Tag Archives: TEJASVIYADAV

बिहार विधानसभा के बाहर RJD कार्यकर्ताओं का उपद्रव, पार्टी के झंडे के डंडे से की पुलिसकर्मियों की पिटाई

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा के घेराव के लिए पटना के गांधी मैदान के पास स्थित जेपी गोलंबर से निकले राष्‍ट्रीय जनता दल के मार्च के दौरान पटना में जमकर उपद्रव हुआ है।

कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर प्रशासन की मनाही के बावजूद आरजेडी नेता व कार्यकर्ता काफी संख्‍या में जेपी गोलंबर के पास इकट्ठा होकर विधानसभा के लिए रवाना हो गए।

उन्‍होंने जेपी गोलंबर के पास लगाई गई बैरिकेडिंग को तोड़ दिया। इसके बाद डाकबंगला चौराहे पर उनकी पुलिस-प्रशासन से जबर्दस्‍त झड़प हुई, जिसमें दोनों ओर से कम से कम दो दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं।

आरजेडी ने मीडिया पर भी हमला किया। जब वाटर कैनन से बात नहीं बनी तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया। पुलिस ने मार्च का नेतृत्‍व कर रहे तेजस्‍वी यादव और तेज प्रताप यादव को हिरासत में ले लिया।

बिहार : साइकिल से विधानसभा पहुंचे तेजस्वी यादव, बढ़ती महंगाई का किया विरोध

पटना। बिहार विधानमंडल का सत्र शुरू हो गया है। सत्र के पहले दिन से ही विपक्ष महंगाई से लेकर कृषि बिल जैसे तमाम मुद्दे पर सरकार को लगातार घेरने की कोशिश कर रहा है। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज साइकिल से विधानसभा पहुंचकर पेट्रोल-डीजल के बढ़ रहे दामों का विरोध किया।

विधानसभा तक साइकिल मार्च करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है। बता दें कि इससे पहले तेजस्वी यादव पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ने के खिलाफ विरोध जताने के लिए ट्रैक्टर चलाकर विधानसभा पहुंचे थे, लेकिन उन्हें गेट पर ही सुरक्षाकर्मियों ने रोक लिया था। बिहार विधानसभा के मुख्य द्वार पर पदाधिकारियों ने तेजस्वी यादव को ट्रैक्टर लेकर अंदर ले जाने की इजाजत नहीं दी। इसके बाद ट्रैक्टर को मुख्य द्वार पर छोड़कर तेजस्वी यादव अपनी गाड़ी से अंदर गए थे। विधानसभा पहुंचकर उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि सरकार महंगाई कम करने की बात कहकर सत्ता में आई थी। नीतीश कुमार पेट्रोल-डीज़ल के दाम पर चुप क्यों हैं। उनको इस पर बयान देना चाहिए।

रिपोर्ट- श्रवण कुमार

 

पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के विरोध में साइकिल से विधानसभा पहुंचे तेजस्वी

बिहार। पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडरों के दामों में लगातार बढ़ोतरी और महंगाई के विरोध में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव साइकिल पर विधानसभा पहुंचे।

बता दें कि अभी बिहार बजट का सत्र चल रहा है। इससे पहले भी तेजस्वी पटना की सड़क पर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव किसान आंदोलन के समर्थन और पेट्रोल डीज़ल दामों में बढ़ोतरी के विरोध में ट्रैक्टर चलाते हुए विधान सभा मार्च किया था। हालांकि तब सुरक्षाबलों ने ट्रैक्टर को विधानसभा परिसर से पहले ही रोक दिया था।

बिहार विधानसभा में जारी बजट सेशन के बीच पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में नौकरी और रोजगार के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार के साथ-साथ नीतीश सरकार को भी घेरा है।

तेजस्वी ने तंज कसते हुए लिखा है कि – काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती। नौकरी के नाम पर एक काठ की हांडी केंद्र सरकार ने चढ़ाई थी, 2 करोड़ नौकरी प्रति वर्ष वाली, तब से नौकरी के नाम पर वे पकौड़ा तलना ही सुझा पाए। अब दूसरी 20 लाख नौकरी वाली हांडी बिहार सरकार ने चढ़ाई है जिसके बाद से नौकरी शब्द इनके शब्दकोश से गायब है।