन सामने आया था, जिसके बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की एंट्री हुई।

मौत से पहले सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती का नाम चैट्स में सामने आने पर एनसीबी ने उनसे गहन पूछताछ के बाद 8 सितम्बर में गिरफ़्तार किया था। उस वक़्त इस केस में गिरफ़्तार होने वाली रिया दसवीं शख़्स थीं। रिया मुंबई की भायकला जेल में बंद रही थीं। उन्हें लगभग एक महीने बाद बॉम्बे हाई कोर्ट से ज़मानत मिली थी।

SSR Drugs Case : एनसीबी ने फाइल की चार्जशीट, रिया चक्रवर्ती समेत 33 लोग नामजद

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में NCB ने आज कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। एनसीबी चीफ समीर वानखेड़े खुद  चार्जशीट दाखिल करने अदालत में पहुंचे। इस चार्जशीट  में कुल 200 गवाहों का जिक्र किया गया है।

इस चार्जशीट में सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड  रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती को मुख्‍य आरोपी बताया गया है। यही नहीं चार्जशीट में दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर के बयान को भी जोड़ा गया है। चार्जशीट में कुल 33 लोगों के नाम हैं।

एनसीबी की यह चार्जशीट सभी आरोपियों के पास से बरामद ड्रग्‍स, इलेक्‍ट्रॉनिक उपकरणों, फोरेंसिक रिपोर्ट और गवाहों के बयान के आधार पर तैयार की गई है। एनसीबी ने 2000 से ज्यादा पन्नो की हार्ड कॉपी चार्जशीट दाखिल की है जबकि डिजिटल फॉरमेट में 50,000 पेज हैं, जो एक सीडी में कोर्ट में दायर की गई है।

ड्रग्स केस : महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक के दामाद को एनसीबी ने भेजा नोटिस

महाराष्ट्र। ड्रग्स केस की जांच को लेकर एनसीबी ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान को नोटिस भेजा है। समीर खान को NCB ने पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया है।

बता दें कि नवाब नवाब मलिक की बेटी निलोफर की शादी समीर खान के साथ हुई है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई में 200 किलो ड्रग जब्त करने के मामले में समीर खान को नोटिस भेजा है। इस नोटिस के जरिए कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। सूत्रों का कहना है कि ड्रग्स पैडलर करन सजनानी और समीर खान के बीच 20 हजार रुपये की लेनदेन हुई थी। एनसीबी को यह आशंका है कि इस पैसे का इस्तेमाल ड्रग्स की खरीद के लिए किया गया है। इसी मामले की जांच के लिए व पूछताछ के लिए एनसीबी ने समीर खान को नोटिस भेजा है।

ड्रग केस में सामने आया नया पहलू, सुशांत सिंह राजपूत का पूर्व असिस्टेंट डायरेक्टर ऋषिकेश फरार

हम सब के दिलों की धड़कन अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की मिस्ट्री हर रोज एक नए पहलू को जन्म दे रही है। सुशांत के केस में ड्रग के एंगल के आने से पूरा बॉलीवुड हिल गया है। जिस दिन से इस केस में ड्रग का पहलू जुडा है, उसी दिन से लगभग सभी बॉलीवुड अभिनेताओं को NCB ने पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है, और कई सारे ड्रग के मामलों पर से परदाफाश हुआ है। सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई है। आज भी इस पर कार्रवाई जारी है।

बता दें, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग मामले पर नया अभियान लॉन्च किया है। सूत्रों के मुताबिक जानकारी मिल रही है की दिवंगत अभिनेता के पूर्व असिस्टेंट डायरेक्टर ऋषिकेश फरार चल रहे है, जिनको लगातार NCB एक सर्च अभियान के तहत तलाश कर रही है।

डायरेक्टर ऋषिकेश पर आरोप है की वें सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स की सप्लाई करते थे। बताया जा रहा है की जब NCB की तरफ से पूछताछ अपनी चरम सीमा पर थी, उस वक्त डायरेक्टर ऋषिकेश का नाम ड्रग्स मामले में आया था, जिसके बाद डायरेक्टर ने मुंबई कोर्ट में याचिका दायर की थी और अग्रिम जमानत की अपील भी की थी। गुरुवार को इसी याचिका को बॉम्बे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया और उसके बाद से ही डायरेक्टर फरार है।