Tag Archives: Train

खुशखबरी : बिहार में 5 जून से पटरी पर दौड़ेंगी 12 पैसेंजर ट्रेनें, यहां समझिए पूरा शेड्यूल  

नई दिल्ली। बिहार में कोरोना के मामले कम होते देख रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 12 पैसेंजर मेमू ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। ये सभी ट्रेनें बिहार के विभिन्न स्टेशनों पर अप-डाउन करेंगी। रेलवे ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है। कोरोना संक्रमण के कारण इन ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था।

13 महीने बाद बहराइच-मैलानी रूट पर दौड़ी ट्रेन, पढिए पूरी खबर

बहराइच। बहराइच-मैलानी रेल मार्ग पर करीब तेरह महीने से बंद ट्रेनों का संचालन आज यानी रविवार से शुरू हो गया। इस रूट पर ट्रेनों का संचालन शुरू होने पर यात्रियों में खुसी का माहौल है।

रेलवे ने तैयारियां पूरी करने के साथ स्टेशनों की साफ-सफाई से लेकर पटरियों की जांच प्रक्रिया पूरी करने के बाद सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर मैलानी के लिए रवान किया। ट्रेन के संचालन से जहां लाखों लोगों को यात्रा करने में आसानी होगी वहीं महीनों से स्टेशन के आस-पास बाजार भी अब गुलजार होने लगे हैं।

बत दें कि कोरोना वैश्विक महामारी के कारण 16 फरवरी 2020 से मैलानी व रुपईडीहा रेल प्रखंड पर ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। इससे व्यापारी से लेकर मजदूर और आमजन परेशान थे। काफी लंबे समय तक इंतजार करने के बाद आखिर रविवार से इस रेल प्रखंड की सूनी पटरियों पर फिर ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया। बहराइच से मैलानी जाने के लिए ट्रेन संख्या 05355 सुबह मैलानी के लिए रवाना की गई।

रिपोर्ट- रफीकउल्ला खान

कोटद्वार-दिल्ली रूट पर आज से दौड़ी सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस, रेल मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

नई दिल्ली।  केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोटद्वार-दिल्ली जंक्शन-कोटद्वार सिद्धबली जन शताब्दी स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री, डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।

इस दौरान अपने संबोधन में पीयूष गोयल ने परिश्रमी रेल कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि कोटद्वार-दिल्ली मार्ग का विद्युतीकरण लगभग पूरा हो चुका है। केवल 15 किलोमीटर लम्बे खंड का विद्युतीकरण का कार्य शेष है, जो इस महीने के अंत तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद, बिजली से चलने वाली रेलगाड़ियां कोटद्वार से दिल्ली तक जाएंगी। इससे प्रदूषण में कमी आने से पर्यावरण भी सुरक्षित होगा। आगे जाकर सभी रेलगाड़ियां पूरे उत्तराखंड राज्य में बिजली से ही चलेंगी। इससे राज्य में कार्बन उत्सर्जन शून्य हो जायेगा और पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी।

उन्होंने यह भी बताया कि उत्तराखंड में रेलवे की परियोजनाएं अच्छी प्रगति कर रही हैं। केंद्रीय बजट 2021-22 में रेलवे परियोजनाओं के लिए 4432 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं जो राज्य के लिए 2009-14 के दौरान औसत बजट से लगभग 23 गुना अधिक है। उत्तराखंड में तीन नई रेल लाइन परियोजनाओं पर काम चल रहा है और ऋषिकेश तथा कर्णप्रयाग के बीच रेलवे लाइन का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। 212 करोड़ रुपये की लागत से देहरादून रेलवे स्टेशन के विकास की योजना है। उत्तराखंड पर माननीय प्रधानमंत्री का विशेष ध्यान होने के कारण राज्य में व्यापक विकास के लिये प्रेरक शक्ति का काम कर रही है।

 

पटरियों पर पत्थर तोड़ने वाले अब जाचेंगे टिकट, दौड़ाएंगे ट्रेन

उत्तरप्रदेश। गोरखपुर-सहजनवा रूट पर पटरियों पर चलकर काम करने वाले ट्रैकमैन नीरज अब स्टेशन पर टिकट जांचेंगे। पटरियों से सीधे प्लेटफार्म पर काली कोट में टिकट जांचने तक का सफर संभव हुआ है उनकी प्रतिभा के बूते।

पहले जहां रितेश सभी को सलाम ठोकते थे वहीं अब उन्हें भी बाबू कहकर नमस्ते करने वाले हो गए हैं। नीरज की ही तरह विद्याभूषण जहां अभी तक पटरियों के पास खड़े होकर रेल चालकों को झंडियां दिखाते थे वहीं जल्द ही वह खुद ट्रेन दौड़ाएंगे।

