Tag Archives: Swara Bhaskar

ट्विटर पर शुरू हुआ कंगना-स्वरा के बीच कोल्ड वार, कंगना के आइटम नंबर के दावे पर स्वरा ने दिया ये सबूत

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहने वाली कंगना रनौट एक बार फिर से ट्विटर पर सुर्खियां बटोरने का काम कर रही हैं। कंगना के अलावा अभिनेत्री स्वरा भास्कर भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इस बार इन दोनों के बीच सोशल मीडिया पर कोल्ड वार देखने को मिल रहा है।

दरअसल, कंगना रनोट ने हाल ही में अभिनेत्री आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने इन अभिनेत्रियों की तरह कभी भी फिल्मों में आइटम नंबर नहीं किए हैं। कंगना रनोट के अनुसार उन्होंने कभी फिल्म में आइटम नंबर नहीं किए हैं।

ऐसे में अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कंगना के इस दावे का खंडन करते हुए साल 2013 में आई उनकी फिल्म रज्जो से जुड़ा एक वीडियो साझा किया है। यह वीडियो कंगना के डांस नंबर का ही है।

स्वरा ने रज्जो फिल्म से कंगना रनोट के डांस नंबर का वीडियो साझा करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, ‘रज्जो फिल्म में आपका आइटम नंबर देखकर मजा आ गया। आप बहुत अच्छी परफॉर्मर और डांसर हैं कंगना। ऐसे चीजें और देखना चाहूंगी।’ सोशल मीडिया पर स्वरा भास्कर का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। उनके और कंगना रनोट के फैंस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

वहीं स्वरा भास्कर के इस ट्वीट पर कंगना रनोट ने अपना जवाब दिया है। उन्होंने अपने जवाब में लिखा, ‘जब भी मैं ए लिस्टर कलाकार पर सवाल उठाती हूं, तब बी लिस्टर कलाकार सिपाही बनकर उनके बचाव में आ जाते हैं। आइटम नंबर एक ऐसा डांस नंबर है, जिसका फिल्म की कहानी से कोई लेना-देना नहीं है, जिसमें महिलाओं के लिए अपमानजनक भाषा का उपयोग किया जाता है।’

अपने अगले ट्वीट में कंगना ने लिखा, ‘यह बी ग्रेड नहीं समझेंगे, लेकिन मैंने संजय भंसाली और फराह खान के आइटम सॉन्ग के लिए कहा था, जिसे देर रात को कुछ ए लिस्टर्स कलाकारों के साथ बनाया जाता है। जो मैं आज हूं उसके लिए मैंने बहुत कुछ बलिदान किया है।’ कंगना का यह ट्वीट भी खूब वायरल हो रहा है। उनके फैंस भी उनके ट्वीट को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

स्वरा भास्कार ने फिर सेना को लेकर फैलाया झूठ, इंडियन आर्मी ने दावे को किया खारिज

भारतीय सेना को लेकर मीडिया पर फर्जी खबर फैलाने वालों में एक प्रमुख नाम कथित बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर का भी सामने आया है। दरअसल, सोशल मडिया पर दावा किया जा रहा है कि भारतीय सैनिकों ने अम्शीपुरा एनकाउंटर में 20 लाख रुपए लेकर आतंकवादियों को मारा। इस दावे को खारिज करते हुए भारतीय सेना ने सोमवार को ट्वीट किया।

सेना ने अपने बयान में कहा है कि यह दावा भारतीय सेना की प्रक्रियाओं के तथ्यों पर आधारित नहीं है। 3 युवकों को 2020 के जुलाई माह में आतंकवादी बताकर एक कथित फर्जी मुठभेड़ में मार गिराया गया था। घटना की जांच के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस की तरफ से गठित विशेष दल ने अपनी चार्जशीट में कहा कि फर्जी एनकाउंटर के माध्यम से आरोपित कैप्टन भूपिंदर सिंह और दो अन्य नागरिकों- तबश नाजीर और बिलाल अहमद लोन ने वास्तविक अपराध के साक्ष्यों को जानबूझकर नष्ट किया।

दरअसल, ये पूरा मामला जुलाई, 2020 में हुए एक एनकाउंटर का है। भारतीय सेना ने इस बात से इनकार किया है कि उसके कैप्टेन ने 20 लाख रुपए का इनाम पाने के लिए इस एनकाउंटर को अंजाम दिया, जैसा कि मीडिया में चलाया जा रहा है। श्रीनगर में कर्नल राजेश कालिया ने कहा कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए या कॉम्बैट की स्थिति में जब जवानों के लिए ऐसे किसी इनाम की व्यवस्था ही नहीं है, फिर ये सवाल कैसे उठता है?

उन्होंने कहा कि मीडिया में चल रही ख़बरें भारतीय सेना के आंतरिक सिस्टम के तथ्यों के एकदम विपरीत हैं। इस मामले में तमाम आरोप लगने के बाद पहले ही भारतीय सेना कोर्ट इंक्वायरी के लिए हरी झंडी दिखा चुकी है। मीडिया की रिपोर्ट्स में जम्मू कश्मीर पुलिस की चार्जशीट के आधार पर ये दावे किए जा रहे थे, लेकिन साथ ही ये भी कहा जा रहा था कि उनके पास चार्जशीट की कॉपी उपलब्ध नहीं है।

अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने रिपोर्ट को क्वोट करते हुए लिखा कि पहले तो भारतीय सेना ने कहा कि उसने तीन आतंकियों को मार गिराया, जबकि उसके बाद उसने खुद माना कि AFSPA 1990 के तहत उसे जो विशेष अधिकार दिए गए हैं, उसका उल्लंघन किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने सैड वाली इमोजी में डाली। सैयद अता हसनैन ने भी कहा है कि सेना में इस तरह के रिवार्ड्स का कोई सिस्टम ही नहीं है।