Tag Archives: petrol price

उत्तराखंडः बैलगाड़ी पर मोटरसाईकिल रखकर कांग्रेसियों का अनोखा प्रदर्शन, फूंका पीएम मोदी का पुतला

नई दिल्ली। देश में लगातार पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बढ़ते कीमतों से आम जनता परेशान है। जिसके चलते आज गदरपुर के गूलरभोज में कांग्रेसियों ने एक बैलगाड़ी में मोटरसाइकिल लेकर और हाथो में रसोई गैस सिलेंडर लेकर मोदी सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए उनका पुतला दहन किया। साथ ही केंद्र सरकार से बढ़ती महंगाई पर तत्काल लगाम लगाने की मांग की।

इस दौरान प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों ने कहा कि लगातार पेट्रोल डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत आसमान छू रही है। बता दें कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का पुतला फूंक कर जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जनता इस सरकार को जरूर जवाब देगी।

उत्तराखंडः महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने फूंका भाजपा सरकार का पुतला, पूर्व कांग्रेस विधायक ने सरकार पर लगाए आरोप

नई दिल्ली। उत्तराखंड के टनकपुर जिले में पूर्व कांग्रेस विधायक हिमेश खर्कवाल के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तुलसीराम चौराहे पर भारतीय जनता पार्टी का पुलला फूंका। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारेबाजी भी की।

गौरतलब है कि आए दिन खाद्य तेल, पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस सहित अन्य सामानों के दामों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है जिससे आम जनता का बहुत बुरा हाल हो गया है। सभी लोग दिनों दिन बढ़ती  महंगाई से त्रस्त हैं। इसी के चलते पूर्व विधायक हिमेश खर्कवाल के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए भाजपा सरकार का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया।

पूर्व विधायक हिमेश खर्कवाल ने बताया कि महंगाई के खिलाफ रोज लोग आंदोलित हैं इसके बावजूद भी डीजल-पेट्रोल और रसोई गैस के दाम प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। खर्कवाल ने तंज कसते हुए बताया कि उत्तराखंड के चंपावत के लोग विशेष रूप से सौभाग्यशाली हैं क्योंकि 13 जिलों में से केवल चंपावत में ही सबसे महंगा गैस सिलेंडर मिल रहा है और यह हाल तब है जब कि महंगाई के खिलाफ रोज आंदोलन हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि जनता के आक्रोश को आवाज देने के लिए आज हमने फिर तुलसीराम चौराहे पर सरकार का पुतला फूंका है तथा जिस तरह से सरकार महंगाई बढ़ा रही हैं। हम दो हमारे दो की सरकार काम कर रही है इससे लगता है कि इनके दिन अब पूरे हो चुके हैं और आने वाले समय में जनता इनको माकूल जवाब देगी।

महंगाई पर लग सकता है ब्रेक, डीजट-पेट्रोल पर TAX करने के मूड में केंद्र सरकार

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल पर त्राहिमाम करने वाली जनता के लिए राहत की खबर है,केंद्र सरकार डीजल-पेट्रोल पर टैक्स घटाने के मूड में दिखाई दे रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त मंत्रालय के इस विमर्श में शामिल सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आई है।

माना जा रही है कि जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, वहां ईधन को लेकर मुद्दा गरमा सकता है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के लिए काफी मुश्किलें पैदा हो सकती हैं। इसी को देखते हुए केंद्र सरकार आम जनता पर मंहगाई को बोझ हल्का करने का प्लान बना रही है।

सूत्रों का कहना है कि वित्त मंत्रलय ने कुछ राज्यों, पेट्रोलियम मंत्रालय और तेल कंपनियों से बातचीत शुरू की है, ताकि राजस्व पर बड़ा बोझ डाले बगैर ईंधन के दामों में कमी की जा सके। पिछले 10 महीनों में कच्चे तेल का दाम दोगुना हो गया है, जिसका सीधा असर पेट्रोल-डीजल के भाव पर दिख रहा है। पिछले एक वर्ष में सरकार पेट्रोल और डीजल पर दो बार टैक्स बढ़ा चुकी है।

भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल उपभोक्ता है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगभग 60 फीसद हिस्सा टैक्सेज का है। भारत में करीब 36 रुपये लीटर की लागत में आने वाला पेट्रोल दिल्ली में 91 रुपये के आसपास बिक रहा है यानी इसमें करीब 55 रुपये का टैक्स जोड़ा गया है।

इन राज्यों में दिख रहा है भारत बंद का असर, जानें अपने राज्य का हाल?

