Tag Archives: PAKISTAN

सेना प्रमुख नरवणे ने पाकिस्तान को दी चेतावनी, कहा- किसी भी नापाक हरकत का देंगे मुंहतोड़ जवाब   

नई दिल्ली। पाकिस्तान की नापाक हरकतों पर सख्त चेतावनी देते हुए सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे ने मंगलवार को वार्षिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पाकिस्तान की तरफ से हम किसी तरह की आतंकी गतिविधि को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर पाकिस्तान ने ऐसा किया तो उसे मुंहतोड़ जवाब देने के लिए समय और जगह दोनों हम चुनेंगे।

उन्होंने कहा कि आतंकवाद पर हमारी नीति जीरो टॉलरेंस की है। हम भारत के भूभाग पर पाकिस्तान द्वारा समर्थित आतंकवाद की एक भी नापाक हरकत को बर्दाश्त नहीं कर सकते। यदि कुछ ऐसा हुआ तो इसका खामियाजा पाकिस्तान को भुगतना ही पड़ेगा।

वहीं, नरवणे ने देश की सीमाओं की सुरक्षा को लेकर कहा कि हम सिर्फ लद्दाख की सीमा पर नहीं बल्कि देश की सभी बॉर्डर एरिया पर अलर्ट हैं। हम हर जगह चौकस-चौकन्नें हैं। हमारी सेना किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं। चीन के साथ हमारी 8 दौर की बात हो चुकी है 9वें दौर की बात होगी और उम्मीद है कि उसमें बात बन सकती है। हमें हमेशा से ही सकारात्मक स्थिति की उम्मीद है।  बातचीत से समाधान निकलने की उम्मीद है।

 

 

आर्मी चीफ की वार्षिक प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- सीमा पर पैदा हो सकती है टकराव की स्थिति

नई दिल्ली। आर्मी चीफ ने अपने वार्षिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय सीमा से जुटी जानकारियां साझा करते हुए कहा कि देश की सेना न केवल पूर्वी लद्दाख में, बल्कि उत्तरी बॉर्डर पर भी अलर्ट मोड में है। सेना हर चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि पिछला साल काफी चुनौती पूर्ण रहा। कोरोना जैसी महामारी के खतरे के अलावा बॉर्डर पर तनाव भी मौजूद था, लेकिन फिर भी सेना ने बड़ी ही मुस्तैदी के साथ इन चुनौतियों का सामना किया।

खतरनाक है चीन और पाक की दोस्ती

सेना प्रमुख ने कहा कि पाकिस्तान और चीन मिलकर भारत के लिए कई खतरे को जन्म देने की कोशिश में हैं और इस बात झुठलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि हमने उत्तरी बॉर्डर और लद्दाख में उच्च स्तर की तैयारी की है और सेना किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार है।

चुनौती का सामना करने को तैयार है आर्मी

लद्दाख और उत्तरी सीमा की तैयारियों के बारे में बताते हुए आर्मी चीफ ने कहा कि सेना ने सर्दियों को लेकर पूरी तैयारी की है। लद्दाख की स्थिति की जानकारी देते हुए सेना प्रमुख ने कहा कि हमें शांतिपूर्ण समाधान की उम्मीद है, लेकिन हम किसी भी आकस्मिक चुनौती का सामना करने को तैयार हैं। इसके लिए भारत की सभी लॉजिस्टिक तैयारी संपूर्ण है।

सेना प्रमुख ने कहा कि पूर्वी लद्दाख में हम चौकस है। चीन के साथ कॉर्प्स कमांडर लेवल की 8 दौर की वार्ता हो चुकी है हम अगले राउंड की वार्ता का इंतजार कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि संवाद और सकारात्मक पहल से इस मुद्दे का हल निकलेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए हमारी तैयारी बेहद उच्च कोटि की है और हमारी सेना का मनोबल ऊंचा है।

आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस की नीति

पाकिस्तान का जिक्र करते हुए आर्मी चीफ ने कहा कि पाकिस्तान अभी भी आतंकवाद के साथ गलबहियां कर रहा है, लेकिन आतंकवाद के प्रति हमारी नीति जीरो टॉलरेंस की है। हम अपने पसंद के समय, स्थान और लक्ष्य पर प्रतिक्रिया देने का अपना अधिकार सुरक्षित रखते हैं, ये स्पष्ट संदेश हमने सीमा पार बैठे पड़ोसी देश को दिया है।

पाकिस्तान को सीजफायर का उल्लंघन पड़ा महंगा, भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में तीन सैनिक ढेर

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान की ओर से किए गए सीजफायर के उल्लंघन के जबाव में भारतीय सेना ने रविवार को पाकिस्तानी सैनिकों को करारा जवाब दिया है। भारतीय सेना ने कश्मीर में रजौरी के नौशेरा सेक्टर में पाक सेना को जवाबी कार्रवाई करते हुए 3 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया, जबकि कई सैनिक घायल बताए जा रहे हैं। बता दें कि इस कार्रवाई में पाक सेना की 4 चौकियां भी तबाह हो गई हैं

