Tag Archives: Saharanpur

रोडवेज बस की टक्कर से दो टुकड़ों में बिखरा ट्रैक्टर, कई घायल

सहारनपुर। थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र के ग्राम शेरपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोडवेज बस और ट्रैक्टर ट्राली में भिड़ंत हो गई। हादसे में ट्रैक्टर दो हिस्सों में टूटकर बिखर गया। साथ ही ट्रैक्टर चालक समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचा पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब 11 बजे शेरपुर अड्डे के पास नेशनल हाईवे के कर्मचारी सडक की सफाई का काम कर रहे थे, जिस कारण रोड पर बेरिकेड्स लगाई हुई थी। तभी देहरादून की ओर से आ रही सहारनपुर डिपो की बस ने हाईवे पर काम कर रहे सफाई कर्मचारियों के ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर के दो हिस्से हो गए और काम कर रहे सभी कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि रोडवेज बस का ड्राइवर शराब के नशे में था, जिस कारण यह हादसा हुआ। मौके पर पहुंची बिहारीगढ़ थाना पुलिस ने बस का कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

रिपोर्ट- शहज़ाद अंजुम

 

सहारनपुर : राकेश टिकैत का बड़ा बयान, कहा-बिल वापसी नहीं तो घर वापसी नहीं

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के नागल क्षेत्र के ग्राम लाखनोर में आयोजित किसान महापंचायत को भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने संबोधित किया।

दोपहर लगभग 2 बजे के आसपास महासभा स्थल पर पहुंचे जब राकेश टिकैत पहुंचे तो पूरा महासभा स्थल जय जवान जय किसान के नारों से गुंज उठा। किसानों ने फूल मालाओं से राकेश टिकैत का जोरदार स्वागत किया।

इस दौरान अपने लंबोधन में राकेश टिकैत ने कहा कि कृषि बिल की वापसी नहीं तो किसान की घर वापसी भी नहीं होगी। हम सरकार को चैन की नींद नहीं सोने देंगे और एमएसपी पर सरकार को कानून बनाना पड़ेगा, जिससे पहाड़ के किसान और आसाम के किसानों को लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन अभी लंबा चलेगा। कल उत्तराखंड में रैली है तो परसों राजस्थान में है।

महासभा के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा कड़े इंतजाम किए गए थे। कई थानों की फोर्स समेत पीएसी बल, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी महासभा स्थल पर मौजूद रहे।

रिपोर्ट- शहज़ाद अंजुम