Tag Archives: Panchayat Election

रामपुर : विजय जुलूस निकालने पर प्रधान को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रामपुर। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के बाद एक प्रधान पद के प्रत्याशी को विजय का प्रमाण-पत्र देकर विजयी घोषित किया गया। जीते हुए प्रधान अपनी जीत की खुशी में ऐसे मग्न हुए कि उन्होंने कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई और जुलूस की शक्ल में अपने समर्थकों के साथ मतगणना स्थल से अपने गांव रवाना हुए।

जिस पर जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए प्रधान सहित चार नामजद और 100 से 150 अज्ञात के खिलाफ थाना गंज में मुकदमा दर्ज कर प्रधान को गिरफ्तार कर लिया है।

रामपुर के  सैदनगर ब्लॉक के अजय पुर गांव में प्रधान पद के प्रत्याशी ताहिर अली प्रधान पद के प्रत्याशी थे। उन्होंने प्रधान पद की जीत हासिल करने के बाद मतगणना स्थल से लेकर अपने गांव तक विजय जुलूस की शक्ल में निकले। विजय जुलूस का वीडियो किसी ने बना कर जिला प्रशासन  को भेजा इस पर जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की। मामले में कोरोना गाइडलाइन  कोविड-19 अधिनियम के अंतर्गत चार नामजद सहित 100 से 150 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जीते हुए प्रधान ताहिर अली को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस जुटी हुई है।

रिपोर्ट- सुरेश कुमार

चुनाव की जंग जीतने से पहले ही हार गई जिंदगी की जंग, यहां पढ़िए पूरी खबर

कुरावली/मैनपुरी। चुनाव की जंग जीतने से पहले ही प्रधान पद की महिला प्रत्याशी जिंदगी की जंग हार गईं। क्षेत्र की ग्राम पंचायत नगला ऊसर में मतदान के बाद बीमार हुई महिला प्रत्याशी की ऑक्सीजन लेवल कम होने से मौत हो गई। ऐसा जिले के इतिहास में पहली बार हुआ जब मतदान होने और मतगणना से पहले प्रधान प्रत्याशी की मौत हो गई। वहीं, कल हुई मतगणना में प्रत्याशी को जीत हासिल हुई। ग्राम पंचायत में जहां मातम का माहौल था वहां पर खुशी की कुछ किरण दिखाई देने लगी।

बता दें कि क्षेत्र की ग्राम पंचायत नगला ऊसर से प्रधान पद के प्रत्याशी पिंकी देवी पत्नी सुभाष चन्द्र मैदान में थीं। 19 अप्रैल को मतदान के दिन से वो बीमार हो गईं। उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। परिजनों ने आगरा में भर्ती कराया। जहां से फिर फिरोजावाद एक प्राईवेट हॉस्पिटल में उपचार चला था। उसके बाद आराम न मिलने पर दोवारा फिर आगरा में एक प्राईवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। जहां पर ऑक्सीजन लेवल कम होने की बजह से उनकी की मौत हो गई थी।

रविवार को मतगणना हुई तो दिवंगत प्रत्याशी ने अपने प्रतिद्वंदी चन्द्रावती को 115 मतों से पराजित कर दिया। पिंकी देवी को कुल 388 मत प्राप्त हुए।

रिपोर्ट – राजनारायण सिंह

मुलायम सिंह यादव की भतीजी संध्या यादव की हुई हार, बीजेपी के टिकट पर लड़ा था चुनाव

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार बड़े-बड़े चेहरे मैदान में थे, जि‍न पर सभी की निगाहें टिकी थीं। इन बड़े चेहरों में से एक समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह की भतीजी संध्‍या यादव भी शामिल थीं।

संध्‍या यादव ने परिवार से बगावत कर बीजेपी के टिकट से मैनपुरी में जिला पंचायत सदस्‍य का चुनाव लड़ा। इस चुनाव में संध्‍या यादव को करारी शिकस्‍त का सामना करना पड़ा। संध्‍या यादव पूर्व सांसद धर्मेंद यादव की बड़ी बहन हैं और उन्‍होंने बीजेपी के टिकट पर वार्ड संख्या 18 से चुनाव लड़ा था। सपा नेता प्रमोद यादव की पत्नी ने उन्‍हें मात दी है। हालांकि, अभी आधिकारिक घोषणा का इंतजार है।

