Tag Archives: Terrorists

जम्मू कश्मीर : सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 5 आतंकियों को उतारा मौत के घाट

नई दिल्ली। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा और त्राल में शुक्रवार को आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ की घटना में पांच आतंकी ढेर हो गए हैं। जानकारी के मुताबाकि सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को अभी घेरा हुआ है। सुरक्षा बलों का कहना है कि कुछ और आंतकी भी छिपे हो सकते हैं। अभी सर्च ऑपरेशन जारी है। खबर लिखे जाने तक सुरक्षा बलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया है। इस एनकाउंटर में ढेर हुए आतंकी इम्तियाज शाह गजवा-ए-हिंद का कमांडर था।

कश्मीर के आइजीपी विजय कुमार ने त्राल मुठभेड़ के दौरान अंसार गजवात-उल-हिंद एजीएच के कमांडर इम्तियाज शाह के मारे जाने की पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक शोपियां के जान मुहल्ला में जारी मुठभेड़ में पांच जबकि त्राल में दो आतंकवादी मारे गए हैं। इन मुठभेड़ों में सेना के एक अधिकारी समेत चार जवान भी घायल हुए हैं। घायल जवानों को इलाज के लिए सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया गया है।

 

जम्मू कश्मीर : आतंकियों की नापाक साजिश नाकाम, रेलवे स्टेशन के पास से आईईडी बरामद  

जम्मू कश्मीर में आतंकवादी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। नौगाम में रेलवे क्रॉसिंग के पास आईईडी बरामद हुई है। जिस कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को रोककर भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। आईईडी को निष्क्रिय करने के लिए निरोधक दस्ते की मदद ली जा रही है। यह विस्फोटक ठीक उस समय पाया गया है जब ट्रेन सेवाओं को लंबे समय के बाद कश्मीर में शुरू किया जाना है।

बता दें कि कोरोना और लॉकडाउन के कारण ट्रन सेवाएं 11 महीने तक बंद थीं। लेकिन आज से बनिहाल-बारामूला खंड पर ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू किया गया है। ऐसे में आईईडी की बरामदगी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ट्रेन शुरू होने से पहले उनके क्या मंसूबे थे। श्रीनगर के पंथा चौक-नौगाम मार्ग पर सोमवार को विस्फोटक मिलने के बाद ट्रैफिक रोक दिया गया है।

जम्मू-कश्मीर : त्राल बस स्टैंड पर आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फेंका ग्रेनेड, 7 नागरिक जख्मी

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकवादियों की नापाक करतूत सामने आई है। शनिवार को त्राल बस स्टैंड पर आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया। आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर 6 ग्रेनेड बम फेंके, जिसमें 7 नागरिक घायल हो गए हैं। ये जानकारी पुलिस अधिकारियों ने दी है।

जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने त्राल में SSB बस स्टैंड पर ग्रेनेड से हमला किया। हालांकि उनका निशाना चूक गया और ग्रेनेड सड़क पर ही फट गया, जिससे आम लोग जख्मी हुए हैं। इस हमले के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और आतंकियों की तलाश के लिए ऑपरेशन शुरू किया गया है।

सुरक्षाबलों को मिली कड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर

श्रीनगर के परिम्पोरा इलाके में मंगलवार रात शुरू हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। बता दें कि आतंकवादियों ने मंगलवार शाम परिम्पोरा इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया था। जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई।

पुलिस के अनुसार एक आतंकवादी आज सुबह मारा गया जबकि दो अन्य को कुछ घंटे बाद मारे गए। पुलिस ने बताया कि बुधवार दोपहर को दो और अज्ञात आतंकवादियों के मारे जाने के बाद श्रीनगर के लाहपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में कुल तीन आतंकवादी मारे गए।

आतंकियों की घुसपैठ के मद्देनजर पठानकोट में अलर्ट, बख्तरबंद गाड़ियों से की जा रही निगरानी

पंजाब। पठानकोट में आतंकी हमले को लेकर हाई  अलर्ट जारी किया गया है।  इस अलर्ट के मद्देनजर पठानकोट के सभी विभागों को इमरजेंसी के दौरान तैयार रहने का आदेश मिला है। साथ ही प्रशासन ने सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड को खाली करवाया है। इतना ही नहीं  सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस और सुरक्षाबल अलर्ट मोड पर हैं।
बता दें कि पंजाब के गुरदासपुर में बार-बार ड्रोन की घुसपैठ और पठानकोट एयरबेस हमले की पांचवीं बरसी पर पठानकोट पुलिस अलर्ट पर है। जिला पुलिस, डेल्टा कमांडो, बीएसएफ व घातक कमांडो समेत अन्य सुरक्षा बलों के दस्तों ने भारत-पाक सीमा के कई गांवों और जीरो लाइन के आसपास सर्च ऑपरेशन चलाया। 50 से ज्यादा इन स्पेशल कमांडों ने सीमावर्ती इलाके और उज्ज नदी के किनारे खासतौर सर्च अभियान चलाया।
जीरो  लाइन से सटे गांवों में बख्तरबंद गाड़ियां से निगरानी की जा रही है। पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों को आगाह किया गया है कि वह अंतरराष्ट्रीय सीमा के एक किलोमीटर के दायरे में रात आठ से सुबह पांच बजे तक न जाएं। वहीं, नरोट जैमल सिंह व बमियाल में भी बीएसएफ ने चौकसी बढ़ा दी है। नरोट जैमल सिंह व बमियाल में बीएसएफ ने पुलिस के साथ खेत, रावी नदी और चौक इलाके में छानबीन की।
इसके अलावा पुलिस ने पठानकोट शहर क्षेत्र में 32 स्थानों पर नाके लगाए हैं। इनमें 18 नाके सिटी जबकि 14 नाके सीमांत इलाकों में बनाए गए हैं। सारे जिले की सुरक्षा की कमान 350 पुलिस जवानों को सौंपी गई है। इसके साथ जम्मू-कश्मीर के प्रवेश द्वार माधोपुर से पंजाब की सीमा सटी है। यही कारण है कि पुलिस सुरक्षा यहां दोगुनी कर दी गई है। माधोपुर स्थित टी-प्वाइंटों एवं अन्य विभिन्न स्थानों पर चेकिंग की जा रही है।

