Tag Archives: Unlock

यूपी के सभी जिले हुए अनलॉक, अब सिर्फ वीकेंड और नाइट कर्फ्यू ही रहेगा लागू  

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ सहित चार जिलों, जहां अभी लॉकडाउन की सख्ती जारी थी वो भी आज Unlock हो गए। सीएम योगी ने आज इसका ऐलान कर दिया।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 600 से कम कोरोना के सक्रिय केस हो गए हैं। अब सिर्फ शाम सात बजे से सुबह सात बजे नाईट कर्फ्यू लागू रहेगा। राज्य में लखनऊ, मेरठ, गोरखपुर समेत सभी जिले अनलॉक हो गए। सिर्फ 7 बजे शाम से 7 बजे सुबह तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। इन सभी जिलों में सक्रिय केस 600 से कम हो गए हैं। बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 797 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 2.85 लाख नमूनों की जांच की गई। रिकवरी रेट 97.1 फीसदी है। पॉजिटिविटी रेट 0.2 फीसदी है। प्रदेश में मंगलवार सुबह तक कोरोना के कुल सक्रिय मामले 14,000 रह गए हैं। इनमें से 9,286 होम आइसोलेशन में हैं।

मुख्यमंत्री योगी ने आगाह किया कि वायरस कमजोर पड़ा है, समाप्त नहीं हुआ। थोड़ी सी लापरवाही बहुत भारी पड़ सकती है। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना सभी की जिम्मेदारी है। बिना मास्क के बाहर न निकलें और सामाजिक दूरी का पालन करें। पिछले दे महीने से ज्यादा समय से कोरोना की दूसरी लहर की मार झेल रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। राज्य में लगातार कम हो रहे संक्रमण को देखते हुए अब सभी जिले कोरोना कर्फ्यू से मुक्त कर दिए गए हैं।

चार जिलों के छोड़कर कोरोना कर्फ्यू से मुक्त हुए यूपी के सभी जिले, यहां पढ़िए पूरी खबर

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के 4 जिलों को छोड़कर बाकी सभी जिलों को कोरोना कर्फ्यू से ढील दिए जाने की घोषणा की गई है। जिन जिलों को छूट नहीं दी गई है वहां सक्रिय मामले 600 से से ज्यादा हैं। ऐसे में अब लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर और गोरखपुर में ही कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। प्रदेश बाकी सभी जिले अब कोरोना कर्फ्यू मुक्त हो गए हैं।

हालांकि, शनिवार व रविवार को सभी जिलों में पहले के आदेशों के अनुसार साप्ताहिक बंदी लागू रहेगी। बता दें कि बीते 24 घंटों में प्रदेश में 1100 नए मामले आए हैं जबकि 2446 मरीज डिस्चार्ज होकर घर वापस गए हैं। प्रदेश में इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 17944 है।

अपर मुख्‍य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर और गोरखपुर को छोड़कर सभी जिलों से कोरोना कर्फ्यू हटा लिया है। क्योंकि, इन तीन जिलों में सक्रिय मामले 600 से अधिक हैं।

 

मुख्यमंत्री केजरीवाल का बड़ा ऐलान, दिल्ली में ऑड-ईवन के तहत खोले जाएंगे बाजार और मॉल

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को लॉकडाउन में बड़ी राहत का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि  दिल्ली में सोमवार के आगे भी लॉकडाउन जारी रहेगा लेकिन काफी रियायत दी जा रही हैं। बाज़ार,  मॉल को ऑड-ईवन के आधार पर सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक के लिए खोला जा रहा है। निजी दफ़्तर 50% क्षमता के साथ खोले जा सकते हैं। जरूरी सामान की दुकानें रोज खुलेंगी। दिल्ली मेट्रो 50% क्षमता के साथ शुरू की जाएगी।

बता दें कि राजधानी दिल्ली में कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटे में क़रीब 400 नए केस सामने आए हैं और पॉजिटिविटी रेट क़रीब 0.5% रह गया है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि  सरकारी दफ़्तरों में ग्रुप ए ऑफिसर 100% और बाकी इसके नीचे वाले 50% ऑफिसर काम करेंगे। जरूरी सेवाओं में 100% कर्मचारी काम करेंगे।

राजस्थान में वीकेंड कर्फ्यू शुरू, अब तीन दिन बंद रहेंगे बाजार  

राजस्थान। प्रदेश भर में शुक्रवार से वीकेंड कर्फ्यू शुरू हो गया है। राजधानी जयपुर से लेकर हर जिले में अब मंगलवार सुबह 5 बजे तक जरूरी चीजों को छोड़ सब कुछ बंद रहेगा। अब तीन दिन तक सभी बाजार बंद रहेंगे। वीकेंड कर्फ्यू के दौरान पेट्रोल पंप, मेडिकल स्टोर्स, दूध डेयरी की दुकानों, फल सब्जी की दुकानें, फल सब्जी के ठेलों को छोड़कर सब कुछ बंद रहेगा। अब मंगलवार को सुबह 6 बजे से ही बाजार खुलेंगे।