चतुर्थ श्रेणी से तृतीय श्रेणी में जाने के लिए रेलवे ने विभागीय परीक्षा आयोजित कराई तो कई होनहारों ने दिमाग का दम दिखाया। इन कर्मचारियों ने ड्यूटी के साथ-साथ परीक्षा की तैयारी में भी दम लगाया और उसे पास भी कर लिया। उनकी मेहनत रंग लाई और बीते एक महीने से परीक्षा पास करने वाले होनहारों को टीसी, र्क्लक, गार्ड, सहाय लोको पायलट जैसे पदो पर तैनाती प्रक्रिया शुरू हो गई। अभी बीते दिनों 44 हेल्पर, ट्रैकमैन, गैंगमैन और हम्माल टीसी के पद चयनित किए गए। चयनित होने के बाद उन्हें विभागीय ट्रेनिंग कराने के बाद गोरखपुर में ज्वाइनिंग भी दे दी गई।

IRCTC पर ट्रेन और फ्लाइट टिकट के अलावा अब बस का टिकट भी मिलेगा ऑनलाइन, ऐसे करें बुकिंग

नई दिल्ली। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने अपनी ऑनलाइन बस बुकिंग सर्विस (Online Bus Booking Service) लॉन्च कर दी है। आईआरसीटीसी की यह सेवा 29 जनवरी से शुरू हो गई है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि रेलवे मंत्रालय, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय और उपभोक्ता मामले, खाद्य व सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के नेतृत्व में आईआरसीटीसी धीरे-धीरे स्वयं को देश के पहले सरकारी ‘वन स्टॉप शॉप ट्रैवल पोर्टल के रूप में विकसित करने की ओर बढ़ रही है।

आईआरसीटीसी ने आगे कहा, ‘ग्राहकों को अधिक समग्र यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए हालिया डेवलपमेंट में, IRCTC ने, जो पहले से ही ऑनलाइन रेल और फ्लाइट टिकट बुकिंग के व्यवसाय में है, अपनी ऑनलाइन बस बुकिंग सेवाओं की शुरुआत की है, जो 29 जनवरी 2021 को लाइव हुई है।’

आईआरसीटीसी की ऑनलाइन बस बुकिंग सेवा का लाभ https://www.bus.irctc.co.in/home वेबसाइट पर जाकर लिया जा सकता है। कंपनी के मोबाइल एप पर यह सेवा मार्च के पहले सप्ताह में उपलब्ध होने की उम्मीद है। इसके बाद लोग मोबाइल एप के माध्यम से भी बस टिकट बुक करा सकेंगे।

कंपनी के बयान के अनुसार, IRCTC ने ग्राहकों को ऑनलाइन बस बुकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए 22 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों को कवर करते हुए 50,000 से अधिक राज्य सड़क परिवहन के साथ-साथ निजी बस ऑपरेटरों के साथ करार किया है।

ऑनलाइन बस बुकिंग की इस नई सुविधा के जरिए ग्राहक विभिन्न प्रकार की बसों को देख सकते हैं और मार्ग, सुविधाओं, समीक्षाओं, रेटिंग्स व बस की तस्वीरों को देखते हुए अपने लिए उपयुक्त बस का चयन कर सकते हैं। इसके साथ ही ग्राहक अपने पिक-अप और ड्रॉप पॉइंट व टाइमिंग का चयन कर सकते हैं। इसके बाद ग्राहक मौजूदा बैंक और ई-वॉलेट डिस्काउंट के साथ उचित मूल्य पर अपनी यात्रा बुक कर सकते हैं।

 

कुछ राज्यों में कोहरे से मिली राहत, ट्रेनें लौटी अपने सामान्य समय पर

 कई दिनों से ठिठुरा देने वाली ठंड के चलते विजिबिलिटी कम हो गई थी और यातायात में लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा था। कोहरे के कारण ट्रेनें भी अपने सामान्य समय पर संचालित नहीं हो पा रहीं थी, जिसके चलते दूर दराज के रहने वाले लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा था।

मगर अब ठंड के प्रकोप से राहत मिलती नजर आ रही है, जिस वजह से ट्रेनें अपने सामान्य समय पर लौट आई है।

बता दें कोहरे के कहर के कारण रेलवे ने 20 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया था। फिलहाल वे ट्रेने रद्द ही रहेंगी। रेलवे प्रशासन के मुताबिक यदि मौसम इसी तरह बना रहा और कोहरा नहीं हुआ तो रद्द की गई ट्रेनें फिर से संचालित कर दी जाएंगी।

रेल मंत्रालय का बड़ा फैसला, अब ‘नेताजी एक्सप्रेस’ के नाम से जानी जाएगी कालका मेल

नई दिल्ली। भारतीय रेल मंत्रालय ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के मौके पर कालका मेल ट्रेन का नाम बदलकर ”नेताजी एक्सप्रेस” करने का फैसला किया है।

