Tag Archives: Road Accident

कन्नौज में दिखा तेज रफ्तार का कहर, युवक को रौंदकर फरार हुआ अज्ञात वाहन

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन युवक को रौंदकर फरार हो गया। युवक की मौत की सूचना मिलने पर मौके से पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दें कि पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने युवक की पहचान कर परिजनों को मौत की सूचना दी। जिसके बाद पहुंचे परिजनों ने मौत पर काफी आक्रोश जाहिर किया। बता दें कि ये पूरा मामला जलाल पुर पनवारा स्थित NH91 का है।

कन्नौज से चंद्र प्रकाश सिंह की रिपोर्ट

कन्नौज हादसाः अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचला, चालक फरार

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को बेरहमी से कुचलकर फरार हो गया। बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं वाहन चालक मौका देख फरार हो गया। बता दें कि दूर तक घिसटने की वजह से शव बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

बता दें कि हादसे की सूचना पाकर मौके से पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं शव की शिनाख्त में ज्ञात हुआ है कि मृतक मैनपुरी के गुजरा गांव का रहने वाला था। जानकारी के मुताबिक कोल्ड स्टोरेज में आलू भंडारित करके वापस जा रहा था युवक तभी रास्ते में हादसा हो गया। पूरा मामला सैरिख क्षेत्र के नगला डडुअन गांव का है।

लालकुआं में हुए सड़क हादसे के दौरान 4 लोगों की मौत, 2 लोग गंभीर रूप से जख्मी

नई दिल्ली। उत्तराखंड के लालकुआं में लगातार हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी ने घटाना का निरीक्षण किया। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं को कम किए जाने को लेकर संबंधित दिशानिर्देश दिए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस क्षेत्राधिकारी, कोतवाल समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

दरअसल, लालकुआं क्षेत्र के बरेली नैनीताल राजमार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा देखने को मिला। इंडियन ऑयल डिपो तिराहे के पास हुई दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लालकुआं में रफ्तार का कहर, हादसे में कार चलाक की मौत 2 लोग गंभीर रूप से जख्मी

नई दिल्ली। उत्तराखंड के लालकुआं में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। वन विभाग डिपो गेट के सामने एक कार और अनियंत्रित ट्रक की जोरदार भिडंत हो गई। इस हादसे में कार चालक की तुरंत मौत हो गई, जबकि कार में सवार 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बता दें की चालक का शव कार में फंस गया जिसको कड़ी मश्कक्त के बाद बाहर निकाला गया साथ ही पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। दुर्घटना के दौरान हाइवे पर लंबा जाम लग गया जिसे पुलिस ने सूझबूझ के साथ खुलावाया और साथ ही पुलिस आरोपी ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुट गी है। ड्राइवर हादसे के तुरंत बाद मौके से फरार हो गया था।

कन्नौज :  बेकाबू ट्रक ने बाइक में पीछे से मारी टक्कर, चाचा, भतीजे की मौत  

कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के कटरा के पास बेकाबू ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइस सवार चाचा, भतीजे की मौत हो गई। घटना के बादज ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपी ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार गुरसरायगंज थाना क्षेत्र के हनुमान खेड़ा निवासी कश्मीर सिंह और नीरज बृहस्पतिवार को गुरसरांयगंज से कन्नौज जा रहे थे। तभी कटरा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने पीचे से उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

रिपोर्ट-सी.पी सिंह

 

बिहारः कटिहार के NH-32 पर ट्रक से टकराई स्कॉर्पियों, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत तीन गंभीर रूप जख्मी

नई दिल्ली। मंगलवार सुबह बिहार के कटिहार जिले के एनएच 32 पर बड़ा हादसा देखने को मिला। कुर्सेला थाना क्षेत्र के कोसी पुल पर एक स्कॉर्पियो और ट्रक में टक्कर हो गई। इस दौरान स्कॉर्पियों चालक समेत 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। वहीं घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। बता दें कि सभी मृतक समस्तीपुर जिले के रोसड़ा के रहने वाले थे और एक ही परिवार से संबंधित थे।

