Tag Archives: TandavaCase

तांडव वेब सीरीज पर एक और आफत, अब मुंबई के घाटकोपर थाने में भी दर्ज केस  

महाराष्ट्र। वेब सीरीज तांडव को लेकर विवाद दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। उत्तर प्रदेश के बाद अब महाराष्ट्र में भी इस सीरीज को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है।

खबरों के मुताबिक मुम्बई के घाटकोपर पुलिस स्टेशन में वेब सीरीज तांडव को लेकर निर्माता, निर्देशक और कलाकारों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। वहीं, उत्तर प्रदेश के लखनऊ में दर्ज हुई एफआईआर के बाद आज सुबह यूपी पुलिस इस मामले के जांच के लिए मुंबई पहुंच चुकी है। पुलिस मुंबई में सीरीज से जुड़े लोगों से पूछताछ कर सकती है।

बता दें कि सैफ अली खान की वेब सीरीज तांडव क दिन प्रतिदिन देश के अलग-अलग कोने से विरोध हो रहा है। वहीं, इसके निर्माता अब्बास जफर ने विवादों में घिरे जाने के बाद अपने पूरी कास्ट और क्रू की ओर से माफी मांगते हुए कहा है कि उनका इरादा किसी को भी अपमानित करने या किसी भी धर्म और राजनीतिक पार्टी का अपमान करने का नहीं है।

 

किसान आंदोलन से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी करवा रही है तांडव वेब सीरीज का विरोध- अखिलेश यादव

तांडव वेब सीरीज को लेकर विवाद अभी तक थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस मुद्दे को राजनैतिक चिंगारी ने आंच देना शुरू कर दिया है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश से हैं, जहां समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि नौजवानों को रोजगार और किसानों के मुद्दे पर जवाब देने से बचने के लिए बीजेपी ने तांडव वेब सीरीज का विरोध शुरू किया है।

दरअसल, पत्रकारों से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार आप सभी को इन्हीं सब से उलझाकर रखना चाहती है। ताकी राम मंदिर के निर्माण में जो चंदा लिया जा रहा है उस ओर किसी का ध्यान ना जाये। किसानों के आंदोलन पर किसी का ध्यान ना जाये। बीजेपी इसीलिए हिंदू-मुस्लिम का खेल खेल रही है। अखिलेश ने कहा- यह चंदा इसलिए लिया जा रहा है ताकि आपका ध्यान किसान आंदोलन की तरफ न भटके। आपको अपनी फसल की कीमत नहीं मिली। धान नहीं मिला, MSP नहीं मिला। आपसे चंदा ले रहे हैं, कम से कम यह लोग बताएं कि कहां मिलेगा, केवल ध्यान भटकाने के लिए इन लोगों का ये पॉलिटिकल एजेंडा है।

‘तांडव’ के डायरेक्टर और लेखक से पूछताछ करने मुंबई रवाना हुई यूपी पुलिस की टीम

लखनऊ। अमेजन प्राइम की नई वेब सीरिज ‘तांडव’ को लेकर लखनऊ में दर्ज एफआईआर पर कार्रवाई शुरू हो गई है। वेब सीरीज के लेखक और निर्देशक से पूछताछ करने के लिए लखनऊ पुलिस की एक टीम मुंबई के लिए रवाना हो गई है। इस टीम में उत्तर प्रदेश पुलिस के चार तेज-तर्रार अधिकारी शामिल हैं।

बता दें कि हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरिज “तांडव” में हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले सीन हैं। जिसे लेकर हजरतगंज थाने में बीते रविवार रात एफआईआर दर्ज कराई गई थी।