बता दें कि प्रदेश में हाल ही मोडिफाइड लॉकडाउन (Weekend curfew in Rajasthan) लागू किया है। इसमें सप्ताह में चार दिन मंगलवार से शुक्रवार तक सुबह 6 से 11 बजे तक बाजार खोलने की अनुमति दी है। तीन दिन तक वीकेंड कर्फ्यू आगे भी जारी रहेगा। गृह विभाग की गाइडलाइन के अनुसार जब तक एक्टिव मरीजों की संख्या 10 हजार से कम नहीं हो जाती तब तक वीकेंड कर्फ्यू जारी रखने का फैसला किया है।

8 जून के बाद प्रदेश भर में आवागमन शुरू होगा
मंगलवार (Weekend curfew in Rajasthan) से प्रदेश भर में बाजार खुलने के साथ एक जिले से दूसरे जिले में निजी वाहनों से आने जाने पर रोक हट जाएगी। एक जिले से दूसरे जिले में आवागमन शुरू करने पर गृह विभाग अलग से आदेश जारी करेगा। गाइडलाइन में गृह विभाग ने लिखा है कि संक्रमण में कमी आने के बाद 8 जून के बाद एक जिले से दूसरे जिले में आवागमन किया जा सकेगा। प्रदेश में 10 मई से एक जिले से दूसरे जिले में आवागमन पर रोक लगी हुई है।

उत्तर प्रदेश : 61 जिलों को कोरोना के आंशिक कर्फ्यू से मिली राहत, जानिए कब से कब तक खुलेंगी दुकानें

नई दिल्ली। मंगलवार यानी एक जून से उत्तर प्रदेश के 61 जिलों कोरोना कर्फ्यू से राहत मिल गई। शनिवार और रविवार की साप्ताहिक बंदी को छोड़कर बाकी पांच दिन सुबह सात से शाम बजे तक दुकानें और बाजार खोली जा सकती हैं। रविवार को यह आदेश 55 जिलों के लिए ही जारी हुए थे, लेकिन सोमवार की कोरोना रिपोर्ट में छह और जिलों में कोरोना के सक्रिय मामले 600 से कम होने पर उन्हें भी प्रतिबंध से छूट देने के आदेश गृह विभाग ने जारी कर दिए। हालांकि, शाम सात से सुबह सात बजे तक नाइट कर्फ्यू पूरे प्रदेश में लागू रहेगा।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सरकार को आंशिक कोरोना कर्फ्यू लगाना पड़ा था। लेकिन अब कोरोना संक्रमण के मामले लगातार घट रहे हैं, जिसे देखते हुए सरकार ने छह सौ से कम सक्रिय केस वाले जिलों को राहत देते हुए निर्धारित समय में बाजार खोलने की अनुमति के साथ अन्य गतिविधियों में छूट देने का फैसला लिया है।

इन जिलों को अभी नहीं मिली राहत

मेरठ, लखनऊ, सहारनपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर, बरेली, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, झांसी, प्रयागराज, लखीमपुर, खीरी सोनभद्र, जौनपुर, बागपत, मुरादाबाद, गाजीपुर, बिजनौर और देवरिया में फिलहाल कोई छूट नहीं है।

सीएम केजरीवाल का ऐलान, दिल्ली में सोमवार से खुलेंगी  कंस्ट्रक्शन गतिविधियों और फैक्ट्रियां

नई दिल्ली। देश कई राज्यों में अब कोरोना का कहर कम होता दिख रहा है। दिल्ली में भी कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर दिल्ली हालात की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर 1.5% रही और कोरोना के क़रीब 1100 मामले आए हैं। वहीं, इससे पहले केजरीवाल ने कहा था कि 31 मई से दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, बशर्तें कोरोना के मामले कम होते रहे तो।

बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मामलों की संख्या अब बेहद कम हो गई है। इस हालात को देखते हुए सीएम केजरीवाल ने फैसला किया है कि, सोमवार, 31 मई को सुबह 5 बजे के बाद से कंस्ट्रक्शन गतिविधियों और फैक्ट्रियों में काम करने को लेकर शर्तों के साथ ढील दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि कंस्ट्रक्शन गतिविधियों और फैक्ट्रियों को सोमवार सुबह से खोला जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम हफ़्ते दर हफ़्ते जनता के सुझावों और विशेषज्ञों की राय के आधार पर इसी तरह धीरे-धीरे लॉकडाउन खोलने की प्रक्रिया जारी रखेंगे।