Tag Archives: Road Accident

मैजिक कार देखते ही देखते बन गई आग का गोला, ड्राइवर ने चलती कार से कूदकर बचाई जान

बुलंदशहर में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। पहासू थाना क्षेत्र के सोमना पहासू मार्ग पर एक चलती मैजिक कार में अचनाक आग लग गई। मैजिक देखते ही देखते एक आग का गोल बन गई। गनीमत रही की समय रहते गाड़ी चालक ने मैजिक से कूदकर अपनी जान बचाई।

दरअसल, अलीगढ़ के गांव रामनगर से पहासू समान लेने जा रही गाड़ी रास्ते में कुछ तकनीकी दिक्कतों के चलते खराब हो गई और चलती मैजिक कार में आग लग गई। बता दें कि पूरा मामला पहासू थाना क्षेत्र के सोमना रोड खेड़ा नहर के पास का है।

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, एक बच्चे की मौत दो घायल

लखीमपुर खीरी। मितौली थाना क्षेत्र के कस्ता सीतापुर मार्ग पर चन्दपुरवा गांव के पास सोमवार देर शाम एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में डेढ़ साल के एक बच्चे की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

वहीं, घटमना की जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक सुनील लाला ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना।

रिपोर्ट- धीरज तिवारी

 

ओडिशा : कोरापुट में हुई दुर्घटना में लोगों की मौत पर पीएम मोदी ने जताया दुख

ओडिशा। प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी ने ओडिशा के कोरापुट में हुई दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख जताया है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि मेरी संवेदना उन सभी के साथ हैं, जिन्होंने ओडिशा के कोरापुट में हुए दर्दनाक हादसे में अपने प्रियजनों को खो दिया है। आशा करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे।

बता दें कि त्रिपुरा में कोरापुट जिले के कोटपेड पुलिस थाना अंतर्गत मुर्तहांडी के पास सोमवार को यानी आज एक वाहन पेड़ से टकराकर फिसल गया। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि रविवार देर रात कोरापुट जिले के कोटपाड पुलिस थाने के मुर्तहांडी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 326 पर एक यात्री वाहन के एक पेड़ से टकराने के बाद सड़क से फिसलकर नीचे गिरने से 9 लोगों की मौके पर मौत हो गई। पुलिस के साथ स्थानीय लोग किसी तरह घायलों को कोटपेड अस्पताल ले गए और बाद में घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जगदलपुर में एक अस्पताल में भर्ती किया गया।

 

ओडिशा में हुआ बड़ा सड़क हादसा, 9 लोगों की मौत और 13 घायल

ओडिशा के कोरापुट जिले में वैन पलटने से बड़ा सड़क हादसा हुआ। बता दें, हादसे में करीब नौ लोगों की मौत की खबर सूत्रों के हवाले से मिल रही है। इतना ही नहीं नौ लोगों की मौत के साथ 13 लोगों के घायल होने की सूचना भी मिली है। घटना के फौरन बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया।

सूत्रों के मुताबिक कोरापुट के डीएम मधुसुधन मिश्रा ने कहा- यात्री ओडिशा के सिंधिगुडा गांव से छत्तीसगढ़ के कुलता की ओर जा रहे थे। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

बताया जा रहा है की यह दुर्घटना मुर्ताहांडी इलाके के पास हुई है। छत्तीसगढ़ के लगभग 30 लोग वैन में सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे। खबरों की माने तो सभी यात्री किसी रिश्तेदार की शोकसभा में शामिल होने ओड़िशा आए थे, जिसके बाद वे अपने घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान ड्राइवर गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा जिस वजह से वैन पलट गई और यह सड़क हादसा हो गया। पुलिस ने बताया की 13 घायलों में से 10 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

बिजनौर : रोडवेज बसों की भिड़ंत में चालकों समेत कई यात्री घायल, एक बस में लगी आग

बिजनौर। नजीबाबाद रोड पर रविवार सुबह घने कोहरे के कारण दो रोडवेज बसों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बसों के ड्राइवर समेत कई यात्री घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों ड्राइवरों की हालत गंभीर देख मेरठ के लिए रेफर कर दिया। टक्कर के बाद एक बस में आग भी लग गई।

बिजनौर के नजीबाबाद डिपो की बस आज सुबह बिजनौर से नजीबाबाद जा रही थी। तभी सामने से आ रही उत्तराखंड की बस और बिजनौर बस की आमने सामने की टक्कर हो गई। घने कोहरे के कारण दोनों बसों में टक्कर हुई है। इस टक्कर में दोनों बस के ड्राइवर संदीप और प्रदीप गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें चिकित्सकों ने मेरठ जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

वहीं, इस घटना में 5 से 6 यात्री भी घायल हुए हैं। इन सभी यात्रियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यात्री अनीस अहमद ने बताया कि सुबह का समय होने के कारण बस में ज्यादा यात्री सवार नहीं थे। दोनों बसों में 12 से 15 यात्री सवार थे, जिनमें से 5 से 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बसों की टक्कर के बाद एक बस में आग भी लग गई।

रिपोर्ट- लोकेन्द्र कुमार

 

मुरादाबाद: बस और ट्रक में जोरदार टक्कर, 10 की मौत, 25 से ज्यादा घायल

पीतलनगरी मुरादाबाद में शनिवार की सुबह बेहद दुखभरी रही। यहां पर आगरा हाईवे पर करीब साढ़े आठ बजे मिनी बस व ट्रक की टक्कर में दस लोगों की मौत हो गई। हादसा मुरादाबाद आगरा हाईवे पर नानपुर गांव के सामने हुआ। इस बड़े हादसे में 25 लोग घायल हैं, जिनमें से दस की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।

निजी बस बिलारी से मुरादाबाद आ रही थी। यहां पर घने कोहरे के कारण वाहन चालक सामने से आ रहे वाहन को नहीं देख सके। डीएम राकेश सिंह के साथ एसएसपी प्रभाकर चौधरी मौके पर हैं। जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल जाकर भी घायलों का हाल लिया है। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। इसमें से दस की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। मोर्चरी और जिला अस्पताल पर शव की शिनाख्त में पुलिस जुटी है। मृतकों में से अधिकांश बिलारी थाना क्षेत्र के लोग बताए जा रहे हैं।

हादसे में 25 से ज्‍यादा लोग घायल हुए हैं। इनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। ऐसे में हादसे में जान गंवाने वालों की संख्‍या और बढ़ भी सकती है। हादसा कैसे और क‍िन हालात में हुआ पुलिस इसकी जांच कर रही है। प्राथम‍िक जांच में यह बात सामने आ रही क‍ि कोहरे और ओवरटेक करने की वजह से ही यह हादसा हुआ। वहीं दूसरी ओर हादसे के बाद राहगीर और आसपास के लोगों ने खुलकर मदद की। इससे पुलिस और प्रशासन का काम आसान हो गया।