Tag Archives: Terrorist

बिहार:शिक्षक के बेटे का कश्मीर से जुड़ा आतंकी कनेक्शन का खुलासा, एटीएस ने दबोचा

बिहार। सारण में रिटायर शिक्षक के बेटे का जम्मू कश्मीर के आतंकियो से जुड़ा कनेक्शन। एटीएस की टीम ने ज्वाइंट ऑपरेशन के बाद उसे सारण के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के देव बहुआरा स्थित पैतृक घर से सोमवार को दबोच लिया।

सूचना है कि देव बहुआरा निवासी रिटायर शिक्षक महफूज अंसारी के 25 वर्षीय पुत्र जावेद ने कश्मीर के मुश्ताक नाम के एक युवक को 7 पिस्टल मुहैया करायी थी, जिन्हें पाक आतंकियों तक पहुंचाया गया। बताया जाता है कि बिहार और जम्मू-कश्मीर की एसटीएफ की संयुक्त टीम ने जावेद को दबोचा है। ग्रामीणों के अनुसार गांव में जो पुलिस टीम आई थी उसमें 40 से 50 जवान शामिल थे।

उधर, डीजीपी एसके सिंघल ने बताया कि बिहार पुलिस जम्मू-कश्मीर पुलिस के संपर्क में है। हमें जो सूचनाएं मिली हैं, उसपर आगे की कार्रवाई कर रहे हैं। रविवार को जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने खुलासा किया था कि कश्मीर में सक्रिय आतंकी बिहार से हथियार खरीद रहे हैं।

इसके लिए पंजाब में पढ़ने वाले कुछ कश्मीरी छात्रों का इस्तेमाल कर रहे थे, ताकि अवैध हथियारों को घाटी तक लाया जा सके। सिंह ने यह खुलासा स्वयंभू प्रमुख कमांडर हिदायतुल्ला मलिक और जहूर अहमद राथर की गिरफ्तारी के बाद किया था। बिहार से आतंकियों को 7 पिस्टल भेजे जाने की बात सामने आते ही एटीएस और पुलिस की अन्य एजेंसियों को जांच-पड़ताल में लगा गया था।

पुलवामा 2.0 की फिराक में थे आतंकी, जम्मू में बस स्टैंड पर लगाई थी विस्फोटक सामग्री

नई दिल्ली। सभी देशवासी आज पुलवामा हमले की दूसरी बरसी मना रहे हैं तो वहीं दुश्मन देश पाकिस्तान की शह पर आतंकवादियों ने आज रविवार जम्मू के जनरल बस स्टैंड सहित आसपास के क्षेत्रों में विस्फोट कर उसे दहलाने की साजिश रची थी। लेकिन विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों ने समय रहते हुए जम्मू में पुलवामा को दोहराने की एक बहुत आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। सतर्क सुरक्षा एजेंसियों ने न सिर्फ आतंकवादी हमले की साजिश को नाकाम बनाया है बल्कि जम्मू को दहलाने की साजिश को अंजाम देने वाले एक आतंकवादी को भी पकड़ने में सफलता हासिल की है।अन्य विवरण प्रतीक्षारत हैं।

हालांकि अभी कोई भी इस बारे में खुलकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। दोपहर को 3.30 बजे जिला पुलिस लाइन में जम्मू-कश्मीर पुलिस के डायरेक्टर जनरल दिलबाग सिंह बस स्टैंड से बरामद की गई आइईडी सहित अन्य सनसनीखेज खुलासा करेंगे।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय खुफिया एजेंसी की सूचना पर जम्मू पुलिस ने प्राचीन रघुनाथ जी मंदिर और बस स्टैंड इलाके में आइडी धमाका करने आए एक आतंकी को पुलिस ने पकड़ा लिया। उसके कब्जे से 7 किलो आईडी को बरामद किया है। आतंकी सोहेल बशीर निवासी निवा पुलवामा, कश्मीर का रहने वाला बताया जा है। उसका संबंध आतंकवादी संगठन अल बदर से बताया जा रहा है। वह पिछले कई दिनों से जम्मू में रहकर शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों की रैकी कर रहा था। आईइडी बरामद होने की पुष्टि जम्मू जोन के इंस्पेक्टर जनरल आफ पुलिस मुकेश सिंह पत्रकार वार्ता के दौरान करेंगे। आइईडी के साथ पकड़े गए आतंकी से जम्मू कश्मीर पुलिस की आतंकवाद विरोधी दस्ता स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप गहनता से पूछताछ कर रहा है। उसके नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है।