नई दिल्ली। कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स यानी CAIT ने जीएसटी की खामियों और ई-कॉमर्स से संबंधित मुद्दों के खिलाफ भारत बंद का आह्वान किया है। इस बंद का अभी तक मिलाजुला असर देखने को मिला है। कई व्यापारी संगठनों ने इससे दूरी बना ली है। कैट का दावा है कि दिल्ली सहित देश भर के 40, हजार से अधिक व्यापारिक संगठनों के 8 करोड़ से अधिक व्यापारी इस बंद का समर्थन कर रहे हैं। वहीं नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसान भी बंद का समर्थन कर रहे हैं। ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन (AITWA) इसको समर्थन कर रहा है। यह संगठन लगभग एक करोड़ ट्रांसपोर्टर्स का प्रतिनिधित्व करता है।

उत्तर प्रदेश का हाल

पूरे देश में बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला है। यूपी में बंद का असर देखने को नहीं मिला है। समाचार एजेंसी आइएएनएस के अनुसार ट्रांसपोर्टर्स संगठन के समर्थन के एलान के बावजूद यहां ट्रक व अन्य वाहन चल रहे हैं, जबकि सुबह छह बजे से ही चक्का जाम है। लखनऊ, मेरठ और आगरा सहित लगभग सभी प्रमुख शहरों में दुकानें खुली हुई हैं।

पश्चिम बंगाल में असर (बीरभूम)

कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने ईंधन की कीमतों में वृद्धि और नए ई-वे बिल और जीएसटी के विरोध में आज देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है।

ओडिशा का हाल (भुवनेश्वर)

ईंधन की कीमतों में वृद्धि और नए ई-वे बिल और जीएसटी के विरोध में  कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स  (CAIT) ने आज देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है।

ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (AIMTC) कोर कमेटी के चेयरमैन बाल मलकीत सिंह ने कहा कि आज का बंद व्यापारियों ने बुलाया है, कुछ संस्थाओं ने इसका समर्थन किया है। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस इसका समर्थन नहीं करती है, ये बंद सिर्फ कागजों में है जमीनी स्तर पर नहीं।

किसान भी कर रहे समर्थन

किसानों के प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने किसानों से बंद में शांतिपूर्ण तरीके शामिल होने अपील की है। उसने एक बयान में कहा है कि वह देश के सभी किसानों से भारत बंद का शांतिपूर्ण ढंग से समर्थन करने और बंद को सफल बनाने की अपील करते हैं।

आवश्यक सेवाओं को बंद से बाहर रखा गया

कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि जीएसटी संशोधनों के खिलाफ देशभर के सभी राज्यों के लगभग 1500 बड़े और छोटे संगठन विरोध प्रदर्शन करेंगे। देश के लोगों को भारत व्यापी बंद के कारण कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। यह सुनिश्चित करने के लिए कैट ने दवा दुकानों, दूध और सब्जियों की दुकानों जैसे आवश्यक सेवाओं को बंद से बाहर रखा है।

कौन नहीं कर रहा समर्थन?

हालांकि, समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार कई व्यापारियों के संगठन जैसे अखिल भारतीय व्यापार मंडल और भारतीय उद्योग संघ मंडल ने बंद को समर्थन नहीं दिया है। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल (FAIVM) ने  कहा कि उसने बंद को समर्थन नहीं दिया है। संगठन के राष्ट्रीय महासचिव वीके बंसल ने कहा कि कुछ मांगों के समर्थन में दुकानें बंद करने के पक्ष में नहीं है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि कि पिछले 43 महीनों में जीएसटी अपने मूल उद्देश्य से भटक गया है। वहीं भारतीय उद्योग व्यापार मंडल दिल्ली के महासचिव राकेश यादव ने कहा कि संगठन ने बंद को समर्थन नहीं दिया है और सरकार को जीएसटी से संबंधित मुद्दों पर एक ज्ञापन सौंपा है।

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर ममता ने निकाली ई-बाइक रैली, इस मेयर की ई-बाइक पर बैठकर लटकाया महंगाई का पोस्टर

नई दिल्ली। देश में पेट्रोल-डीजल को लेकर बढ़ती कीमतों के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सड़क पर उतर आई हैं। सीएम ममता ने आज कोलकाता में ई-बाइक रैली निकाली। कोलकाता मेयर फिरहाद हकीम के ई-बाइक पर पीछे बैठीं ममता बनर्जी ने गले में महंगाई का पोस्टर लटकाया। हरीश चटर्जी स्ट्रीट से लेकर राज्य सचिवालय नबन्ना तक ई-बाइक रैली निकाली गई।

आपको बता दें कि देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है। कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये के पार हो गया है। कोलकाता में पेट्रोल 91.12 रुपये और डीजल 84.19 रुपये लीटर है। पेट्रोल-डीजल की ऊंची कीमत से हर तरफ से यह आवाज उठ रही है कि सरकार इस पर लगने वाले भारी टैक्सेज में कटौती करे। इस महीने पेट्रोल के दाम में 13 दिन बढ़ोतरी हुई है। उससे यह 03.63 रुपये महंगा हो गया है। इसी तरह, 13 दिन में डीजल की कीमत में 3.84 रुपये का इजाफा हुआ है।

इन 5 राज्यों ने कम किए डीजल और पेट्रोल के दाम, जानें कितने रूपये लीटर बिक रहा है यहां पेट्रोल?