घटना की जानकारी मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जाहिर करते हुए कहा कि बिहार के कटिहार में हुई सड़क दुर्घटना में कुछ लोगों की मृत्यु हो जाने की दुखद जानकारी मिली है। पीएम ने मृतक के स्‍वजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट किया है। साथ ही उन्‍होंने घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

बिहार के मुख्‍यमंत्री नतीश कुमार ने कहा इस घटना पर दुख व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि घटना हृदय को झकझोर करने वाली है। लगातार सड़क हादसों में वृद्धि चिंताजनक है। उन्‍होंने कहा कि मृतक के स्‍वजन को अनुग्रह राशि दी जाएगी। साथ ही घायलों का समुचित इलाज कराया जाएगा। इसके लिए संबंधित जिला प्रशासन को निर्देश जारी कर दिया गया है।

उपमुख्‍यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि कटिहार में दो दिनों में सड़क हादसे में एक दर्जन से ज्‍यादा लोगों की मौत हो गई। उन्‍होंने इस घटना में दुख व्‍यक्‍त किया है। स्‍वजनों के प्रति संवेदना जताई है। उन्‍होंने सभी से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें।

यहां बता दें कि कल भी कटिहार में सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत और आधे दर्जन लोग जख्‍मी हो गए थे। सभी एक शादी समारोह से लौट रहे थे। इसके अलावा कल कटिहार, खगडिया, सुपौल और भागलपुर में कई जगहों पर सड़क हादसे में दर्जनों लोगों की मौत हो गई थी।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह एन एच 31 पर कुरसेला थाना क्षेत्र के कोसी पुल पर एक स्कार्पियो व ट्रक की टक्कर में स्कार्पियो के चालक समेत छह लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए। सभी मृतक समस्तीपुर जिले के रोसड़ा वार्ड नंबर दो के रहने वाले थे और एक ही परिवार से संबंधित थे। वे लोग कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र स्थित पचमा फुलवरिया गांव एक लड़के के छेका के लिए आए थे। यहां से लौटने के के दौरान सुबह करीब छह बजे यह घटना घटी है।

मृतकों में शिवजी महतो, नंदलाल महतो, राजकुमार, अजय महतो, रामस्वरुप साह एवं संतोष कुमार शामिल हैं। घायलों में कैलाश महतो, अर्जुन महतो व सुनील महतो का इलाज फिलहाल चल रहा है। तीनों की स्थिति भी गंभीर बताई जा रही है। इस हादसे के कारण तकरीबन दो घंटे तक एन एच पर जाम लगा रहा और घटनास्थल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

जानकारी के अनुसार शिवजी सिंह अपनी पुत्री के लिए लड़का देखने स्वजनों व रिश्तेदारों के साथ पंचमा निवासी जनकलाल चौधरी के घर आए थे। यहां से सुबह साढ़े बजे के करीब वे लोग स्कार्पियो से समस्तीपुर के लिए रवाना हुए थे। लगभग साढ़े पांच बजे यह घटना घटी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच स्थिति की जानकारी ली और सभी शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया है। इसकी सूचना मृतकों के स्वजनों को भी दे दी गई है। बता दें कि सोमवार को भी एनएच 31 पर समेली के समीप ट्रक व आटो की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। एन एच पर वाहनों की बेलगाम रफ्तार लगातार दुर्घटना का सबब बन रहा है। एनएच पर डिवाइडर नहीं होना भी घटना का एक अहम कारण माना जाता है।

कटिहार में NH 31 पर ट्रक में भिड़ी स्कॉर्पियो, एक ही परिवार के 6 की मौत, तीन घायल

बिहार के डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद के जिले कटिहार में लगातार दूसरे दिन रफ्तार के कहर में छह लोगों की मौत हो गई है। एक दिन पहले सोमवार को सड़क हादसे में यहां 5 की मौत हो चुकी थी। ताजा मामला कुरसेला थाना क्षेत्र का है जहां। एनएच 31 पर कोसी पुल पर खड़े ट्रक में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ठोकर मार दी।