रघुनाथ मंदिर पर दो बार हो चुका है आतंकी हमला

मंदिरों का शहर जम्मू हमेशा ही आतंकियों के निशाने पर रहा है। प्रसिद्ध श्री रघुनाथ जी मंदिर पर पहले भी दो आतंकी हमले हो चुके हैं। जिसके चलते मंदिर की सुरक्षा को कड़ा किया गया है। बावजूद इसके आतंकी मंदिर को निशाना बनाने कि फिराक में रहते हैं।

जम्मू में सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की साजिश

सीमा पार बैठे आतंकी संगठन लगातार जम्मू संभाग में मंदिरों को निशाना बनाकर यहाँ धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ने की साजिश में रहते हैं। इसी के चलते हाल ही में संभाग के राजौरी और पुंछ में मंदिरों पर हमले हुए हैं। इस बार आतंकियों के निशाने पर जम्मू शहर था।

जम्मू:आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम,शहर से दो आतंंकी दबोचे

जम्मू। आतंकियो की बड़ी साजिश को पुलिस ने नाकाम बना दिया। शहर के ज्यूल क्षेत्र से पुलिस ने दो आतंकियों को दबोच लिया। उनके पास से दो हैंड ग्रेनेड भी बरामद किए गए हैं। दोनों से पूछताछ जारी है।

पांच दिन के भीतर तीन आतंकियों की गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। हालांकि देर रात तक ज्यूल से पकड़े गए दोनों आतंकियों की गिरफ्तारी की पुलिस ने पुष्टि नहीं की और न ही कोई इसपर कुछ बोल रहा है।

सूत्रों के अनुसार, पकड़े गए आतंकियों का निशाना सतवारी में सैन्य शिविर के अलावा बहळ्मंजिला पार्किंग भी हो सकती थी, जिसका वीरवार को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा उद्घाटन करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि दोनों आतंकी पाकिस्तान में बैठे अपने हैंडलर्स के लगातार संपर्क में थे और उनसे बात भी कर रहे थे।

सुरक्षा एजेंसियों ने इस बातचीत को ट्रैप किया और फिर आतंकियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया और उन्हें दबोच लिया गया। दोनों कश्मीर के निवासी बताए जा रहे हैं और नए आतंकी संगठन से जुड़े हैं।

उन लोगों को भी जम्मू शहर के विभिन्न हिस्सों में ले जाकर उसके संपर्क सूत्रों की तलाश की जा रही है। ज्यूल से पकड़े गए दोनों आतंकियों और हिदायतुल्ला के बीच किसी संबंधों के बारे में भी पुलिस बारीकी से जांच कर रही है।

जम्मू-कश्मीर : किश्तवाड़ में आतंकियों ने  पुलिस की गाड़ी पर किया ग्रेनेड हमला, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर। किश्तवाड़ जिले में शुक्रवार दोपहर आतंकियों ने पुलिस की गाड़ी पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। हमले में किसी भी नुकसान की कोई खबर नहीं है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर किश्तवाड़ के दादपेठ में पुलिस का एक वाहन गश्त पर निकला था, तभी आतंकियों ने निशाना बनाकर उस पर हमला कर दिया। हमले में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है। घटना को अंजाम देने के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए। फिलहाल जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना के जवान इलाके को घेरकर आतंकियों की तलाश में जुट गए हैं। इस घटना की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली है।

 

