Tag Archives: Udhamsinghnagar

सांसद के सामने व्यापारियों का प्रदर्शन, दुकान खोलने की मांग

ऊधमसिंह नगर। किच्छा पहुंचे ऊधमसिंह नगर के लोकसभा सांसद अजय भट्ट एवं भाजपा विधायक राजेश शुक्ला के समक्ष देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सचिन चावला के नेतृत्व मे जिले की सभी दुकानों को खोले जाने की मांग को लेकर व्यापारियों ने सांकेतिक प्रदर्शन किया।

देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सचिन चावला ने कहा कि यूपी में जिन जिलों मे 600 से कम केश सामने आ रहे हैं। उन जिलों में सभी दुकानें खोल दी गई हैं, लेकिन उत्तराखंड सरकार व्यापारियों की समस्या की तरफ ध्यान नहीं दे रही है, जिसके कारण व्यापारियों का जीवन यापन करना काफी कठिन हो चुका है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि बिजली के बिल, पानी बिल एवं बैक लिमिट का ब्याज माफ किया जाए, ताकि व्यापारियों को राहत मिल सकें।

सांसद अजय भट्ट ने व्यापारियों आश्वासन देते हुए कहा कि व्यापारियों की समस्या से अवगत कराया जा चुका है। मुझे विश्वास है जल्द ही सरकार व्यापारियों के समस्या का निस्तारण करेगी।

रिपोर्ट- मनीष कुमार सीडाना

 

उधमसिंह नगर : ऑक्सीजन प्लांट निर्माण स्थल का विधायक ने किया निरीक्षण

उधमसिंह नगर। सीमांत क्षेत्र खटीमा में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को नागरिक अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट निर्माण स्थल का निरीक्षण किया।

बता दें कि विधायक पुष्कर सिंह धामी अपने क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। विधायक के प्रयासों से नागरिक अस्पताल में कोविड-19 की ऑक्सीजन सप्लाई के लिए 1000 लीटर पर मिनट ऑक्सीजन उत्पादन का प्लांट स्थापित किया जा रहा है। जिसके निर्माण स्थल का बृहस्पतिवार को विधायक पुष्कर सिंह धामी ने कोविड अधिकारी डॉक्टर वी.पी सिंह के साथ निरीक्षण किया।

इस दौरान विधायक पुष्कर सिंह धामी ने अस्पताल प्रबंधन को जल्द से जल्द ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण को पूरा करने का निर्देश दिया। जिससे नागरिक अस्पताल में चल रहे 50 बेड के कोविड-19 अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई सुचारू रूप चालू हो सके। विधायक धामी ने कहा कि खटीमा नागरिक अस्पताल में 1000 एलपीएम ऑक्सीजन प्लांट को स्थापित किया जा रहा है, जिसका निर्माण शुरू हो चुका है। वहीं जून माह में इस प्लांट से ऑक्सीजन जनरेट होने लगेगी। जो कि नागरिक अस्पताल में चल रहे कोविड-19 वार्ड के मरीजों को ऑक्सीजन सप्लाई करने का महत्वपूर्ण काम करेगी। नागरिक अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिया है कि ऑक्सीजन प्लांट निर्माण को जल्द से जल्द पूरा करवाया जाए, ताकि अस्पताल में भर्ती कोविड मरीजों को अस्पताल में ही ऑक्सीजन की सप्लाई आसानी से हो सके।

रिपोर्ट- अशोक सरकार

वन विभाग टीम को मिली बड़ी सफलता, 12 साल से फरार चल रहे अंतरराष्ट्रीय वन्यजीव तस्कर को दबोचा

खटीमा। कुमाऊं एसटीएफ और खटीमा वन विभाग की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने खटीमा वन रेंज के नेपाल बॉर्डर पर स्थित नखाताल वन क्षेत्र से अंतर्रष्ट्रीय वन्यजीव तस्कर तोताराम को किया गिरफ्तार कर लिया है। तोतराम पिछले 12 साल से पुलिस और वन विभाग को चकमा देकर फरार चल रहा था। गिरफ्तार अंतररष्ट्रीय वन्यजीव तस्कर तोताराम पर उत्तराखंड सहित कई राज्यों में वन्यजीव तस्करी के आरोप में मुकदमे दर्ज हैं।