आपको बता दें कि पाकिस्तान एलओसी पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर नौशेरा को टारगेट कर रहा था। जिसके बाद रविवार को पाक की ओर से किए जा रहे लगातार हमलों के बाद भारतीय सैनिकों ने आज बड़ी कार्रवाई कर दी। जिसमें न सिर्फ पाक के 3 सैनिक ढेर हो गए और कई घायल हो गए। बल्कि पाक की कई चौकियों को भी तबाह कर दिया।

पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड के लिए जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट, अब जल्द चारदिवारी में नजर आयेगा आतंकी मसूद अजहर

पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड प्रमुख मसूद अजहर को पाकिस्तान की अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। आतंकवाद रोधी न्यायलय (ATC) ने जैश-ए-मोहम्मद के कुछ सदस्यों के खिलाफ पंजाब पुलिस के काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट (CTD) द्वारा लगाए गए एक आतंकी वित्तपोषण मामले में सुनवाई के दौरान वारंट जारी किया।

पाकिस्तान के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ATC गुजरांवाला की जज नताशा नसीम सुप्रा ने मसूद अजहर के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया और सीटीडी को उसे गिरफ्तार करने और कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया। सीटीडी ने जज को बताया कि जैश मोहम्मद प्रमुख आतंकी वित्तपोषण और जिहादी साहित्य को बेचने में शामिल था। उन्होंने कहा कि एटीसी जज ने सीटीडी इंस्पेक्टर के अनुरोध पर अजहर के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया। माना जाता है कि अजहर अपने पैतृक शहर बहावलपुर में एक सुरक्षित जगह में छिपा हुआ है।

फरवरी 2019 में हुआ था पुलवामा अटैक

भारत में फरवरी 2019 में पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पुलिस ने आतंकवाद के वित्तपोषण पर कार्रवाई शुरू कर दी थी और इस सिलसिले में लाहौर से कुछ 130 किलोमीटर दूर गुजरांवाला में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के छह कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था।

सीटीडी ने कहा कि इसकी टीमों ने JeM के सेफ हाउस के ठिकाने पर भी छापा मारा और इसके सदस्यों मुहम्मद अफजल, मुहम्मद अमीर, अल्लाह दित्ता, मुहम्मद इफ्तिखार, मुहम्मद अजमल और मुहम्मद बिलाल मक्की को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से लाखों रुपये बरामद किए गए।

इसके साथ ही सीटीडी ने बताया कि संदिग्ध जैश मोहम्मद की गतिविधियों को वित्तपोषित करने के लिए धन एकत्र कर रहे थे। उनके खिलाफ आरोप-पत्र आतंकवाद निरोधक न्यायालय गुजरांवाला को प्रस्तुत किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

गौरतलब है कि जैश-ए-मुहम्मद (JeM) ने पुलवामा आतंकी हमले के लिए जिम्मेदारी का दावा किया था जिसमें CRPF के 40 जवान मारे गए थे।

इस मोस्ट वांटेड आंतकी ने रची थी मुंबई हमले की साजिश, पाकिस्तान में हुई गिरफ्तारी

नई दिल्ली। मुंबई में हुआ आतंकी हमले का मास्टरमाइंड पाकिस्तान से गिरफ्तार हुआ है। पाकिस्तान के आतंकवाद निरोधक विभाग यानी CTD ने लखवी को गिरफ्तार किया है। लेकिन अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि लखवी को कहां से कब गिरफ्तार किया गया है। हलांकि मुंबई हमले के मामले में लखवी साल 2015 से जमानत पर था।

https://youtu.be/P_IknnZqVIU

मुंबई हमले का मास्टर माइंड जकी उर रहमान लखवी गिरफ्तार, टेरर फंडिंग के आरोप में सीटीडी ने की कार्रवाई

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आतंकवादियों को धन मुहैया कराने के आरोप में मुंबई हमले के मास्टर माइंड और लश्कर-ए-तैयबा के सरगना जकी उर रहमान लखवी को सीटीडी (काउंटर टेरर डिपार्टमेंट) ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है।

मुंबई हमला मामले में 2015 से ही जमानत पर था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लश्कर जैसे खतरनाक आतंकी संगठन के सरगना लखवी को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से गिरफ्तार किया गया है।

बता दें कि 26 नवंबर 2008 को पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी की शह पर लश्कर ए तैयबा के आतंकवादियों ने मुंबई में कई जगहों पर हमले किए थे। इस हमले में कई विदेशियों समेत 155 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले का मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी है, जिसे पाकिस्तान में गिरफ्तारी के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया था।