भयावह हादसे में छह लोगों की मौत मौके पर ही हो गई वहीं तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा मंगलवार की सुबह 6 बजे हुआ। सभी मृतक समस्तीपुर जिले के रोसड़ा  के रहने वाले थे। जानकारी के अनुसार सभी एक ही परिवार के सदस्य और संबंधी थे और कटिहार के फुलवरिया चौक पर लड़की के लिए लड़के का छेका करने के लिए आए थे। बताया जाता है कि लौटने के क्रम में कुर्सेला कोसी पुल पर अत्यधिक गति होने के कारण चालक गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख पाया और खड़े ट्रक से जा भिड़ा।

मृतकों की शिनाख्त शिवजी महतो 45 वर्ष, नंदलाल महतो 25 वर्ष, राजकुमार 30 वर्ष, अजय महतो 45 वर्ष ,रामस्वरूप साह 45 वर्ष, संतोष कुमार 42 वर्ष चालक के रूप में हुई वहीं घायल कैलाश महतो 40 वर्ष, अर्जुन महतो 50 वर्ष तथा सुनील महतो 35 वर्ष को गंभीर स्थिति को देखते हुए कटिहार मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

बिजनौर : कार में ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी टक्कर, दुल्हन की मौत, दूल्हा समेत कई लोग घायल

बिजनौर। जिले के नजीबाबाद से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां पर ट्रैक्टर ट्रॉली और कार में भिड़ंत हो गई और शादी के तीसरे दिन ही नई दुल्हन की एक्सीडेंट में मौके पर ही मौत हो गई और कार सवार दूल्हा भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस के अनुसार बढ़ापुर निवासी पूजा की शादी 16 फरवरी को किरतपुर के गांव मोचीपुरा में हुई थी। शुक्रवार को पूजा विदा होकर अपनी ससुराल मोचीपुरा जा रही थी कि नजीबाबाद में रायपुर रोड के पास एक अज्ञात ट्रैक्टर ट्रॉली ने उनकी कार को भीषण टक्कर मार दी, जिसमें दुल्हन पूजा की मौके पर मौत हो गई जबकि कार में सवार दूल्हा और परिवार के 6 लोग घायल हो गए।

दुल्हन की मौके पर मौत होने पर दुल्हन को लेने आए परिजनों में कोहराम मच गया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, जहां हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच गई लेकिन अभी तक एक्सीडेंट करने वाली ट्रैक्टर ट्रॉली का कोई पता नहीं लग पाया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि स्पीड ब्रेकर ना होने की वजह से इस रोड पर हमेशा दुर्घटनाएं होती रहती हैं। लोगों के विरोध को देखते हुए मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने इस घटना स्थल पर स्पीड ब्रेकर लगवाने का आश्वासन दिया और घायलों को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर करा दिया।

गाड़ी चलाने वाले तन्मय का कहना है कि सामने से ट्रैक्टर ट्रॉली ने उनकी गाड़ी में साइड से टक्कर मार दी। वो अपनी सही साइड पर थे, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। ट्रैक्टर ट्रॉली वाला फरार हो गया। अभी तक भी ट्रैक्टर ट्रॉली का कोई पता नहीं चल पाया है।

कन्नौज : तेज रफ्तार टेंपो ने बुजुर्ग महिला को मारी टक्कर, मौत

कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के पंचमपुरा गांव में बृहस्पतिवार को तेज रफ्तार टेंपो ने बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक महिला गांव कोहलापुर की रहने वाली बताई जा रही है। बृहस्पतिवार को वह रिश्तेदारी से वापस अपने घर जा रही थी। तभी सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार बेकाबू टेंपो ने उसे टक्कर मार दी।

रिपोर्ट- सी.पी सिंह

हादसों का शनिवारः लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर रफ्तार का कहर, तीन दुर्घटनाओं में 8 की मौत 14 लोग घायल

नई दिल्ली। शनिवार का दिन सड़क हादसों के साथ शुरू हुआ। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर रफ्तार का कहर देखने को मिला, जिसके चलते तीन बड़ी दुर्घटनाएं हुईं। इस दौरान 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गये। घायलों में 7 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