बता दें कि उधमसिंह नगर जिले के सीमांत क्षेत्र खटीमा में आज कुमाऊं एसटीएफ और खटीमा वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर अंतरराष्ट्रीय वन्यजीव तस्कर तोताराम को नेपाल बॉर्डर पर गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी वन्यजीव तस्कर तोताराम विगत 12 साल से पुलिस और वन विभाग की आंखों में धूल झोंक कर फरार चल रहा था। आज नेपाल सीमा से लगे खटीमा वन रेंज के नखाताल वन क्षेत्र में एसटीएफ और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में तोताराम को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट-धीरेन्द्र मोहन गौड़

 

 

 

ऊधमसिंह नगर : सरकारी अस्पताल की बदहाली पर कांग्रेसियों ने दिया सांकेतिक धरना

ऊधमसिंह नगर। कोरोना संक्रमण के कारण देश में चारों तरफ हो रही मौतों से त्राहिमाम मचा हुआ है। वहीं सरकारी अस्पताल की बदहाल व्यवस्था भी इन मौतों पर नियंत्रण कर पाने में असफल साबित हो रही है। संसाधनों और व्यवस्था की कमी से लोग लगातार दम तोड़ रहे हैं।

कुछ ऐसी ही स्थिति उधमसिंह नगर के खटीमा के सरकारी अस्पताल की है। जिसकी बदहाल व्यवस्था जैसे आईसीयू जल्द चालू किये जाने, सरकारी अस्पताल को पूर्ण कोविड सेंटर बनाए जाने, स्टाफ की कमी को पूरा करने, पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की व्यवस्था किए जाने को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस महामंत्री भुवन कापड़ी ने अपने समर्थकों के साथ सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया।

कापड़ी ने बताया कि आईसीयू ,ऑक्सीजन और दवाइयों की कमी से हमारे क्षेत्र में लोग लगातार दम तोड़ रहे हैं। मरीजों को दूसरी जगह रेफर किया जा रहा है, जहां लोग दर-दर भटक रहे हैं। उन्होंने कहा कि घरों में आइसोलेट व बीमार लोगों को भी ऑक्सीजन व दवाइयां मुहैया कराई जाए। डॉक्टर कम संसाधन में काम कर रहे हैं उनको पूरी सुविधा दी जाए। अस्पताल को 100 बेड का पूर्ण कोविड सेंटर बनाया जाए। आईसीयू को तुरंत चालू किया जाए। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक पर भी झूठ बोलकर खटीमा की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मांगें पूरी नहीं होने पर हम लोग दोबारा धरने करने को मजबूर होंगे।

उत्तराखंड : अग्निकांड से पीड़ित परिवारों को दी गई सहायता

उधमसिंह नगर। खटीमा तहसील क्षेत्र के प्रतापपुर इलाके में मंगलवार रात अज्ञात कारणों से सात गरीब-निर्धन परिवारों के आशियाने,राशन, कपड़े,बर्तन,पालतू जानवर व अन्य सामान आदि जल कर खाक हो गए थे। जिसकी सूचना पर आज खटीमा के विधायक पुष्कर सिंह धामी व राज्य किसान आयोग के उपाध्यक्ष सरदार राजपाल सिंह  स्थानीय प्रशासन के साथ पीड़ित परिवारों तक पहुंचकर उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की।

विधायक पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा तहसीलदार यूसुफ अली के माध्यम से सभी सात पीड़ित परिवारों को जिनके घर, सामान व मवेशी अग्निकांड में जलकर खाक हो गए थे उन्हें 3800-3800 रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता की। इस संबंध में विधायक धामी तथा राज्य किसान आयोग के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह ने बताया कि गरीब निर्धन परिवारों के आशियाने व अन्य सामान जलकर राख हो गए हैं। यह बहुत ही दुखद है।