अब राजस्थान और गुजरात सीमा से आतंकवादियों को भारत में भेजने की कोशिश कर रहा है पाकिस्तान

अक्सर जम्मू कश्मीर और पंजाब के सीमावर्ती इलाकों से भारत में घुसपैठ की कोशिश करने वाले पाकिस्तान ने 2020 में नए रास्तों की खोज की है। बीएसएफ के अनुसार, इस साल यानि 2020 में पाकिस्तान की ओर से गुजरात और राजस्थान की सीमाओं से आतंकवादियों को भारतीय सीमा में घुसपैठ कराने के प्रयास किए गए हैं।
बता दें कि पिछले साल नवंबर के पहले सप्ताह तक, बीएसएफ ने राजस्थान और गुजरात सीमाओं से कोई भी घुसपैठ रिकॉर्ड नहीं की थी। इस साल घुसपैठ की कोशिशें हुई हैं। वहीं, बीएसएफ के कश्मीर फ्रंटियर ने इस साल सीमा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। पिछले साल नवंबर के पहले सप्ताह तक घुसपैठ की चार घटनाएं हुई थीं। अधिकारियों ने दावा किया कि पाकिस्तान भारत में आतंकवादियों को भेजने के लिए विभिन्न मार्गों की खोज कर रहा था।

शोपियां मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को उतारा मौत के घाट, सेना को दो जवान घायल

जम्मू कश्मीर। दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार शाम शुरू हुई आतंकियों से मुठभेड़ में अब तक दो आतंकियो को सुरक्षाबलों ने मौत के घाट  उतार दिया। ऑपरेशन में सेना के दो जवान भी घायल हुए हैं।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार शोपियां के जंगलों में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद राष्ट्रीय राइफल्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू कश्मीर पुलिस ने संयुक्त अभियान छेड़ा था। सुरक्षा बल के जवान एक लक्ष्य किए गए इलाके की तरफ बढ़ रहे थे। तभी वहां छुपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलाई , जिसमें सेना के दो जवान घायल हो गये, जिन्हें सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इसके बाद आतंकवादी पास के एक मकान में घुस गए। अंधेरा होने के कारण अभियान को रोकना पड़ा। इससे पहले आतंकवादियों के भागने के प्रयास को विफल करने के लिए इलाके से बाहर निकलने वाले सभी रास्तों की घेराबंदी कर इलाके में रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। सुबह होने पर सुरक्षा बलों ने फिर से अभियान शुरू किया जिसमें दो आतंकवादी ढेर हो गए।

बारामूला एनकाउंटर : जैश में शामिल एक फुटबॉलर समेत दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने उतारा मौत के घाट

जम्मू-कश्मीर। सुरक्षाबलों ने बृहस्पतिवार को उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में एनकाउंटर के दौरान आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया। मारे गए एक आतंकी की पहचान पाकिस्तान निवासी अबरार उर्फ ​​लंगू के रूप में हुई है, जबकि दूसरा आतंकी कॉलेज का छात्र था, जिसका नाम आमिस सिराज था वह फुटबॉलर भी था। ये दोनों आतंकी इस क्षेत्र में हुई कई आतंकी घटनाओं में शामिल थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार  सोपोर में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आमिर 6 महीने पहले फुटबॉल खेलने के लिए सोपोर के आदिपोरा में अपने मामा के घर से जाने के बाद से गायब हो गया था। बाद में पता चला कि वह जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हो गया था।
पुलिस ने आगे बताया कि एनकाउंटर स्थल से हथियार और गोला-बारूद सहित बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। सभी बरामद चीजों को आगे की जांच के लिए रिकॉर्ड में ले लिया गया है।

जम्मू-कश्मीर : आतंकियों के एक मददगार को सुरक्षाबलों ने धर दबोचा

जम्मू-कश्मीर। त्राल के सैयदाबाद इलाके से आतंकियों के एक मददगार को सुरक्षाबलों ने धर दबोचा। बता दें कि पिछले तीन दिनों में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के 11 मददगारों को गिरफ्तार किया है।
त्राल के गांव सैयदाबाद में तलाशी के दौरान आमिर अशरफ खान पुत्र मोहम्मद अशरफ खान निवासी सैयदाबाद पस्तूना को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। उसके कब्जे से एक चीनी हथगोला बरामद हुआ है। पुलिस थाना त्राल में उक्त आतंकी सहयोगी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस ऑपरेशन को अवंतीपोरा पुलिस, 42 आरआर और सीआरपीएफ की 180वीं बटालियन ने अंजाम दिया है। इससे पहले गुरुवार को अल-बदर के चार, बुधवार को जैश के छह मददगार गिरफ्तार किए गए थे।