Tag Archives: tech news

आज 5000mAh बैटरी वाले Moto E7 Power की पहली सेल , ₹7,499 से कीमत शुरू

मोटोरोला के 5000mAh बैटरी वाले Moto E7 Power स्मार्टफोन की आज पहली सेल है। स्मार्टफोन को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) के जरिए दोपहर 12 बजे खरीदा जा सकेगा। फोन में दमदार बैटरी के अलावा डुअल रियर कैमरा सेटअप, 4 जीबी रैम, और 64 जीबी स्टोरेज जैसे फीचर्स मिलते हैं। आइए जानते हैं इसकी ज्यादा डीटेल्स

यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है। इसके 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 7,499 रुपये है। जबकि फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 8,299 रुपये है। मोटोरोला का यह फोन दो कलर ऑप्शन- टहीश ब्लू और कोरल रेड में मिलेगा। ऑफर की बात करें तो Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड पर 5 फीसदी का अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा।

फीचर्स की बात करें तो मोटो ई7 पावर स्मार्टफोन में 6.5 इंच का मैक्स विजन IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो HD+ रेजॉलूशन के साथ आता है। फोन में 4 जीबी तक की रैम और 64 जीबी तक स्टोरेज के साथ MediaTek Helio G25 प्रोसेसर मिलता है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ा सकते हैं।फोन में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और साइड-माउंटेड गूगल असिस्टेंट का बटन दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। रियर कैमरे में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, और 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर दिया गया है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है और कंपनी का दावा है कि बैटरी 2 दिन तक चलती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाई-फाई ब्लूटूथ, GPS और USB Type-C पोर्ट जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।

 

अब 8 फरवरी को नहीं बंद होगा आपका WhatsApp अकाउंट, 3 महीने का प़ॉलिसी समझने का मिला वक्त

वॉट्सएप की प्राइवेसी को लेकर यूजर्स द्वारा बनाए जा रहे दबाव को देखते हुए नई पॉलिसी पर रोक लगा दी गई है। अब यूजर्स अगर वाट्सएप की पॉलिसी को 8 फरवरी तक मंजूरी नहीं देते हैं तो उनका अकाउंट बंद नहीं किया जायेगा।

दरअसल, फेसबुक ओन्ड़ मैसेजिंग ऐप वाट्सअप 8 फरवरी से अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी लागू करने वाली थी, जिसे अब अगले तीन महीने तक पोस्टपोन कर दिया गया है। यानी अब यूजर्स के पास 16 मई 2021 तक का समय होगा। इतना ही नहीं, 15 मई 2021 को वाटस्अप का नया बिजनेस ऑप्शन्स भी लॉन्च होगा।

कंपनी ने नई पॉलिसी को लेकर दी सफाई

फेसबुक ओन्ड कंपनी के मुताबिक वॉट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर यूज़र्स काफी कंफ्यूज नज़र आ रहे थे। जिसे फिलहाल स्थगित किया जा रहा है और साथ ही यूजर्स को नई प्राइवेसी पॉलिसी को समझने में ज्यादा वक्त  भी मिल पायेगा। वॉट्सएप अपनी नई प्राइवेसी और सिक्योरिटी पॉलिसी की भ्रामक जानकारियों को लेकर हर स्तर पर लोगों तक पहुंचाना चाहती है। कंपनी ने साफ किया कि 8 फरवरी के बाद भी यूजर का वॉट्सएप अकाउंट सस्पेंड या डिलीट नहीं होगा।

लोगो में दिखा आक्रोश

वॉट्सएप की प्राईवेसी पॉलिसी के ऐलान के बाद भारी संख्या में लोग मैसेजिंग के लिए टेलीग्राम जैसी ऐप का इस्तेमाल कर रहे है। वॉट्सएप की नई प्राईवेसी को लेकर 5 जनवरी के ऐलान कर दिया गया था और साथ ही इसे लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका भा दाखिल की गई थी। जिसमें साफ तौर पर कहा गया था कि यह ह्यूमन राईट्स यानि की राईट टू प्राइवेसी के खिलाफ है। इसके अलावा केंद्र सरकार भी पूछताछ कर सकती है। ऐसे में वॉट्सएप के खिलाफ चारो ओर से दबाव बनया जा रहा है।