Tag Archives: Police

गुजरात में‍ धार्मिक झंडा लगाने को लेकर दो गुटों में झड़प…36 लोग गिरफ्तार

aaryaa news desk : गुजरात में वडोदरा जिले के सावली शहर में धार्मिक झंडा लगाने को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए और पथराव किया। इस मामले में 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

सावली थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार रात उस समय हुई जब लोगों के एक समूह ने धामीजी का डेरा इलाके में बिजली के खंभे पर अपने झंडे के साथ एक धार्मिक झंडा लगाने की कोशिश कर रहे दूसरे समुदाय के लोगों के समक्ष आपत्ति जताई।

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

पुलिस उप-निरीक्षक ए आर महिदा ने कहा, ‘‘ दोनों समुदायों ने एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया। कोई भी घायल नहीं हुआ, लेकिन दंगाइयों ने एक वाहन और एक दुकान को क्षतिग्रस्त कर दिया।” महिदा ने कहा कि शनिवार देर रात दोनों समूहों ने एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि 43 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि अब तक दोनों समुदायों के 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

केंद्रीय कैबिनेट ने कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा

डीएम के आदेश पर लक्सर पुलिस ने निकाला पैदल मार्च, लोगों को किया जागरुक  

हरिद्वार। लक्सर में जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस लोगों की जागरुकता के लिए सोमवार को पैदल मार्च निकाला। पुलिस ने लोगों को कोविड-19 के संबंध में दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने का अपील की।

लक्सर कोतवाल प्रदीप चौहान ने बताया की जिलाधिकारी हरिद्वार के आदेश के अनुपालन में वह (कोविड-19) के संबंध में दिए गए दिशा-निर्देशों के प्रति जन जागरूकता के लिए पुलिस बल के साथ पैदल मार्च निकाला गया है। जिसमें लाउडस्पीकर की मदद से लोगों से 12:00 बजे के बाद अपने घरों में रहने की हिदायत दी गई है। गरीब असहाय लोगों को किसी भी तरह की कोई समस्या होने पर सीयूजी नंबर दिया गया। साथ ही लोगों से अपील भी की गई है की वह कालाबाजारी करने वाले लोगों के बारे में सीयूजी नंबर पर शिकायत कर सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

रिपोर्ट- अरुण कुमार

 

 

बिहार पुलिस:एक थानेदार, दो दारोगा समेत 15 पुलिस वाले सस्‍पेंड,दो सिपाही गए जेल

बिहार। भोजपुर यानी आरा जिले के थाना वाहनों में लगे कैमरा युक्त जीपीएस ट्रैकिंग सिस्ट ने आखिरकार वर्दीधारी पुलिसकर्मियों का सारा खेल बिगाड़ दिया। ट्रकों से अवैध वसूली के चक्कर में एक थानेदार व तीन एएसआई समेत 15 पुलिसकर्मियों पर निलंबन की गाज गिर गई।

जबकि, दो चालक सिपाहियों को एफआइआर दर्ज कर जेल भेज दिया गया। इसकी जानकारी भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने बुधवार को दी। एसपी की इस सख्ती के बाद महकमे में हड़कंप मच गया है। गौरतलब हो कि हाल के दिनों में पहले भी पांच पुलिसकर्मी उगाही के चक्कर में जेल जा चुके है।

बताया जाता हैं कि चांदी थाना का गश्ती दल रोज की तरह नाइट पेट्रोलिंग में निकला हुआ था। जिला बल का ड्राइवर शिव कुमार को कैमरा युक्त जीपीएस सिस्टम से ट्रक ड्राइवरों से पैसा वसूलते देखा गया। इसके बाद जांच में पकड़े जाने पर चालक सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि, अन्य पेट्रोलिंग पार्टी एएसआई असरफी लाल को निलंबित कर दिया गया।

