Tag Archives: SomnathBharati

AIIMS के सुरक्षा कर्मियों से मारपीट का मामला : सोमनाथ भारती को दो साल की जेल

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। दिल्ली की एक अदालत ने सोमनाथ भारती को साल 2016 में दर्ज हुए AIIMS के सुरक्षा कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के मामले में दोषी ठहराया है। कोर्ट ने सोमनाथ भारती को दो साल की सजा और एक लाख रुपये अर्थदंड लगाया है।
आदेश में अदालत ने कहा कि जुर्माना न भरने की हालत में सोमनाथ भारती की सजा एक महीने और बढ़ जाएगी। बता दें कि दिल्ली की अदालत ने भारती पर एम्स कर्मचारी से मारपीट और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में यह कार्रवाई की है।
बता दें कि 2016 में हुए इस मामले को लेकर सोमनाथ भारती के ऊपर मारपीट और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया था, जिसमें अदालत ने उन्हें अब दोषी करार दिया है। इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को भी हुई थी, जिसमें कोर्ट ने शनिवार को फैसला देने की बात कही थी।

कांग्रेस के बागी विधायक ने सोमनाथ भारती पर स्याही फेंकने वाले युवक को किया सम्मानित

रायबरेली। आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती पर सोमवार को स्याही फेंकने वाले हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता जितेंद्र सिंह को 24 घंटे बाद बड़ा सम्मान मिला। जिले की हरचंदपुर सीट से कांग्रेस के बागी विधायक राकेश सिंह ने जितेंद्र को 51 हजार रूपये नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया है।

इस मौके पर विधायक राकेश सिंह ने कहा कि कल हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऊपर दिल्ली के आम आदमी पार्टी के जो पूर्व न्याय मंत्री थे उन्होंने अभद्र टिप्पणी की थी। उसका जवाब उनके मुंह पर कालिख पोतकर जितेंद्र सिंह ने उन्हीं की भाषा में दिया।

वहीं, बताते चलें कि सोमनाथ भारती की मुश्किलें अब और बढ़ गईं हैं। सदर कोतवाली में सोमवार को दर्ज कराए गए मामले में कोर्ट ने आरोपी विधायक सोमनाथ भारती के खिलाफ वारंट-बी जारी किया है। इसके अलावा एमपी/एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश विनोद कुमार बरनवाल ने मामले में आरोपी विधायक को 15 जनवरी को जिला कारागार सुल्तानपुर से तलब करने का आदेश दिया है।

रायबरेली में ‘आप’ विधायक सोमनाथ भारती गिरफ्तार, विवादित बयान देने पर हुई कार्रवाई   

रायबरेली। यूपी के रायबरेली में आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी उनके विवादित बयान को लेकर हुई है। अपने बयान में आप विधायक ने कहा था कि यूपी के अस्पतालों में बच्चे तो पैदा हो रहे हैं, लेकिन कुत्ते के बच्चे पैदा हो रहे हैं।

बता दें कि गिरफ्तारी से पहले भारती के चेहरे पर स्याही भी फेंकी गई। जिसके बाद वह आग बबूला हो गए। उन्‍होंने पुलिस पर स्‍याही फेंकवाने का आरोप लगा दिया। जिसके बाद काफी देर तक नोकझोंक के बाद पुलिस उन्हें अपने साथ ले गई।

विधायक ने पुलिस को वर्दी उतरवाने की भी धमकी दी। विधायक ने पुलिसवालों से कहा, आप हट जाइए यहां से। इस पर दरोगा ने कहा कि वह नहीं हटेंगे। इसके बाद विधायक और गुस्से में आ गए। उन्‍होंने कहा कि हम कोई आपके अनपढ़ मंत्री हैं, जो यहां खड़े हुए हैं? जब मैं यहां सारी रात था, तब क्यों नहीं रोका।

कार्यक्रम चल रहा है, क्षेत्र की जनता इंतजार कर रही है , तब रोक रहे हैं। इस दौरान हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता एक बार फिर वहां पहुंच गए, जिन्‍हें पकड़ने के लिए खुद विधायक ने दरोगा को धक्का दिया और दौड़ते हुए आगे बढ़े और हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को पकड़ने के लिए बोला।