पीड़ित परिवारों को प्रशासन की तरफ से तत्काल 3800 रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है।  साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवारों के घर बनवाने के लिए और अनाज व अन्य सहायता दिए जाने का भरोसा भी दिलाया। वहीं, अग्निपीड़ित परिवार के व्यक्तियों ने बीती रात लगी आग में अपना सब कुछ गंवाने की पीड़ा को रोते बिलखते बयां किया।

रिपोर्ट- अशोक सरकार

अज्ञात कारणों से झोपड़ी में लगी आग, 60 हजार का सामान जलकर राख

ऊधमसिंह नगर। बलुवा सिसैया गांव में रमई प्रसाद पुत्र धनराज की झोपड़ी में आज अज्ञात कारणों से लगी आग के कारण गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने काफी प्रयास किया परंतु आग पर काबू नहीं पाया जा सका। देखते ही देखते पूरी झोपड़ी ,एक गाय ,राशन, कपड़ा, बर्तन व अन्य सामान जलकर राख हो गया।

आग लगने के समय परिवार का कोई भी सदस्य घर में नहीं था। सभी लोग अपने काम पर घर से बाहर थे। आगजनी से हुए नुकसान से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पीड़ित ने लगभग 60000 का नुकसान होने बात कही है। ग्राम प्रधान संतलाल सिंह राणा, हल्का लेखपाल नेकराम कोहली तथा पशुधन प्रसार अधिकारी डॉ. फैय्याज अली अंसारी ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया।

ग्राम प्रधान संतलाल राणा ने बताया कि अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग लगी थी। ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका गृह स्वामी का लगभग 60000 का नुकसान हुआ है।

वहीं, गृहस्वामी रमई प्रसाद ने बताया कि हम लोग अपने काम से बाहर थे। तभी घर में आग लग गई। आसपास के लोगों ने प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। मेरी एक गाय, झोपड़ी, राशन, बर्तन व कपड़ा आदि सामान जलकर राख हो गया।

रिपोर्ट- अशोक सरकार

 

 

 

उधमसिंह नगर : स्वास्थ्य विभाग ने कारखानों में शुरू किया वैक्सीनेशन

उधमसिंह नगर। नागरिक चिकित्सालय खटीमा द्वारा जहां कोविड वेक्सीनेशन को बढ़ाने को लेकर लगातार प्रयास किये जा रहे है। वहीं, खटीमा में अब तक कुल 9 वेक्सीनेशन सेंटर खोल लोगों को कोविड 19 का टीका लगाया जा रहा है।

इसी क्रम में कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. वीपी सिंह द्वारा खटीमा स्थित कारखानों के कर्मचारियों व उनके परिजनों को कोविड वेक्सीनेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसी के तहत खटीमा के पीलीभीत रॉड स्थित ईस्टर इंडस्ट्रीज़ कारखाने में कोविड वैक्सीनेशन को लेकर वैक्सीनेशन सेंटर की स्थापना की गई। कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन ईस्टर कारखाना के मानव संसाधन प्रमुख अजय मेहता द्वारा किया गया। इस दौरान ईस्टर कंपनी के 45 साल से ऊपर के कर्मचारियों को कोरोना का टीका लगाया गया।

वहीं, ईस्टर के एचआर हेड अजय मेहता ने कहा कि कोविड संक्रमन से कंपनी के कर्मचारी व उनके परिजनों को सुरक्षा कवच देने के उद्देश्य से कंपनी में आज स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन किया गया है। जिसमे कंपनी के कर्मचारी व उनके परिजनों को कोविड का टीका लगाया जाएगा। कर्मचारी बेहतर उत्साह के साथ कोविड टीकाकरण को लेकर इस कैंप में पहुंच रहे हैं। जबकि नोडल अधिकारी डॉ. वी.पी सिंह के अनुसार कोविड टीकाकरण को बढ़ाने के उद्देश्य से खटीमा क्षेत्र की कंपनियों में कोरोना टीकाकरण के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं। टीकाकरण अभियान के तहत आज ईस्टर कंपनी में कोविड वैक्सीनेशन कैंप लगा कंपनी के 45 साल से ऊपर के 200 से 250 के लगभग कर्मचारी व उनके परिजनों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है। ताकि कोई भी कोरोना वैक्सीनेशन से ना छुटे।