दिल्ली : पुलिस ने दो बदमाशों को धर दबोचा, तमंचा, चाकू समेत चोरी की बाइक बरामद

नई दिल्ली। दिल्ली की राजपार्क थाना पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान बाइक सवार 2 हथियारबंद बदमाशों को धर दबोचा है। इनके कब्जे से पुलिस ने एक देसी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस, 1 चाकू समेत चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पकड़े गए बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पकड़े गए बदमाश शातिक किस्म के अपराधी हैं।
पुलिस के अनुसार राजपार्क थाने में तैनात कॉन्स्टेबल कृष्ण और कपिल इलाके में बाइक से पेट्रोलिंग कर रहे थे। तभी मंगोलपुरी TPDDL ऑफिस के पास पुलिसकर्मियों को एक काले रंग की बाइक पर तेजी से आते हुए दो युवक दिखाई दिए, शक होने पर जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वो रुकने के बजाय बिक की रप्तार तेज कर CRPF कैंप माजरा गांव की तरफ भागने लगे। जिस पर पुलिस ने पीचा कर उन्हें दबोच लिया।
पुलिस ने बताया कि जिस बाइक पर यह दोनों सवार थे वह मोटरसाइकिल भी दिल्ली के निहाल विहार थाने इलाके से चोरी की निकली। पकड़ गए दोनों आरोपियों की पहचान रणजीत गाना और राहुल के रूप के हुई है। दोनों ही मंगोलपूरी के S और T ब्लॉक के रहने वाले हैं। दोनों ही राजपार्क थाने के ही घोषित अपराधी (BC) हैं।
रिपोर्ट- जसवंत गोयल

देहरादून पुलिस कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप पर मैसेज, पुलिस वैन को बम से उड़ाने की धमकी

देहरादून। पुलिस कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप पर एसएमएस करके पुलिस की वैन के बम से उड़ा देने की धमकी से हड़कंप मच गया। सर्विलांस से की गई जांच में मोबाइल नंबर पीलीभीत का होने के कारण देहरादून पुलिस ने पीलीभीत पुलिस से संपर्क कर मदद मांगी।

सुनगढ़ी पुलिस उक्त मोबाइल नंबर स्वामी को थाने ले आई। पूछताछ में पता चला कि वह मोबाइल पर व्हाट्सएप का इस्तेमाल ही नहीं करता है। पुलिस ने पूछताछ के बाद देहरादून पुलिस को जानकारी देकर मोबाइल स्वामी को छोड़ दिया।

उत्तराखंड के देहरादून पुलिस कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नंबर पर एक अन्य मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप मैसेज आया। मैसेज में एक फरियाद को न सुनने की बात कहते हुए पुलिस की मोबाइल वैन को बम से उड़ा देने की धमकी दी। देहरादून की पुलिस ने उक्त मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाया तो उक्त मोबाइल नंबर जनपद पीलीभीत के थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के गांव गुटइया निवासी राजू का निकला। जिसकी उम्र करीब 45 वर्ष बताई गई है।

उक्त कथित मोबाइल नंबर राजू का निकलने पर देहरादून पुलिस ने पीलीभीत पुलिस से संपर्क साधा और आरोपी का जुर्म बताते हुए उसे हिरासत में लेने का आग्रह किया था। रात में ही सुनगढ़ी पुलिस की टीम ने ग्राम गुटइया के राजू को उसके घर से हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने उससे विस्तृत पूछताछ की तो पता चला कि राजू एक मजदूर किस्म का व्यक्ति है। वह स्वयं की-पैड का मोबाइल चलाता है। उसके पूरे घर में किसी के पास एंडरायड फोन नहीं है। मैसेज किसने और क्यों भेजा यह उसकी जानकारी में अभी तक नहीं है।

वह खुद सुनकर हैरान है। पूछताछ में स्थिति स्पष्ट होने के बाद पीलीभीत पुलिस ने देहादून पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। इस पर देहरादून पुलिस ने अग्रिम कार्यवाही तक कथित आरोपी राजू को छोड़ देने को कहा।

बिहार में इंस्पेक्टर पदों के 20 पदाधिकारियों के तबादले, आदेश जारी

बिहार। सेवानिवृत्ति के करीब होने के आधार पर 20 इंस्पेक्टर व समकक्ष पुलिस पदाधिकारियों के तबादले पर मुहर लग गई है। केन्द्रीय स्थापना समिति द्वारा इसपर पिछले दिनों विचार किया गया था। वहीं कई पुलिस अफसर ऐसे भी हैं जो पिछले कुछ महीनों में बोर्ड की बैठक नहीं होने के चलते सेवानिवृत्त हो गए।

लम्बे अर्से बाद पुलिसकर्मियों द्वारा दिए गए तबादले के आवेदन पर विचार करने के लिए केन्द्रीय स्थापना समिति की 5 फरवरी को बैठक हुई थी। सेवानिवृत्ति की निकटता को देखते हुए इंस्पेक्टर और समकक्ष पदों के 20 पदाधिकारियों के तबादले पर सहमति देते हुए इसका आदेश भी जारी कर दिया गया। वहीं, कुछ मामलों को लंबित रखा गया है और कई मामलों में सेवानिवृत्त हो जाने के चलते उसपर विचार नहीं किया गया।

