Tag Archives: Tandav

तांडव वेबसीरीज को लेकर कोर्ट सख्त, अमेजन प्राइम इंडिया हेड की जमानत याचिका खारिज

अली अब्‍बास जफर के निर्देशन में बनी वेबसीरीज तांडव को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सख्‍त रुख अपनाया है। कोर्ट ने अमेजन प्राइम इंडिया हेड की जमानत याचिका खारिज कर दी है। अमेजन प्राइम की वेब सीरीज तांडव के कॉन्टेंट पर कोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अभिव्यक्ति के नाम पर हिंदू देवी-देवताओं का अपमान नहीं किया जा सकता। कोर्ट ने कहा कि सभी धर्मों का सम्मान संविधान निर्माताओं का उद्देश्य था। न्यायमूर्ति सिद्धार्थ की एकल पीठ ने गुरुवार को अग्रिम जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया है।

बता दें कि कोर्ट ने अमेजन की वेबसीरीज तांडव के कंटेट पर नाराजगी जताई है। कोर्ट ने 4 फरवरी को अग्रिम जमानत पर सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रखा था। कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखने तक अपर्णा पुरोहित की गिरफ्तारी पर रोक लगाई थी। वहीं लखनऊ में उनके बयान भी दर्ज हुए थे।

अपर्णा पुरोहित ने भारतीय दंड संहिता की धारा 153 (ए) (1)(बी), 295-ए, 505 (1) (बी) 505 (2) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66 और 67 व एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(1)(आर) के तहत अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी।

तांडव वेब सीरीज पर एक और आफत, अब मुंबई के घाटकोपर थाने में भी दर्ज केस  

महाराष्ट्र। वेब सीरीज तांडव को लेकर विवाद दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। उत्तर प्रदेश के बाद अब महाराष्ट्र में भी इस सीरीज को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है।

खबरों के मुताबिक मुम्बई के घाटकोपर पुलिस स्टेशन में वेब सीरीज तांडव को लेकर निर्माता, निर्देशक और कलाकारों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। वहीं, उत्तर प्रदेश के लखनऊ में दर्ज हुई एफआईआर के बाद आज सुबह यूपी पुलिस इस मामले के जांच के लिए मुंबई पहुंच चुकी है। पुलिस मुंबई में सीरीज से जुड़े लोगों से पूछताछ कर सकती है।

बता दें कि सैफ अली खान की वेब सीरीज तांडव क दिन प्रतिदिन देश के अलग-अलग कोने से विरोध हो रहा है। वहीं, इसके निर्माता अब्बास जफर ने विवादों में घिरे जाने के बाद अपने पूरी कास्ट और क्रू की ओर से माफी मांगते हुए कहा है कि उनका इरादा किसी को भी अपमानित करने या किसी भी धर्म और राजनीतिक पार्टी का अपमान करने का नहीं है।