Tag Archives: Sanjay Leela Bhansali

Bollywood: भंसाली की पहली वेब सीरीज़ “हीरामंडी” तैयार, बॉलीवुड “first look” से घबराया

Bollywood: संजय लीला भंसाली अपनी पीरियाडिक फिल्मों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं।पद्मावत, बाजीराव मस्तानी, देवदास, गंगूबाई जैसी उनकी पीरियाडिक फिल्मों ने ना सिर्फ पैसा कमाया बल्कि हालीवुड तक नाम भी कमाया।अब उनका नया प्रोजेक्ट काफी चर्चा में हैं। उनका ये नया प्रोजेक्ट कोई फिल्म नहीं बल्कि वेब सीरिज हैं।पहली बार संजयलीला भंसाली कोई वेब सीरिज बना रहे हैं और इसका नाम उन्होंने रखा है हीरामंडी।

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज़ हीरामंडी बड़े परदे पर नहीं बल्की ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटिफ़्लिक्स पर रीलीज़ होगी। हालाकी अभी रीलीजं की तारीख नहीं रिवील की गई हैं लेकिन इतना तय हैं कि सीरीजं 2024 में ही आएगी । वही 1 जनवरी को इस सीरीज़ का पहली झलक जारी किया गया है। जिसपर अब तक 11 मिलियन व्यूज आ चुके हैं।’हीरामंडी’ का फर्स्ट लुक देखकर फैंस के रोंगटे खड़े हो गए हैं। इसके लुक से ये साफ हो रहा है कि भंसाली का जादू एक बार फिर  से उनके फैंस के सर चढ़ कर बोलने वाला हैं। इसके
टीज़र की बात की जाए तो टीज़र में एक नहीं दो नहीं बल्कि 6 अभिनेत्री देखने को मिल रही हैं। जिसमें एक नाम सोनाक्षी सिन्हा भी हैं। हीरामंडी से पहले 23 मई 2023 में भी सोनाक्षी सिन्हा ने दहाड़ में काम किया था जोकी काफी चर्चित रही थी। सोनाक्षी सिन्हा के अलावा हीरामंत्री में अभिनेत्री मनीषा कोइराला, अदिति राव, शर्मिन सहगल, ऋचा चड्ढा, और संजीदा शेख भी इस लीड रोल में दिखाई देने वाली हैं।टीज़र को देख कर ये तो हिंट मिल रहा हैं की इस वेब सीरीज़ में क्या दिखाया जाएगा.. किस तरह ये 6 औरतें वैश्या होकर भी राज करती हैं।

सीरीज़ की कहानी की बात की जाए तो हीरामंडी का नाम पाकिस्तान के लाहौर में मौजूद जगह हीरामंडी जो की एक रेड लाइट एरिया है उसपर आधारित हैं । जिसे शाही मोहल्ला भी कहां जाता है। लाहौर में मौजूद हिरामंडी रेड लाइट एरिया से पहले यह एक भोजन ग्रेनकी मंडी थी । इस सीरीज़ मे भी वैश्या की कहानी दिखाई जाएगी किस तरह पहले के जमाने में वैश्या रानीओं की तरह राज करती थी और वहीं आज का समय देखा जाए तो उन्ही वैश्या को चरित्रहीन कहते हैं इसी अवधारणा को लेकर हीरामंडी सीरीज़ को 8 भागों यानी 8 एपिसोड में दिखाया जाएगा इस सीरीज़ का थीम प्यार, आजादी और पावर  है। 1 मिनट 10 सेकेंड के इस टीजर ने तहलका मचा रखा हैं। लोग अब इस सीरीज़ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

वैसे भंसाली साब ने ठीक इसी तरह वैश्यों को दर्शाते हुए गंगू बाई भी बनाई थी। जिसमें गंगूबाई के रोल में आल्या भट्ट ने जान डाल दी थी और इसी कारण गंगू बाई हिट भी हुई थी।ऐसे में अब देखना होगा की आखिर यह सीरीज़ कितनी सुपरडूपर हिट होगी। क्योकीं डायरेक्टर संजय लीला भंनसाली हैं और सीरीज़ में एक साथ इतनी एक्ट्रैस अपने अभिनय का जादू दिखा रही हैं।

 

विवादों में आई संजय लीला भंसाली की एक और फिल्म, कांग्रेस ने की फिल्म का टाइटल बदलने की मांग

नई दिल्ली। फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की फिल्मों का विवादों से पुरानी रिश्तेदारी है। भंसाली की जितनी भी रंगीन और बड़ी फिल्में होती हैं वह उतने ही बड़े विवाद का रूप ले लेते हैं। चाहे फिर वो गोलियों की रासलीला रामलीला हो या पद्मावत। इसी कड़ी में अब भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के शीर्षक को लेकर विवाद की शुरुआत हो चुकी है। अब फिल्म पर कांग्रेस ने अपत्ति जताते हुए फिल्म के टाइटल बदलने की मांग की है।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, महाराष्ट्र कांग्रेस विधायक अमीन पटेल ने मांग उठाते हुए कहा कि गंगूबाई काठियावाड़ी शीर्षक से काठियावाड़ शहर का नाम ख़राब हो रहा है। भंसाली निर्देशित गंगूबाई काठियावाड़ी मुंबई के रेड लाइट एरिया कमाठीपुरा की एक बेहद ताक़तवर मैडम गंगूबाई की कहानी है, जो एस हुसैन ज़ैदी की किताब माफ़िया क्वींस ऑफ़ मुंबई के एक चैप्टर से ली गयी है। फ़िल्म में आलिया भट्ट शीर्षक किरदार में हैं। फ़िल्म का टीज़र हाल ही में रिलीज़ किया गया था और काफ़ी चर्चित हुआ। अजय देवगन भी फ़िल्म में एक अहम किरदार निभाते हुए दिखेंगे। कहानी साठ के दशक में कही गयी है।

पटेल ने विधानसभा में मुद्दा उठाते हुए कहा कि कमाठीपुरा इलाक़ा अब काफ़ी बदल चुका है। अब यह पचास के दौर जैसा नहीं है। अब यहां कई व्यवसाय फलफूल रहे हैं। फ़िल्म का टाइटल काठियावाड़ सिटी का नाम भी धूमिल कर रहा है। इसलिए फ़िल्म का नाम बदला जाना चाहिए। अमीन पटेल साउथ मुंबई की मुंबादेवी विधानसभा सीट से विधायक हैं।