बिहार:पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 1 नक्सली ढेर

बिहार।लखीसराय जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया। एसपी सुशील कुमार ने इसकी पुष्टि की है। यह मुठभेड़ चानन थाना क्षेत्र के चेहरौन कोड़ासी जंगल में हुई है।

बिहार के दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के रसियारी गांव में बुधवार रात हथियारों से लैस पांच अपराधियों ने सेवानिवृत्त जिला उद्यान अधिकारी गणपति झा के घर में जमकर लूटपाट की।

विरोध करने पर अधिकारी के सिर पर खंती से वार कर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। इस दौरान अपराधियों ने गणपति झा के मित्र गांव के ही सेवानिवृत्त शिक्षक मुन्नीलाल चौपाल (70) के सिर पर रॉड से वार कर उनकी हत्या कर दी। मुन्नीलाल चौपाल रात में उन्हीं के यहां ठहरे थे।

मधुबनी जिले के बासोपट्टी बाजार के प्रमुख किराना व्यवसायी संतोष प्रसाद मुरारका के घर बुधवार की रात करीब साढ़े आठ बजे चार नकाबपोश अपराधियों ने लूटपाट की। करीब 15 से 20 मिनट तक हथियार के बल पर घर में लूटपाट करते रहे।

घटना को अंजाम देकर  बाइक से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही बासोपट्टी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान उनके पड़ोस के दो लोगोंको पूछताछ के लिये हिरासत में लिया है।

 

IPS अधिकारी 27 पुलिसवालों से ऐंठता था पैसे,भ्रष्टाचार के आरोप में हुआ निलंबित

राजस्थान। एन्टी करप्शन ब्यूरो की टीम ने एक रजिस्टर बराबद किया है जिसमें कथित रूप से 27 भ्रष्ट पुलिसकर्मियों के नाम है। एसीबी का दावा है कि निलंबित आईपीएस अधिकारी मनीष अग्रवाल इन पुलिसकर्मियों का फायदा उठाकर इनसे पैसे लेता था। आईपीएस अधिकारी पुलिस वाले पर चल रही भ्रष्टाचार की शिकायतों का इस्तेमाल उनसे पैसै ऐंठने के लिए करता था।

ब्यूरो ने निलंबित और जेल में बंद आईपीएस अधिकारी मनीष अग्रवाल के कब्जे से ये रजिस्टर बरामद करने का दावा किया है। ब्यूरो के अधिकारियों का कहना है कि रजिस्टर की देखरेख अग्रवाल के नीचे काम करने वाला कोई व्यक्ति करता था।

हिंदुस्तान टाइम्स ने जो रजिस्टर देखा है उसके अनुसार, अग्रवाल के नीचे काम करने वाले व्यक्ति ने कहा, “जय हिंद सर, हमें इन सभी पुलिसकर्मियों को अलग से बुलाना चाहिए। अगर आप अपने लेवल पर इनसे बात करते हो तो ये जरूर बोलेंगे। किसी के पास कोई आधार नहीं है। अगर इन्हें डराया जाता है तो ये सच बोल देंगे।

घटनाक्रम से परिचित एसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि ये नोट अग्रवाल के नीचे काम करने वालों में से एक ने 16 अक्टूबर, 2019 और 5 जुलाई, 2020 के बीच पुलिस अधीक्षक (एसपी), जीआरपी (सरकारी रेलवे पुलिस) के रूप में अपनी पोस्टिंग के दौरान जमा किए थे। 10 से अधिक पुलिस जिले उसके अधिकार क्षेत्र में थे।

एसीबी के एक अधिकारी ने कहा, “27 पुलिसकर्मियों में कांस्टेबल से लेकर अलवर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा, अबू रोड, गंगापुर सिटी, हिंदौन चौकी, बांदीकुई और झालावाड़ में तैनात पुलिसकर्मी शामिल हैं।”

उन्होंने कहा कि ये नोट 27 पुलिसकर्मियों के विशिष्ट विवरण और अलग-अलग मामलों में लोगों से प्राप्त पैसे की तरफ इशारा करते हैं। एसीबी को संदेह है कि विवरण उस पुलिसकर्मी द्वारा दर्ज किए गए थे जो या तो पूर्व एसपी कार्यालय के खुफिया या सतर्कता विंग में तैनात था।

एसीबी के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अग्रवाल इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ दर्ज शिकायतों का इस्तेमाल इनसे पैसा निकलवाने के लिए करता था हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि उसने उनसे कितना पैसा निकाला।

