Tag Archives: ODISHA

ओडिशा में हुआ बड़ा सड़क हादसा, 9 लोगों की मौत और 13 घायल

ओडिशा के कोरापुट जिले में वैन पलटने से बड़ा सड़क हादसा हुआ। बता दें, हादसे में करीब नौ लोगों की मौत की खबर सूत्रों के हवाले से मिल रही है। इतना ही नहीं नौ लोगों की मौत के साथ 13 लोगों के घायल होने की सूचना भी मिली है। घटना के फौरन बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया।

सूत्रों के मुताबिक कोरापुट के डीएम मधुसुधन मिश्रा ने कहा- यात्री ओडिशा के सिंधिगुडा गांव से छत्तीसगढ़ के कुलता की ओर जा रहे थे। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

बताया जा रहा है की यह दुर्घटना मुर्ताहांडी इलाके के पास हुई है। छत्तीसगढ़ के लगभग 30 लोग वैन में सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे। खबरों की माने तो सभी यात्री किसी रिश्तेदार की शोकसभा में शामिल होने ओड़िशा आए थे, जिसके बाद वे अपने घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान ड्राइवर गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा जिस वजह से वैन पलट गई और यह सड़क हादसा हो गया। पुलिस ने बताया की 13 घायलों में से 10 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

आपदा क्षति के लिए यूपी समेत इन 5 राज्यों को केंद्र सरकार ने दी 1,751 करोड़ रुपये की मदद

नई दिल्ली।  केंद्र सरकार ने दक्षिण-पश्चिम मानसून सीजन 2020 के दौरान अतिवृष्टि व बाढ़ के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए पांच राज्यों (असम, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश) को 1751 करोड़ रुपये से अधिक की अतिरिक्त सहायता मंजूर की है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता वाली एक उच्च स्तरीय समिति ने यह सहायता राशि मंजूर की है।

गृह मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार असम को सर्वाधिक 437.15 करोड़, अरुणाचल प्रदेश को 75.86 करोड़,  ओडिशा को 320.94 करोड़, तेलंगाना को 245,96 करोड़ और यूपी को 386.06 करोड़ रुपये की अतिरिक्त मदद मुहैया कराई गई है।

बता दें कि सभी पांच राज्यों में केंद्र सरकार ने प्रभावित राज्य सरकारों से ज्ञापन मिलने का इंतजार किए बिना आपदाओं के तुरंत बाद अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय दल तैनात कर दिए थे।

इसके अलावा  वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान अब तक केंद्र सरकार एसडीआरएफ से 28 राज्यों को 19,036.43 करोड़ रुपये और एनडीआरएफ से 11 राज्यों को 4,409.71 करोड़ रुपये जारी कर चुकी है।

 

 

 जानिए, भुवनेश्वर में लिंगराज मंदिर के पास खुदाई में किस प्राचीन मंदिर का मिला ढांचा ?

ओडिशा। ओडिशा की राजधानी में भुवनेश्वर में प्रसिद्ध लिंगराज मंदिर के पास खुदाई के दौरान एक बहुत ही प्राचीन मंदिर का ढांचा मिला है, जिस पर पत्थर की मीनाकारी की गई है। मंदिर का यह ढांचा बहुत पुराना लग रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लिंगराज मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए एकमारा क्षेत्र हेरिटेज प्रोजेक्ट के तहत बृहस्पतिवार को खुदाई का काम चल रहा था। तभी जमीन के नीचे पूरा पत्थर का एक ढांचा मिला है। हालांकि, अभी बहुत ही कम हिस्से की खुदाई हुई है और अभी कम से कम 10 दिन इस पर और काम चलेगा। जमीन के अंदर से मिले इस ढांचे से वहां पर किसी भव्य प्राचीन मंदिर के अवशेष दबे होने की संभावना है।

ऐसे में अब इस अति प्राचीन मंदिर के ढांचे को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए पुरातत्व विभाग वैज्ञानिक तरीकों का इस्तेमाल कर रहा है, ताकि वो अब किसी तरह से और क्षतिग्रस्त ना हों। क्योंकि, खुदाई में लगे लोगों को आशंका है कि सौंदर्यीकरण के काम के दौरान भारी मशीनों के इस्तेमाल से अवशेष का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो सकता है।

 

 

ओडिशा में आज से खुल गए स्कूल, एग्जाम से पहले 100 दिन चलेंगी क्लासेज

ओडिशा। कोरोना वायरस महामारी के कारण आज शुक्रवार से कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल खोल दिए गए। अधिकारियों द्वारा विस्तृत मानक संचालन प्रक्रिया का पालन कड़ाई से लागू किये जाने की बात कही गई है।

मई में वार्षिक परीक्षाओं में उपस्थित होने से पहले कक्षा 10 और 12 के छात्रों को 100 दिनों का कक्षा शिक्षण दिया जाएगा। कक्षाएं शनिवार और रविवार को भी आयोजित की जाएंगी। कक्षा 10 के छात्रों के लिए कक्षाएं 8 जनवरी से 26 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएंगी, जबकि कक्षा 12 के छात्रों के लिए 8 जनवरी से 28 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएंगी।

नोटिस के मुताबिक दसवीं कक्षा के लिए क्लासेज 8 जनवरी से 26 अप्रैल के बीच और प्रैक्टिकल परीक्षा 27 अप्रैल से 2 मई के बीच होगा। जबकि 12वीं के लिए कक्षाएं 8 जनवरी से 28 अप्रैल के बीच और प्रैक्टिकल एग्जाम 29 अप्रैल से 14 मई के बीच होगा।