रिपोर्ट- अशोक सरकार

 

उत्तराखंड : सफाई कर्मचारियों ने नगर पालिका के बाबू के घर का किया घेराव

उधमसिंह नगर। जिले की सीमांत नगर पालिका खटीमा में पिछले 9 दिनों से वेतन समेत अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मचारियों ने आज नगर पालिका के बाबू के घर का घेराव किया।

आक्रोशित सफाई कर्मचारियों ने कहा कि वह पिछले 9 दिन से अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन उनकी समस्याओं के समाधान के लिए नगर पालिका अध्यक्ष और नगर पालिका ईओ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। अब तक उनसे वार्ता भी नहीं की गई है। नगर पालिका के बाबू राकेश कोटिया के घर पर नगर पालिका ईओ धर्मानंद शर्मा द्वारा सरकारी कामकाज किए जाने की सूचना पर हम लोगों ने आज राकेश कोटिया के घर का घेराव किया है।

रिपोर्ट -अशोक सरकार

 

उधमसिंह नगर :  सफाई कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

उधमसिंह नगर। जिले की सीमांत नगर पालिका खटीमा में पिछले 4 दिनों से अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे सफाई कर्मचारियों ने आज नगर पालिका परिसर में जमकर प्रदर्शन किया।

बता दें कि सीमांत नगर पालिका खटीमा में सफाई कर्मचारी पिछले 4 दिनों से अपने दो माह के बकाया वेतन देने, सफाई कर्मचारियों को वर्दी देने, मृतक आश्रितों को नौकरी देने समेत 6 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

सफारी कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष संतोष गौरव ने कहा कि नगर पालिका प्रशासन सफाई कर्मचारियों की मांग पूरी करने की जगह उन्हें पुलिस के नाम से डराने धमकाने का काम कर रहा है। जब तक सफाई कर्मचारियों की मांगे पूरी नहीं होंगी उनका धरना प्रदर्शन लगातार चलता रहेगा और यदि उन्हें धमकाने का प्रयास किया गया तो फिर मजबूरन उन्हें हड़ताल पर जाना पड़ेगा।

रिपोर्ट -अशोक सरकार

 

व्यापार मंडल चुनाव : कोषाध्यक्ष पद के लिए दीपेंद्र सिंघल ने दाखिल किया नामांकन

उधमसिंह नगर। व्यापार मंडल चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी दीपेंद्र सिंघल ने आज अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया।

दीपेंद्र सिंगल ने कहा कि सभी लोगों मेरा मनोबल, मेरी ताकत और मेरा उत्साह बढ़ाने के लिए यहां पहुंचे हैं। जिसके लिए मैं सभी का आभारी हूं। मुझे उम्मीद है कि आपका यह साथ मुझे आगे भी मिलेगा।

उन्होंने कहा कि जिस तरह आप लोगों ने अभी तक मेरा साथ दिया है उसी तरह मैं भी आपका आभारी रहूंगा। उन्होंने कहा कि यदि कोषाध्यक्ष पद मैं जीत कर आता हूं तो सभी व्यापारीयो के हित की मैं लड़ाई लडूंगा। सिंघल ने कहा कि सभी व्यापारी भाई आज इस नामांकन रैली में एकत्रित हुए हैं। मैं उन सभी व्यापारी भाइयों का आभार व्यक्त करता हूं और जो भी व्यापारी भाइयों की समस्या है मैं उन सभी समस्याओं के लिए लड़ाई लड़ूंगा।

रिपोर्ट- दीपक भारद्वाज