Tag Archives: sitapur

विश्व क्षय रोग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को सीएम योगी ने किया संबोधित, कही ये बात

सीतापुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज विश्व क्षय रोग दिवस पर जिले के कमलापुर स्थित विद्याज्ञान स्कूल में आयोजित एक समारोह को संबोधित किया। सीएम योगी ने यहां से 21 जिलों के ड्रग वायर हाउस का शुभारंभ कर रिमोट दबाकर डिजीटल एक्सरे मशीन की शुरुआत की।

इस मौके पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विश्व क्षय रोग दिवस पर लखनऊ में कार्यक्रम न करके सीतापुर को इसलिए चुना गया है कि ये जिला राजधानी से सटा है। उन्होंने कहा कि 2025 तक देश को टीबी से मुक्त करने का प्रधानमंत्री मोदी का सपना है। प्रधानमंत्री के इस सपने को पूरा करने के लिए हम सबको मिलकर काम करना होगा।

 

सीतापुर : वैवाहिक कार्यक्रम में फूड प्वाइजनिंग, 50 की बिगड़ी हालत, मचा हड़कंप

उत्तरप्रदेश। सीतापुर के महमूदाबाद कस्बे के मोहल्ला भट्ठा में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल लोगों की खाना खाने के बाद हालत बिगड़ गई। गंभीर अवस्था में करीब पचास लोगों को स्वास्थ्य केन्द्र लाकर भर्ती कराया गया।

स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी का कहना है कि संभवत: खाने में कोई दूषित पदार्थ मिल गया हो, इसी कारण फूड प्वाइजनिंग हुई। फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर है।

महमूदाबाद कस्बे के मोहल्ला भट्ठा में बादशाह के घर शाम वलीमा की दावत थी। इसमें इलाके के लोगों के अलावा बड़ी संख्या में रिश्तेदारों के साथ बच्चे भी शामिल थे।

रात करीब 11 बजे कस्बा निवासी मोहम्मद कलीम की हालत अचानक खाना खाते ही बिगड़ गई। इसी के बाद तो कार्यक्रम में एक-एक कर बच्चे व लोग बीमार होने लगे, उल्टी-दस्त शुरू होने पर अफरातफरी मच गई।

आधा घण्टे के भीतर लोगों की बीमार लोगों की संख्या पचास के करीब पहुंच गई। एक एक कर सभी लोगों को सभी लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महमूदाबाद ले जाया गया। जहां हालत देखते हुए सभी भर्ती कर लिए गए। कई घण्टे चले इलाज के बाद बीमार लोगों की हालत में सुधार हुआ।

सीतापुर में भाई ने भाई की ले ली जान, जानिए विवाद की वजह

सीतापुर। दो भाइयों में मोबाइल को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक भाई ने अपने ही भाई को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।

वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मामला महोली कोतवाली क्षेत्र के भुड़कुड़ा गांव का है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

कोतवाली क्षेत्र के भुड़कुड़ा निवासी गोवर्धन के परिवार में दो भाइयों में  मोबाइल को लेकर झगड़ा हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि भाई ने भाई को ही लहूलुहान कर दिया।

गंभीर अवस्था मे घायल रामू को छोड़कर आरोपी फरार हो गया। घायल को सीएचसी लाया गया। हालत चिंताजनक  होने पर युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां रामू  को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

मौके पर एएसपी डॉ. राजीव दीक्षित सीओ सदर के साथ पहुंचे। पूछताछ के बीच ग्रामीणों ने बताया कि हमलावर भाई मानसिक रूप से विक्षिप्त भी था। हाल फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

सीतापुर में बदमाशों का धावा, फायरिंग करते एक पकड़ाया

सीतापुर। कमलापुर के सरौरा खुर्द में  खेत सींचकर लौट रहे एक परिवार का बदमाशों से सामना हुआ। शातिरों की फायरिंग के बीच ग्रामीणों ने एक बदमाश को दबोचकर पुलिस के सुपुर्द किया। एसपी का कहना है कि लूट की नियत से गांव में घुसे शातिर की गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ हो रही है। अभी तक भागने वालों में केवल एक व्यक्ति के बारे में बताया है। आरोपी पर पूर्व में भी कई केस कमलापुर थाने में दर्ज हैं।

कमलापुर थाना क्षेत्र के सरौरा खुर्द निवासी चन्द्रभाल दीक्षित, इनके भाई सुरेन्द्र और राजेन्द्र के खेत गांव के उत्तर हैं। तीनों भाई अपने पुत्रों के साथ मिलकर गेहूं के खेत में सिचाई कर रहे थे। मंगलवार करीब दो बजे चन्द्रभाल, सुरेन्द्र, राजेन्द्र, नरेन्द्र और सोनू काम निपटाकर घर की ओर निकले। बताते हैं कि सुरेन्द्र घर के बाहर बनी कोठरी में फावड़ा रखने गया तो उसका सामना एक बदमाश से हुआ, जो कोठरी के अंदर छिपा बैठा था।

खुद को फंसता देख बदमाश ने फायर कर दिया। फायर की आवाज सुनते ही परिवार के लोग सतर्क हो गए और चीख पुकार करने लगे।आवाज़ सुनकर लोगों की भी ऑख खुल गई। किसी तरह ग्रामीणों ने घेराबंदी की, कटीले तारों के कारण शातिर भाग नहीं सका और वह पकड़ा गया। इस बीच बदमाश के साथी भागने में सफल रहे।

सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, पूछताछ के बीच पकड़े गए शातिर की पहचान कमलापुर थाना क्षेत्र के चपरुआ निवासी मान सिंह के रूप में हुई। प्राथमिक उपचार के लिए पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। एसपी आरपी सिंह का कहना है कि पकड़ा गया मान सिंह पूरी तरह से स्वस्थ है। पूछताछ में मान सिंह ने अभी तक एक साथी के भागने की पुष्टि की है। आरोपी के कब्जे से असलहा और कारतूसेें बरामद हुई हैं। पूर्व में आरोपी के विरुद्ध कमलापुर थाने में कई अभियोग पंजीकृत हैं। केस दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।