पाकिस्तानी: हेलिकॉप्टर क्रैश में 4 की मौत तो बलूच के विस्फोट में 2 लोगों की मौत

नई दिल्ली। पाकिस्तान में हुए विमान हादसे के बचाव अभियान में लगे पाकिस्तानी सेना का एक हेलिकॉप्टर देर रात दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलिकॉप्टर में सवार सभी चार लोगों की मौत हो गई। पाकिस्तनी सेना की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक ये हेलिकॉप्टर एक सैनिक का शव लेकर जा रहा था, हिमस्खलन के कारण दुर्घटना में मौत हो गई। बता दें कि ये दुर्घटना एस्टोर जिले के उत्तरी मिनीमर्ग क्षेत्र में शनिवार शाम को हुई। मृतकों में पायलट, को-पायलट और दो सैनिक शामिल हैं।

सेना के बयान के मुताबिक, तकनीकी कारणों से हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। पायलट का नाम सेजर एम. हुसैन, को-पायलट का नाम अयाज हुसैन है। वहीं दो सैनिक मुहम्मद फारुख और नायक इंजमाम आलम है। बता दें कि इसी साल 22 मई को कचारी में दर्दनाक विमान दुर्घटना हो गई थी। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का विमान क्रैश हो गया था। इस हादसे में लगभग 97 लोगों की मौत हो गई थी। यह विमान जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर  उतरने से पहले ही रिहायशी इलाके पर गिर गया था।

फुटबॉल मैदान के पास हुए विस्फोट में दो की मौत

वहीं बलूचिस्तान प्रांत में एक फुटबॉल मैदान के पास हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। यह विस्फोट पंजगुर जिले में हुआ, जब दो टीमों के खिलाड़ी और दर्शक मैच के बाद मैदान से बाहर जा रहे थे। प्रांतीय प्रवक्ता लियाकत शाहवानी ने सिन्हुआ समाचार एजेंसी को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि घायलों में एक हाई स्कूल के लड़के भी शामिल है, जो मैच खेलने और देखने आए थे। उनमें से कई की हालत गंभीर थी। पुलिस सूत्रों ने कहा कि विस्फोट एक मोटरसाइकिल में लगाए गए आइडी से हुआ। इस शक्तिशाली विस्फोट में दो वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। सूत्रों ने कहा कि इस घटना की जांच जारी है। किसी समूह या व्यक्ति ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

अब राजस्थान और गुजरात सीमा से आतंकवादियों को भारत में भेजने की कोशिश कर रहा है पाकिस्तान

अक्सर जम्मू कश्मीर और पंजाब के सीमावर्ती इलाकों से भारत में घुसपैठ की कोशिश करने वाले पाकिस्तान ने 2020 में नए रास्तों की खोज की है। बीएसएफ के अनुसार, इस साल यानि 2020 में पाकिस्तान की ओर से गुजरात और राजस्थान की सीमाओं से आतंकवादियों को भारतीय सीमा में घुसपैठ कराने के प्रयास किए गए हैं।
बता दें कि पिछले साल नवंबर के पहले सप्ताह तक, बीएसएफ ने राजस्थान और गुजरात सीमाओं से कोई भी घुसपैठ रिकॉर्ड नहीं की थी। इस साल घुसपैठ की कोशिशें हुई हैं। वहीं, बीएसएफ के कश्मीर फ्रंटियर ने इस साल सीमा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। पिछले साल नवंबर के पहले सप्ताह तक घुसपैठ की चार घटनाएं हुई थीं। अधिकारियों ने दावा किया कि पाकिस्तान भारत में आतंकवादियों को भेजने के लिए विभिन्न मार्गों की खोज कर रहा था।

फर्जी फ्लैग ऑपरेशन के आरोप पर भारत ने पाकिस्तान को सुनाई खरी-खरी, कहा-ऐसे बयान का कोई आधार नहीं

नई दिल्ली।  कंगाल पाकिस्तान अपनी घटिया हरकरतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अब आरोप लगाया है कि भारत फर्जी फ्लैग ऑपरेशन कर सकता है। भारत ने पाकिस्तान के इस आरोप का करारा जवाब दिया है।
भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि पाकिस्तान के नेतृत्व की इस तरह की काल्पनिक और हास्यास्पद बयानबाजी करना रोज की आदत हो गई है। इस तरह के बयानों का कोई आधार नहीं है और इन्हें सिरे से नजरअंदाज किया जाना चाहिए।
बता दें कि इमरान खान के 20 दिसंबर को ट्वीट कर भारत पर फर्जी फ्लैग ऑपरेशन करने का आरोप लगाया है।  इमरान खान ने अपने ट्वीट में कहा, “मैं अंतरराष्ट्रीय समुदाय को स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि यदि भारत पाकिस्तान के खिलाफ फर्जी फ्लैग ऑपरेशन करता है तो पाकिस्तान भी शांत नहीं बैठेगा और हर मोर्चे पर खतरे का जवाब देगा।