रेल मंत्रालय ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के मौके पर बड़ा ऐलान किया है। रेलवे ने हावड़ा-कालका मेल का नाम बदलकर अब नेताजी एक्‍सप्रेस रखने का फैसला किया है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। मंगलवार को रेलवे बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर कोचिंग राजेश कुमार ने इससे जुड़ा आदेश जारी कर दिया। हावड़ा कालका मेल भारतीय रेल की सबसे पुरानी ट्रेनों में से एक है।

 

लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के पास रेल हादसा, दो डिब्बे पटरी से उतरे  

लखनऊ। चारबाग स्टेशन के पास अमृतसर से जयनगर जा रही ट्रेन के दो कोच पटरी से उतर गये. हालांकि इस दुर्घटना में किसी के घायल होने के खबर नहीं है। फिलहाल अभी इस मामले में और जानकारी का इंतजार है इस ट्रेन का नंबर 04674 है। रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। घटना सुबह 7:40 बजे की है।

जानकारी के मुताबिक खम्बनपीर ब्रिज के पास ट्रेन नंबर 04674  गाड़ी के दो डब्बे पटरी से उतरे थे। वहीं, आनन-फानन में मौके पर पहुंची RPF और GRP की टीम मौके पर पहुंचकर मुआयना कर रही है।  फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना चारबाग रेलवे स्टेशन से 50 मीटर पहले की बताई जा रही है।

देश को केवडिया से जोड़ने वाली आठ ट्रेनों का 17 जनवरी को शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से देश के विभिन्न क्षेत्रों को केवडिया से जोड़ने वाली आठ ट्रेनों को रवाना करेंगे। ये ट्रेनें स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से सीधे संपर्क सुविधा प्रदान करेंगी।

इस दौरान प्रधानमंत्री गुजरात में रेलवे क्षेत्र से संबंधित कई अन्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और रेलमंत्री पीयूष गोयल भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे।

प्रधानमंत्री दाभोई-चंदोद को ब्रॉंड गेज रेलवे लाइन में बदलने, चंदोद-केवडिया नई ब्रॉंड गेज रेलवे लाइन, नव विद्युतीकृत प्रतापनगर-केवडिया खंड और दाभोई, चंदोद और केवडिया के नवनिर्मित रेलवे स्टेशनों के भवनों का भी उद्घाटन करेंगे।

यह स्‍टेशन स्थानीय विशेषताओं को दर्शाएंगे साथ ही इन्‍हें आधुनिक यात्री सुविधाओं के साथ सुरुचिपूर्ण तरीके से बनाया गया है। बता दें कि केवडिया रेलवे स्टेशन पर्यावरण अनुकूल भवन का सर्टिफिकेट प्राप्‍त भारत का पहला स्टेशन है।

 

कोहरे के कारण अब नहीं लेट होंगी ट्रेनें, भारतीय रेलवे ने बनाया यह खास प्लॉन !

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने ट्रेनों को लेट होने से बचाने के लिए विशेष तैयारी की है। ट्रेनों में अब (FSD) फॉग सेफ्टी डिवाइस लगाया जाएगा। इससे कोहरे में भी ट्रेनों का परिचालन को सामान्य तरीके से होता रहेगा।
दानापुर के डीआरएम सुनील कुमार ने बताया कि लगभग 250 ट्रेनों में एंटी फॉग डिवाइस मशीन दिया गया है, ये ट्रेन कोहरे से लेट ना हों। यह मशीन ट्रेन में लोको पायलट को आगे आने वाले सिग्नल और प्लेटफार्म की जानकारी स्क्रीन पर लिखकर दिखाएगी। इससे लोको पायलट के लिए अपनी ट्रेन पर समय रहते कंट्रोल करना आसान हो जाएग।
इस तकनीक से ट्रेन की लेटलतीफ की समस्या से यात्रियों को निजात मिलेगी। साथी ही कोहरे के कारण जो ट्रेन दुर्घटना होती थी उससे बचा भी जा सकेगा। डीआरएम ने कहा कि ठंड के मौसम में रेल पटरियों के चटकने की संभावना रहती है, इसके सुरक्षा के लिए पेट्रोलिंग मैन और ट्रैक मैन को जीपीएस सिस्टम दिया गया है।
डीआरएम ने बताया कि रेल पटरियों के ठंड के मौसम में चटकने की संभावना अधिक रहती है, इसके सुरक्षा के लिए पेट्रोलिंग मैन और ट्रैक मैन को जीपीएस सिस्टम दिया गया है। उन्होंने कहा कि, रेलवे की इस डिवाइस से जहां यात्रियों को तो सुविधा होगी ही, साथ ही लोको पायलट भी इस मशीन को ट्रेन में लगाए जाने के बाद आने वाली समस्या से निजात पा लेंगे। उन्हें कुहासे के कारण आगे की स्थिति पता लगाने में दिक्कत नहीं होगी और वो सुरक्षित ट्रेन को प्लेटफॉर्म पर लगा सकेंगे।