ओडिशा : राउरकेला स्टील प्लांट में जहरीली गैस रिसाव से चार श्रमिकों की मौत, कई की हालत बिगड़ी

ओडिशा। राउरकेला स्टील प्लांट की एक इकाई में जहरीली गैस रिसाव के कारण चार श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य तबीयत खराब हो गई। बीमारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा आरएसपी के कोयला रसायन विभाग में बुधवार सुबह हुआ। राउरकेला स्टील प्लांट के अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना स्थल पर सिर्फ चार मजदूर ही मौजूद थे, जिनकी मौत हुई है।

बता दें कि स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया इस आरएसपी का संचालन करती है।
आरएसपी के अधिकारियों के अनुसार संविदा पर रखे गए चार कर्मचारियों को सुबह नौ बजे कुछ परेशानी होने लगी, जिसके बाद उन्हें संयंत्र के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और बाद में इस्पात जनरल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

वहीं, दूसरी तरफ राउर केला की घटना पर राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि राउरकेला स्टील प्लांट में गैस लीक होने के चलते हुई मौत के बारे में जानकर दुख हुआ। इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ मेरी सांत्वना है और जो अस्पताल में भर्ती हैं उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करता हूं।

 

जानिए, 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए ओडिशा में कब से खुलेंगे स्कूल

ओडिशा। राज्य सरकार ने दसवीं और 12वीं कक्षा के लिए स्कूलों को 8 जनवरी, 2021 से खोलने का आदेश दे दिया है। हालांकि, स्कूलों को केवल उन्हीं छात्रों के लिए खोला जाएगा जो कि बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे।

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण बंद पड़े स्कूलों को खोलने की प्रक्रिया जारी है। ऐसे में ओडिशा सरकार ने शनिवार को घोषणा की कि स्कूल 8 जनवरी से कक्षा 10 और 12वीं के छात्रों के लिए फिर से खुलेंगे। सरकार ने सभी स्कूलों को कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने का भी आदेश दिया है।

मई में वार्षिक परीक्षाओं में उपस्थित होने से पहले कक्षा 10 और 12 के छात्रों को 100 दिनों का  शिक्षण दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार कक्षाएं शनिवार और रविवार को भी आयोजित की जाएंगी। कक्षा 10 के छात्रों के लिए कक्षाएं 8 जनवरी से 26 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएंगी, जबकि कक्षा 12 के छात्रों के लिए 8 जनवरी से 28 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएंगी।

नोटिस के मुताबिक दसवीं कक्षा के लिए क्लासेज 8 जनवरी से 26 अप्रैल के बीच और प्रैक्टिकल परीक्षा 27 अप्रैल से 2 मई के बीच आयोजित की जाएगी। जबकि 12वीं के लिए कक्षाएं 8 जनवरी से 28 अप्रैल के बीच और प्रैक्टिकल एग्जाम 29 अप्रैल से 14 मई के बीच आयोजित किए जाएंगे।

 

IIM संबलपुर के कैंपस का पीएम मोदी ने किया शिलान्यास, कहा- संबलपुर के लोकल को वोकल बनाना हमारा दायित्व

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के संबलपुर में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के कैंपस की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री ने IIM की आधारशिला वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रखी। कार्यक्रम में ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, धर्मेंद्र प्रधान और प्रताप चंद्र सारंगी जैसे केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे।

इस मौके पर अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि संबलपुर बड़ा एजुकेशनल हब बन रहा है। संबलपुर के लोकल को वोकल बनाना भी हमारा दायित्व है। अधिकतर स्टार्टअप्स टीयर 2 और टीयर 3 शहरों में आ रहे हैं। फार्मिंग से लेकर स्पेस सेक्टर तक, स्टार्टअप्स का स्कोप बढ़ रहा है।

प्रदानमंत्री ने कहा कि देश के नए क्षेत्रों में नए अनुभव लेकर निकल रहे मैनेजमेंट एक्सपर्ट भारत को नई ऊंचाई पर ले जाने में बड़ी भूमिका निभाएंगे। इस साल भारत ने कोविड संकट के बावजूद पिछले सालों की तुलना में ज्यादा यूनिकॉर्न दिए हैं। उन्होंने कहा, बीते दशकों में एक ट्रेंड देश ने देखा, बाहर बने मल्टी नेशनल बड़ी संख्या में आए और इसी धरती में आगे भी बढ़े। ये दशक और ये सदी भारत में नए-नए मल्टीनेशनल्स के निर्माण का है।

पीएम मोदी ने कहा कि लोकल को ग्लोबल बनाने के लिए आईआईएम के छात्रों को नए और इनोवेटिव समाधान खोजने होंगे। उन्होंने कहा कि आईआईएम लोकल उत्पादों और ग्लोबल सहयोग के बीच पुल का काम कर सकते हैं।

पीएम मोदी ने कहा, जब आप में से कई साथी संबलपुरी टेक्सटाइल और कटक की फिलिगिरी कारीगरी को ग्लोबल पहचान दिलाने में अपने कौशल का इस्तेमाल करेंगे, यहां के टूरिज्म को बढ़ाने के लिए काम करेंगे, तो आत्मनिर्भर भारत अभियान के साथ ही ओड़िशा के विकास को भी नई गति मिलेगी।