Uncategorized
जम्मू-कश्मीर : किश्तवाड़ में आतंकियों ने पुलिस की गाड़ी पर किया ग्रेनेड हमला, सर्च ऑपरेशन जारी
हमले में किसी भी नुकसान की कोई खबर नहीं
जम्मू-कश्मीर। किश्तवाड़ जिले में शुक्रवार दोपहर आतंकियों ने पुलिस की गाड़ी पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। हमले में किसी भी नुकसान की कोई खबर नहीं है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर किश्तवाड़ के दादपेठ में पुलिस का एक वाहन गश्त पर निकला था, तभी आतंकियों ने निशाना बनाकर उस पर हमला कर दिया। हमले में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है। घटना को अंजाम देने के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए। फिलहाल जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना के जवान इलाके को घेरकर आतंकियों की तलाश में जुट गए हैं। इस घटना की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली है।