मुंबई हमले के मास्टरमाइंड लखवी को 15 साल की कैद,  टेरर फंडिंग के मामले में अदालत ने कसा शिकंजा

नई दिल्ली। मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर जकी-उर-रहमान लखवी को  आतंकवाद के वित्त पोषण के मामले में शुक्रवार को पाकिस्तान की एक अदालत ने 15 साल जेल की सजा सुनाई। संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकी लखवी (61) को पंजाब प्रांत के आतंकवादरोधी विभाग (सीटीडी) ने शनिवार को गिरफ्तार किया था। मुंबई हमला मामले में 2015 से वह जमानत पर था।

बता दें कि आतंकवादी लखवी ने हाफिज सईद के साथ मिलकर 26/11 के हमले की साजिश रची थी। मास्टरमाइंड लखवी को आतंकवादियों की मदद करने का दोषी पाया गया है। इससे पहले सीटीडी ने कहा था, कि लखवी एक दवाखाना चलाता था और वहां से कमाए गए धन को आतंकवाद के वित्त पोषण में इस्तेमाल करता था।

मुंबई हमले को याद करके आज भी दिल दहल उठता है। लश्कर-ए-तैयबा के दस आतंकवादियों ने 26 नवंबर 2008 को मुंबई को बम धमाकों और गोलीबारी से दहला दिया था। इस हमले में एक सौ साठ से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। और तीन सौ से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।

 

मुंबई हमले का मास्टर माइंड जकी उर रहमान लखवी गिरफ्तार, टेरर फंडिंग के आरोप में सीटीडी ने की कार्रवाई

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आतंकवादियों को धन मुहैया कराने के आरोप में मुंबई हमले के मास्टर माइंड और लश्कर-ए-तैयबा के सरगना जकी उर रहमान लखवी को सीटीडी (काउंटर टेरर डिपार्टमेंट) ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है।

मुंबई हमला मामले में 2015 से ही जमानत पर था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लश्कर जैसे खतरनाक आतंकी संगठन के सरगना लखवी को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से गिरफ्तार किया गया है।

बता दें कि 26 नवंबर 2008 को पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी की शह पर लश्कर ए तैयबा के आतंकवादियों ने मुंबई में कई जगहों पर हमले किए थे। इस हमले में कई विदेशियों समेत 155 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले का मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी है, जिसे पाकिस्तान में गिरफ्तारी के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया था।

सुरक्षा एजेंसियों को मिली बड़ी सफलता, खालिस्तानी आतंकी सुख बिकरीवाल को लाया भारत

 

 

नई दिल्ली। सुरक्षा एजेंसियों और स्पेशल सेल को बृहस्पतिवार को बड़ी सफलता मिली है। पंजाब का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर सुख बिकरीवाल को सुरक्षा एजेंसियों ने आज दुबई से डिपोर्ट करके भारत लाया है।

बता दें कि यहां दिल्ली एयरपोर्ट पर उसे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। बताते चलें कि इसी महीने सुख बिकरीवाल को दुबई पुलिस ने हिरासत में लिया था। जानकारी के अनुसार, बिकरीवाल अपना हुलिया बदलकर दुबई में रह रहा था। आपको बता दें कि पंजाब के शौर्य चक्र विजेता बलविंदर संधु की हत्या करवाने में भी सुख बिकरीवाल का हाथ था। इसके अलावा पंजाब की नाभा जेल तोड़ने की घटना में भी सुख बिकरीवाल शामिल था।

बता दें कि इस महीने दिल्‍ली में पांच आतंकी पकड़े गए थे। उनसे पूछताछ में सुख बिकरीवाल का नाम भी सामने आया था। दुबई में रहने के दौरान बिकरीवाल ने अपना हुलिया बदल लिया था। उसने अपनी दाढ़ी भी बढ़ा ली। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में पकड़े गए आतंकियों के खुलासे के बाद दुबई स्थित सुख बिकरीवाल के फ्लैट पर छापेमारी की गई, जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया।