Tag Archives: THEIF

बिहार: गोपालगंज में लेडी पॉकेटमार सक्रिय, मोबाइल चुराते पकड़ीं गईं दो महिलाएं

गोपालगंज। ऐतिहासिक थावे दुर्गा मंदिर परिसर में मां भवानी की पूजा करने आने वाले श्रद्धालुओं का सामान उड़ाने वाली दो महिलाएं पुलिस के हत्थे चढ़ गईं।

मंदिर परिसर में एक श्रद्धालु का मोबाइल फोन चुराकर भाग रहीं दोनों महिलाओं को चौकीदार ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। गिरफ्तार दोनों महिलाओं में से एक छपरा तथा दूसरी सिवान की निवासी है। उधर, गोपालगंज में ही एक अन्‍य घटना में एक महिला को देहज के लिए पति ने घर से निकाल दिया।

मांझागढ़ थाना क्षेत्र के कोइनी गांव निवासी सुबोध कुमार सिंह अपने परिवार के साथ थावे मंदिर में मां थावे भवानी की पूजा अर्चना करने गए थे। इसी दौरान मंदिर परिसर में सक्रिय पॉकेटमार गिरोह में शामिल दो महिलाओं ने उनका मोबाइल चुरा लिया। उनके शोर मचाने पर भाग रहीं दोनों महिलाओं को मंदिर परिसर में तैनात चौकीदार ने दौड़ाकर पकड़ने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।

गिरफ्तार की गईं आरोपित एक महिला छपरा जिला के मशरख थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव की निवासी सुशीला देवी है तो दूसरी सिवान जिला के हुसैनगंज गांव निवासी शमीमा खातून बताई जा रही है। उनके पास से पुलिस ने मोबाइल बरामद कर लिया।

अजमेर में चोरों ने कैनरा बैंक का ATM उखाड़ा, किशनगढ़ के जंगल में पड़ा मिला

अजमेर। पिछले कई महीनों से एटीएम मशीनों को बदमाशों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है अधिकतर मामलों में देखा गया है चोर, एटीएम के स्थित होने वाली जगह पर वारदात को अंजाम देने के बजाय उसे तोड़कर उठा ले जाने के तरीके को ज्यादा अपना रहे हैं कुछ ऐसा ही मामला अब अजमेर के आदर्श नगर से सामने आया है,  रात में चोर कैनरा बैंक का ATM उखाड़ कर ले गए।

बाद में एटीएम मशीन किशनगढ़ जयपुर हाईवे के पास सामरिया हरडा के जंगल में मिली। हालांकि यह पूरी घटना सीसीटीवी में रिकार्ड हो गई है, जिसमें तीन चोर इस घटना को अंजाम देते हुए दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि, ATM में 22 हजार 900 रुपए की नकदी थी। वन विभाग की सूचना पर मदनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और FSL टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए।

पुलिस ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि, घटना अजमेर के आदर्श नगर स्थित शालीमार कॉलोनी की है, जहाँ पर कैनरा बैंक का ATM लगा हुआ था। सीसीटीवी के मुताबिक तीन युवकों ने एटीएम को उखाड़ा और बोलेरो में ले गए। साथ ही जब मामले में जांच हुई तो बुधवार सुबह किशनगढ़ जयपुर हाईवे के पास सामरिया हरडा के जंगल में वन विभाग के कर्मचारी गए तो वहां ATM बिखरा पड़ा मिला।

सर्विस की आड़ में ग्राहकों को लूटने वाले गैंग का पर्दाफाश, 5 लोग गिरफ्तार

उत्तरप्रदेश। नोएडा सेक्टर-24 थाना पुलिस ने एस्कॉर्ट सर्विस की आड़ में देह व्यापार के बहाने ग्राहकों से लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सेक्टर-54 खरगोश पार्क से गिरोह की महिला सरगना, उसके पति सहित तीन अन्य महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया है।

गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि उसके साथ चार महिलाओं सहित एक युवक ने लूटपाट की है। इस पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने सुबह सेक्टर-54 खरगोश पार्क से गिरोह की सरगना महिला, उसके पति सहित तीन अन्य महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों की पहचान गिरोह की सरगना दिल्ली के मंडावली निवासी रोशनी, उसके पति दिव्यांश सोनी, दिल्ली बदरपुर निवासी सरिफा खातून, हरियाणा बल्लभगढ़ निवासी मंजू और परमिला के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल कार, युवक से लूट के साढ़े तीन हजार रुपये और पांच मोबाइल सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।