सपा का दबदबा बरकरार

बता दें कि मैनपुरी में 30  सदस्यों के लिए मतों की गिनती जारी है।  अभी तक के परिणाम और रुझानों में समाजवादी पार्टी का वर्चस्व दिख रहा है। 30 में से 5 सीटें सपा जीत चुकी है और 11 पर आगे चल रही है। बीजेपी दो सीटें जीत चुकी है और चार सीटों पर आगे चल रही है। पांच सीटों पर निर्दलीय भी आगे हैं। वहीं, बसपा का खाता नहीं खुला है।

मैनपुरी : सीसीटीवी की निगरानी में संपन्न होगी मतगणना

मैनपुरी। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना कल यानी दो मई को पारदर्शिता के साथ कराने के लिए पुख्ता तैयारियां जोरों पर हैं। पूरी मतगणना प्रक्रिया सीसीटीवी की निगरानी में संपन्न होगी। मतगणना स्थलों पर वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।

बता दें कि जिले में नौ ब्लॉकों पर हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना होगी। मतगणना में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो और पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ संपन्न कराना ही प्राथमिता है। ऐसे में एक ओर जहां सभी टेबिलों पर प्रत्याशियों के अभिकर्ता मौजूद रहेंगे तो वहीं दूसरी ओर सीसीटीवी भी लगवाए जाएंगे। सभी मतगणना स्थलों पर सीसीटीवी की निगरानी में ही मतगणना संपन्न होगी। नौ मतगणना स्थलों पर वीडियोग्राफर भी तैनात किए जाएंगे। यह वीडियोग्राफर मतगणना शुरू होने से लेकर मतगणना समाप्त होने तक लगातार वीडियोग्राफी करते रहेंगे।

मतगणना कक्षों में जहां सहायक निर्वाचन अधिकारी व्यवस्थाएं संभालेंगे तो वहीं मतगणना संबंधी सभी निर्णय निर्वाचन अधिकारी द्वारा लिए जाएंगे। मतगणना स्थल पर नियमों का पालन और काननू व्यवस्था का पालन कराने के लिए एक-एक जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की जाएगी। यह जोनल मजिस्ट्रेट ही मतगणना स्थल और बाहर कानून व्यवस्था कायम रखने में मदद करेंगे।

बिना पास के नहीं मिलेगा प्रवेश

मतगणना स्थल पर किसी को भी बिना पास के प्रवेश नहीं मिल सकेगा। मतगणना कार्मिकों को जहां डनके ड़्यूटी कार्ड के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा तो वहीं प्रत्याशी ओर उनके अभिकर्ताओं को पास के आधार पर। अगर कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति मतगणना स्थल पर प्रवेश करने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इन ब्लॉकों को बनाया गया मतगणना स्थल

सुल्तानगंज ब्लॉक की मतगणना नेशनल डिग्री कॉलेज भोगांव, बेवर की जीएसएम डिग्री कॉलेज बेवर, मैनपुरी, किरन सौजिया डिग्री कॉलेज मैनपुरी (डीएलएड संकाय), जागीर, चौ. सूरज सिंह महाविद्यालय जागीर, किशनी, रामसिंह महाविद्यालय किशनी, करहल, श्री नत्थू सिंह डिग्री कॉलेज करहल, बरनाहल, केवीएस डिग्री कॉलेज बरनाहल, घिरोर, कृषि उत्पादन मंडी समिति घिरोर, कुरावली, देवनागरी इंटर कॉलेज कुरावली (जूनियर विंग) में संपन्न होगी।

सीडीओ/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ईशा प्रिया ने बताया कि सभी मतगणना स्थलों पर कैमरे की निगरानी में प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। वीडियोग्राफर भी लगातार अपना काम करते रहेंगे। पूरी पारदर्शिता के साथ गणना कार्य को पूर्ण कराया जाएगा।