Tag Archives: RJD MLA

बिहार विधानसभा के बाहर RJD कार्यकर्ताओं का उपद्रव, पार्टी के झंडे के डंडे से की पुलिसकर्मियों की पिटाई

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा के घेराव के लिए पटना के गांधी मैदान के पास स्थित जेपी गोलंबर से निकले राष्‍ट्रीय जनता दल के मार्च के दौरान पटना में जमकर उपद्रव हुआ है।

कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर प्रशासन की मनाही के बावजूद आरजेडी नेता व कार्यकर्ता काफी संख्‍या में जेपी गोलंबर के पास इकट्ठा होकर विधानसभा के लिए रवाना हो गए।

उन्‍होंने जेपी गोलंबर के पास लगाई गई बैरिकेडिंग को तोड़ दिया। इसके बाद डाकबंगला चौराहे पर उनकी पुलिस-प्रशासन से जबर्दस्‍त झड़प हुई, जिसमें दोनों ओर से कम से कम दो दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं।

आरजेडी ने मीडिया पर भी हमला किया। जब वाटर कैनन से बात नहीं बनी तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया। पुलिस ने मार्च का नेतृत्‍व कर रहे तेजस्‍वी यादव और तेज प्रताप यादव को हिरासत में ले लिया।

बिहार विधान परिषद चुनाव: राजद उम्मीदवार के रूप में प्रबल दावेदारी पेश कर रहे हैं सुधांशु रंजन

नई दिल्ली। सारण से त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा निर्वाचित होने वाले विधान परिषद सदस्य के चुनाव के लिए राजद के उम्मीदवार के रूप में सुधांशु रंजन अपनी प्रबल दावेदारी प्रस्तुत कर रहे हैं। इन दिनों पूरे जिले में काफी सक्रिय है। पंचायत प्रतिनिधियों के हक की बात हो या क्षेत्र में हो रहे सांस्कृतिक व खेल आयोजनों की बात सभी में यह बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

पत्रकारों से छपरा में बातचीत में सुधांशु रंजन ने कहा कि वे विगत डेढ़ दशकों से राजद के सिपाही के तौर पर काम कर रहे हैं। राजनीति में उनके गुरु मढ़ौरा के जनप्रिय विधायक भाई जितेंद्र कुमार राय है। उन्हीं के नेतृत्व में वे पिछड़े अल्पसंख्यक सभी तबकों के लिए काम करते हैं। निस्वार्थ भावना से वे समाज के उत्थान के लिए कार्य करते हैं।

जहां कहीं भी अत्याचार होता है आवाज उठाते पंचायत प्रतिनिधियों के हक मारी की बात हो या उनके ऊपर हो रहे जानलेवा हमले की बात या उनको उचित मान-सम्मान देने की बात में सभी मंचों से पूरी प्रखरता के साथ ही इस मुद्दे को उठाते हैं।

उन्हें पूरा विश्वास है कि राजद अपने एक अदने से समर्पित कार्यकर्ता को विधान परिषद चुनाव के समय जरूर अपनी उम्मीदवार बनाएगी। उन्होंने कहा कि जो लोग पंचायत प्रतिनिधियों के प्रतिनिधि बन कर अभी तक विधान परिषद गए हैं। उन सब ने सिर्फ और सिर्फ अपना कल्याण किया है। पंचायत प्रतिनिधियों के मान सम्मान की रक्षा के लिए कभी नजर नहीं आए हैं। लेकिन इस बार यहां का नजारा बदलने वाला है गरीब का बेटा एक समर्पित कार्यकर्ता सदन में जाएगा। सारण का मान सम्मान बढ़ाएंगा पंचायत प्रतिनिधियों के सवालों को पूरी प्रखरता से विधान परिषद में उठाएगा। उन्हें उचित मान-सम्मान दिलाएगा।

रितलाल यादव के नाम पर मांगी जा रही है रंगदारी, जानिए, परेशान विधायक ने जनता से क्या की अपील?

पटना। राजद के विधायक रितलाल यादव कुछ दिन से परेशान हैं। उन्होंने विधानसभा में आज पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि उनके नाम का गलत इस्तेमाल कर लोगों से रंगदारी मांगी जा रही है। रितलाल यादव के पास आए दिन इसकी शिकायत आ रही है, लेकिन उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वो कैसे इसे रोंके।

शुक्रवार को बिहार विधानसभा पहुंचे रितलाल यादव ने कहा कि उनकी बाहुबली छवि का फायदा उठाते हुए कुछ गलत लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। वे लोग आम लोगों को फोन कर मेरे नाम पर रंगदारी मांग रहे हैं। इसका ऑडियो क्लिप भी मेरे पास आया है, जिसे सुनने पर साफ पता चलता है कि न तो आवाज मेरी है और न ही मैं ऐसा करता हूं। रितलाल यादव का कहना है कि कुछ लोग उनके नाम का गलत इस्तेमाल कर रंगदारी मांग रहे हैं। इसकी शिकायत वह मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष से करेंगे। इसके बाद जो वे लोग कहेंगे उसके अनुसार वह पुलिस में शिकायत करेंगे। रितलाल यादव ने आज मीडिया के सामने कई ऑडियो क्लिप जारी करते हुए आरोप लगाया कि इस ऑडियो क्लिप में ना ही मेरा नाम है और ना ही मेरी आवाज।

बस जो लोग हैं वह फर्जी तरीके से बिहार के लोगों के मन में मेरी छवि खराब करने के लिए इस तरीके से फोन कॉल करके रंगदारी मांग के लोगों को डरा धमका रहे हैं और जमीन कब्जा करने का काम कर रहे हैं। मेरी छवि क्षेत्र में बाहुबली की रही है और अब मैं विधायक बन गया हूं। मैं प्रतिदिन लोगों से मिलता हूं, इसलिए मैं बिहार के लोगों से अपील करता हूं कि जिस किसी के पास भी मेरे नाम से कोई रंगदारी मांगने के लिए फोन जाए, वह सीधे मेरे घर पर आकर इसकी शिकायत करें. मैं अपने घर पर हमेशा लोगों से मिलता हूं, यदि नहीं भी मिला तो वे मेरे पिता को इस बात की जानकारी दे सकते हैं। अगर मेरे नाम से कोई रंगदारी मांगता है तो मैं उनके घर भी जा सकता हूं। ना मैं रंगदार हूं और ना ही गुंडा। मैं एक विधायक हूं और जनता की सेवा करना मेरा काम है। मेरे नाम से सोशल मीडिया पर भी कई अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे मांगे जा रहे हैं, जोकि पूरी तरिके से गलत है।

रिपोर्ट- श्रवण कुमार