Tag Archives: Panchayat Election Result

सुलतानपुर : माधवपुर में चिंता सिंह ने लहराया जीत का परचम, समर्थकों में जश्न का माहौल   

छतौना। महीने भर की चुनावी कसरत और चिंताओं के बीच रविवार को प्रधान पद प्रत्याशियों की जीत के साथ गांवों की सरकार बन गई। एक साथ चार पदों की मतगणना में प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) चुनाव के नतीजे दोपहर से ही आने शुरू हो गए थे। जीते हुए खेमे में खुशियों का सिलसिला शुरू हो गया। जबकि हारे प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के चेहरे लटक गए।

सुलतानपुर की ग्राम पंचायत माधवपुर छतौना विकास खंड जयसिंहपुर से चिंता सिंह पत्नी सुरेंद्र बहादुर सिंह ने प्रधान पद का चुनाव जीता। चिंता सिंह की जीत की खबर मिलते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। समर्थकों नें फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान चिंता सिंह ने समर्थकों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि वह ग्रामीणों के सुख-दुख में हमेशा उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेंगी। ग्रामीणों के मान सम्मान को वो आंच नहीं आने देंगी। उन्होंने कहा कि लोगों ने जिस उम्मीद से उन पर भरोसा जताया है वह उस खरा उतरेंगी।

बता दें कि कोरोना काल के बीच पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों के साथ ही रविवार को उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनावों के लिए भी मतगणना हुई।

मुलायम सिंह यादव की भतीजी संध्या यादव की हुई हार, बीजेपी के टिकट पर लड़ा था चुनाव

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार बड़े-बड़े चेहरे मैदान में थे, जि‍न पर सभी की निगाहें टिकी थीं। इन बड़े चेहरों में से एक समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह की भतीजी संध्‍या यादव भी शामिल थीं।

संध्‍या यादव ने परिवार से बगावत कर बीजेपी के टिकट से मैनपुरी में जिला पंचायत सदस्‍य का चुनाव लड़ा। इस चुनाव में संध्‍या यादव को करारी शिकस्‍त का सामना करना पड़ा। संध्‍या यादव पूर्व सांसद धर्मेंद यादव की बड़ी बहन हैं और उन्‍होंने बीजेपी के टिकट पर वार्ड संख्या 18 से चुनाव लड़ा था। सपा नेता प्रमोद यादव की पत्नी ने उन्‍हें मात दी है। हालांकि, अभी आधिकारिक घोषणा का इंतजार है।

सपा का दबदबा बरकरार

बता दें कि मैनपुरी में 30  सदस्यों के लिए मतों की गिनती जारी है।  अभी तक के परिणाम और रुझानों में समाजवादी पार्टी का वर्चस्व दिख रहा है। 30 में से 5 सीटें सपा जीत चुकी है और 11 पर आगे चल रही है। बीजेपी दो सीटें जीत चुकी है और चार सीटों पर आगे चल रही है। पांच सीटों पर निर्दलीय भी आगे हैं। वहीं, बसपा का खाता नहीं खुला है।

उत्तर प्रदेश : कल आएंगे पंचायत चुनाव के नतीजे, मतगणना पर रोक लगाने से Supreme Court का इंकार  

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के नतीजे कल आ जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट ने मतगणना पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने 829 मतगणना केंद्रों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किए जाने का राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद मतगणना की इजाजत दी है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मतगणना के दौरान या मतों की गिनती के बाद किसी प्रकार की विजय रैलियों की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग को संबंधित याचिकाओं पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा सुनवाई पूरी होने तक मतदान केंद्रों की सीसीटीवी फुटेज संरक्षित रखने का भी निर्देश दिया है।

इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मतदान केंद्रों पर प्रवेश से पहले अधिकारियों, प्रत्याशियों और एजेंटों को ‘नेगेटिव कोविड-19 रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। कल उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के वोटों की गिनती है। बता दें कि यूपी पंचायत चुनाव के वोटों की गिनती को कुछ समय के लिए टालने लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है, जिस पर आज यानी शनिवार को सुनवाई हुई।