Tag Archives: PanchayatElection

पंचायत चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने सिद्धार्थनगर पहुंचे बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष   

सिद्धार्थनगर। जिले में आज बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे। जिले की सीमा पर  बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री सतीश द्विवेदी, विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह व विधायक श्यामधनीराही समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष के साथ बीजेपी के सांसद जगदम्बिका पाल भी मौजूद रहे।

प्रदेश अध्यक्ष जिले के लोहिया कला भवन में कार्यकर्ताओं के साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा कर बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने का मंत्र दिया। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि उपचुनाव व शिक्षक एमएलसी चुनाव के बाद आगामी पंचायत चुनावों राज्यों में होने वाला है। राज्यों में जनपदवार प्रदेश प्रभारी व प्रदेश के संगठन व प्रदेश के महामंत्री ज़िलेवार प्रवास कर रहे हैं, जिसके क्रम में वह आज ज़िला सिद्धार्थनगर आए हैं।

पंचायत चुनाव को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला : 25 दिसंबर रात 12 बजे से बंद हो जाएंगे प्रधानों के खाते

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर सरकार ने बड़ा आदेश दिया है. यूपी के सभी ग्राम प्रधानों के खाते 25 दिसंबर को रात 12 बजे से बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद कोई भी ग्राम प्रधान इन खातों से लेनदेन नहीं कर पाएगा। पंचायती राज निदेशक किंजल सिंह ने इसके लिए सभी जिलाधिकारियों को आदेश जारी कर दिया है।
बता दें कि ग्राम प्रधानों  के खाते सीज होने के बाद ग्राम पंचायत सचिव, सहायक विकास अधिकारी और जिला पंचायती राज अधिकारी के हाथों में कमान दे दी जाएगी।
आदेश के मुताविक सभी ग्राम पंचायतों के खाता को नियत तिथि के बाद तत्काल अनरजिस्टर्ड करने का आदेश दिया गया है। इसकी जिम्मेदारी एडीओ पंचायत को सौपी गयी है। साथ ही यह निर्देश दिया गया है उक्त तिथि के बाद शासन द्वारा नामित अधिकारी ही ग्राम पंचायतों के खाते का संचालन कर सकता है।