दरअसल, शनिवार को घने कोहरे के कारण कन्नौज, फिरोजाबाद और इटावा में रफ्तार का कहर देखने को मिला। कन्नौज में कार चालक को झपकी आने की वजह से सड़क के किनारे खड़े ट्रक में जा टकराया। कार ट्रक से टकराने से 6 लोगों की मौत गई। इसी तरह कुछ इटावा में भी देखने को मिला, जहां कोहरे से 5 वाहनों की आपस में भिड़ंत हो गई। इस दौरन 2 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। वहीं फिरोजाबाद में कोहरे के कारण 8 वाहनों की भिडंत में 11 लोगों घायल हो गए, जिनमें सात लोगों की हालत गंभीर बनी है।

कन्नौज: लखनऊ से कार से राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी मंदिर जा रहे छह लोगों की कार के चालक को झपकी आने पर तेज रफ्तार कार सड़क के किनारे खड़े ट्रक से जाकर भिड़ गई। रात एक बजे तालग्राम थाना क्षेत्र में इस हादसे में कार इतनी क्षतिग्रस्त हो गई की उसकी बॉडी को कटर से काटकर लोगों के शव को बाहर निकाला गया। लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के बुधडिया निवासी 32 वर्षीय ज्ञानेंद्र यादव पुत्र भैयालाल, कलियाखेड़ा गांव निवासी 31 वर्षीय सोनू यादव पुत्र नौमीलाल यादव, 35 वर्षीय प्रमोद यादव पुत्र जंगी यादव, 18 वर्षीय सत्येंद्र यादव पुत्र गोपी यादव, 15 वर्षीय सूरज पुत्र अभिमन्यु व 36 वर्षीय मोहित पुत्र राज कुमार पाल मेहंदीपुर बालाजी दर्शन के लिए जा रहे थे। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर तालग्राम थाना क्षेत्र के 165 किलोमीटर प्वाइंट पर रात करीब एक बजे चालक को झपकी आ गई। कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में पीछे से जा टकराई। हादसे में सभी लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यूपीडा सुरक्षा कॢमयों ने इन लोगों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।

इनके जेब से मिले प्रपत्रों का आधार पर शिनाख्त हुई। एएसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी स्वजन को दे दी गई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

इटावा: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सुबह कोहरे का कहर दिखाई दिया। पांच वाहन कोहरे के कारण आपस में भिड़ गये जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गये। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। मौके पर तत्काल सीओ भरथना चंद्रपाल सिंह, थानाध्यक्ष ऊसराहार अमर पाल सिंह पहुंचे।

एक्सप्रेस-वे के किलो मीटर 126 पर रमपुरा कौआ के पास यह घटना हुई। मृतकों की अभी पहचान नहीं हो सकी है। सुबह करीब 8:30 बजे घने कोहरे के कारण गाडिय़ां आपस में टकराती चली गई। यूपीडा के एक कर्मचारी ने बताया कि घायलों को सैफई मेडिकल यूनिवॢसटी भेजा गया है रास्ते को क्लियर किया जा रहा है। थाना प्रभारी अमरपाल सिंह ने बताया क्रेन बुलवाकर वाहनों को हटाया जा रहा है।

फिरोजाबाद: करीब एक हफ्ता बार फिरोजाबाद में कोहरे का कहर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर देखने को मिला। इसमें चार बस और 11 कार के टकराने से सड़क पर लम्बा जाम लग गया। घटना शनिवार सुबह सात बजे की है। आगरा से लखनऊ जा रही स्लीपर कोच बस में पीछे से कार टकराई। इसके बाद वाहन पीछे से टकराते चले गए।

टकराए वाहनों से लोग बाहर निकल पाते, उससे पहले ही दूसरे वाहन के टकराने की आवाज और सवारियों की चीख सुनाई देने लगती। आधा घंटे के अंतराल में चार बसों समेत 15 वाहन एक-दूसरे से टकरा गए। एसपी ग्रामीण कई थानों के फोर्स के साथ पहुंचे और राहत कार्य शुरू करवाया। आगरा की तरफ से आने वाले वाहनों को हाईवे से होकर निकाला गया। एसपी ग्रामीण का कहना है कि कई घायल हैं। सभी को सैफई भेजा गया है। फिलहाल किसी की मौत की खबर नहीं है।