किसान आंदोलन  : सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर

नई दिल्ली।  26 जनवरी को दिल्ली में पैदा हुईं अराजक परिस्थितियों के बाद दिल्ली पुलिस अब किसी तरह की गुंजाइश बाकि नहीं रखना चाहती। दिल्ली की सीमाओं पर पुख़्ता तैयारियों के बाद अब सोशल मीडिया पर भी कड़ी नज़र रखी जा रही है ताकि कोई अफवाह न फैले। वहीं, कल यानी शनिवार को कुछ किसान संगठनों की ओर से प्रस्तावित चक्का-जाम को लेकर भी सुरक्षा के पूरे इंतज़ाम किए गए हैं।

किसान आंदोलन को लेकर सोशल मीडिया पर भड़काऊ ट्वीट के मामले में दिल्ली पुलिस बेहद सतर्कता बरत रही है। टूल-किट डॉक्युमेंट्स के विदेशी लिंक सामने आने के बाद, पुलिस सोशल मीडिया की विशेष निगरानी बरत रही है। दिल्ली पुलिस के अनुसार सोशल मीडिया पर अफवाह न फैलाई जाए, इसे लेकर भी प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है।

किसान आंदोलन की आड़ में शांतिभंग करने की अंतर्राष्ट्रीय साजिश के संकेत मिलने के बाद,  भारत सरकार हर स्तर पर चौकस दिख रही है। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने साफ कहा कि हम मिलकर देश के ख़िलाफ हर साज़िश को मात देंगे।

वहीं, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने मौजूदा परिस्थितियों के लिए विपक्षी पार्टियों को ज़िम्मेदार ठहराया और कहा कि वही इस आंदोलन को हवा दे रहे हैं। दिल्‍ली पुलिस की साइबर सेल ने स्‍वीडिश ऐक्टिविट ग्रेटा थनबर्ग की ओर से ट्वीट किए डॉक्‍युमेंट की जांच शुरू कर दी है। गुरुवार को दर्ज एफआईआर के बाद पुलिस अब इस बात की जांच में जुटी है कि आरोपी टूल-किट के पीछे कौन-कौन लोग या संस्थाएं हैं। उधर, शनिवार यानी 6 फरवरी को किसान संगठनों ने देशभर में चक्का जाम करने की घोषणा की है। किसान संगठनों का कहना है कि देशभर भर में 3 घंटे का सांकेतिक चक्का जाम किया जाएगा। हालांकि, कई किसान संगठनों का कहना है कि दिल्ली में चक्का जाम नहीं होगा, लेकिन 26 जनवरी की हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस अपनी तरफ से तैयारियां पूरी रखनी चाहती है। दिल्ली पुलिस ने किसी भी तरह के हंगामे से निपटने के लिए पूरी व्यवस्था की है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि दिल्ली की सीमाओं पर ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि कोई भी प्रदर्शनकारी कल शहर में घुस ना पाए। इसके लिए पड़ोसी राज्यों की पुलिस के साथ भी दिल्ली पुलिस लगातार संपर्क बनाए हुए है।

फिलहाल 26 जनवरी की घटना के बाद दिल्ली , यूपी हरियाणा समेत तमाम राज्यों की सरकारें सतर्क हैं और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार भी।

 

मैनपुरी: पुलिस की खाकी पर लगा दाग़,महिला ने दरोगा लगाया अश्वलील हरकतें और जबरदस्ती करने का आरोप

उत्तरप्रदेश। जनपद मैनपुरी में एक मोहल्ला निवासी विवाहिता ने पुलिस को तहरीर देकर उसके पड़ोस में रह रहे पुलिस लाइन में तैनात एक दरोगा पर आरोप लगाया है। यह दरोगा उसे आए दिन परेशान करता है। उसके मोबाइल नंबर पर उससे दोस्ती करने का दबाव बनाता है।

जब उसने इस घटना से अपने पति को अवगत कराया तो इसकी शिकायत करने पहुँचे पति से दरोगा ने घर में घुसकर उसे व उसके पति को मारा पीटा और हड़काया । दरोगा की पिटाई से दोनों घायल हो गए। दरोगा ने धमकी दी कि यदि उसकी शिकायत की गई तो वह कई संगीन मुकदमे दर्ज कराकर दोनों की जिंदगी ख़राब कर देगा।

दरोगा पर आरोप लगते ही कोतवाली में हड़कंप मच गया। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है। वही तहरीर मिलते ही पीड़िता और उसके पति को सीओ ने अपने ऑफिस बुला लिया। जहां दरोगा को भी बुलाया कर दोनों पक्षों से बात की गई । सीओ का कहना है कि पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। जांच के बाद जो निकल कर आएगा उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।