नई दिल्ली। देशभर में बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों से जनता परेशान है। कई राज्यों में पेट्रोल का दाम सौ रुपये प्रति लीटर से भी ज्यादा हो गया है। वहीं राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पेट्रोल 90 रुपये से ज्यादा दाम में बिक रहा है साथ ही डीजल 81 रुपये के ऊपर ही है।

बढ़ते तेल के दामों के बीच पांच राज्यों ने अपने यहां की जनता को राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम कम किए है। देश में लगातार बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतों के बीच इन पांच राज्यों ने राहत की खबर दी है। राजस्थान, असम, पश्चिम बंगाल, नागालैंड और मेघालय हैं ने वैट घटाकर जनता को राहत देने का काम किया है। इन राज्यों में बिक रहा पेट्रोल और डीजल बाकी राज्यों के मुकाबले सस्ता मिल रहा है। इससे जनता को काफी फायदा हो रहा है।

देश के इन पांच राज्यों में मिल रहा है सस्ता डीजल-पेट्रोल, जानें क्या है कारण?

नई दिल्ली। देश में तेजी से बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर जनता काफी परेशान है। कई राज्यों में पेट्रोल का दाम 100 के पार पहुंच गया है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 90 रूपये पार कर चुका है जबकि डीजल 81 रूपये के ऊपर ही बिक रहा है। इस बीच लगातार बढ़ते दामों को देखते हुए देश के 5 राज्यों ने अपने यहां की जनता को राहत दने के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम कर किए हैं।

देश में लगातार बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतों के बीच इन पांच राज्यों ने राहत की खबर दी है। इन सभी पांचों राज्यों ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैल्यू एडेड टैक्स (VAT) को घटा दिया है। जिसके बाद इन राज्यों में बिक रहा पेट्रोल और डीजल बाकी राज्यों के मुकाबले सस्ता मिल रहा है और इससे जनता को काफी फायदा हो रहा है।

इन 5 राज्यों ने घटाए टैक्स

सस्ते दामों में पेट्रोल और डीजल देने वाले राज्य राजस्थान, असम, पश्चिम बंगाल, नागालैंड और मेघालय हैं। इन सभी राज्यों ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाला वैल्यू एडेड टैक्स (VAT) घटा दिए हैं। पश्चिम बंगाल ने रविवार को टैक्स घटाया है। पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक रुपये वैट कम किया है। इसके पेट्रोल और डीजल पर वैट (VAT)  सबसे पहले राजस्थान ने पिछले महीने जनवरी में घटाया था। वहीं, नागालैंड और मेघालय सरकार ने भी अपने यहां पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की है।

गौरतलब है कि इससे पहले अपने बजट भाषण के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल पर 2.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 4 रुपये प्रति लीटर के कृषि सेस और डेवलपमेंट (एआईडीसी) लगाने की घोषणा की थी।  14 फरवरी को दिल्ली में 14.2 किलो के घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में भी 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी, जिससे अब रसोई गैस की कीमत 769 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है।

एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दामों ने छुए आसमान

नई दिल्ली। जनवरी की शुरुआत से अबतक पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार नए स्तर को छू रहे हैं। दोनों के मूल्य में समय-समय पर तेजी देखने को मिली है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 35 पैसे की बढ़ोत्तरी देखने को मिली। इससे पेट्रोल की कीमत 86.05 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई। दूसरी ओर डीजल का मूल्य 76.23 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 92.62 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल की कीमत 83.03 रुपये के स्तर तक पहुंच गई। कोलकाता में पेट्रोल 87.45 रुपये प्रति की दर से बिक रहा है। इसी तरह एक लीटर डीजल खरीदने के लिए आपको 79.83 रुपये प्रति लीटर की दर से भुगतान करना होगा।

नोएडा में पेट्रोल का मूल्य 85.48 रुपये और डीजल का दाम 76.68 रुपये प्रति लीटर पर चल रहा है।  गाजियाबाद में पेट्रोल की कीमत 85.33 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 76.50 लीटर प्रति लीटर पर पहुंच गई है। हरियाणा के गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमत 84.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 76.83 रुपये प्रति लीटर हो गई है।