Tag Archives: UP Police

एटा : आपदा में पुलिस की सराहनीय पहल, संक्रमण और कालाबाजारी के प्रति पीआरवी से कर रहे हैं जागरूक

एटा। वर्तमान में उत्तर प्रदेश पुलिस एवं 112 यूपी द्वारा जनमानस को आपात सहायता प्रदान की जा रही हैI वैश्विक महामारी कोविड-9 के बढ़ते प्रसार को रोकने एवं आवश्यक वस्तुओं जैसे आक्सीजन सिलेंडर, जीवन रक्षक दवाये इत्यादि की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश पुलिस व 112 यूपी द्वारा कालाबाजारी व जमाखोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चला कर जनमानस को जागरुक किया जा रहा है।

इस संबंध में अपर पुलिस महानिदेशक-112 यूपी, अशोक कुमार सिंह द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिये गये निर्देश के क्रम मे प्रदेश के सभी जिलों को प्रचार-प्रसार के लिए 112 मुख्यालय लखनऊ द्वारा धन आवंटित किया गया है। आवंटित अनुदान के क्रम में 14 होर्डिंग, 1500 पोस्टर छपवाये जा रहे हैं और विभिन्न स्थानों पर लगाकर प्रचार-प्रसार कराया जाना है। साथ ही 112 यूपी द्वारा उपलब्ध कराये गए ऑडियो जिंगल एटा जिले मे संचालित 42 पीआरवी में लगे पीए सिस्टम के माध्यम से गाँव, कस्बों और शहरी इलाकों मे नागरिकों को कोरोना संक्रमण के प्रति लगातार जागरुक किया जा रहा है।

बता दें कि आपदा की इस घड़ी में 112 यूपी लगातार जरुरतमन्द लोगों तक आपात सहायता के साथ कानून-व्यवस्था संभालने का कार्य कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन मे 1 अप्रैल से अब तक एटा जिले मे 6465 जरुरतमन्द लोगों तक 112 यूपी की पीआरवी ने सहायता पहुंचाई है। लॉकडाउन के दौरान पीआरवी कर्मियों द्वारा गंभीर मरीजों को दवाई आदि पहुंचाने का कार्य भी किया जा रहा है।

कन्नौजः जमीन के खातिर दबंग युवक ने सो रहे युवक पर किया जानलेवा हमला, इलाज के दौरान मौत

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में जमीनी विवाद के चलते घर में सो रहे युवक की एक दबंग युवक ने पिटाई कर दी। युवक को बुरी तरह से पीटने के बाद दबंग फरार हो गया। वहीं पीड़ित परिजनों ने युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

परिजनों ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है। बता दें कि ये पूरा मामला इंदरगढ़ थाना क्षेत्र का है।

बिजनौरः चोरों ने स्कूल से गायब की बैटरी, गन्ने के खेत में बरामद हुई बैटरी

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में बेखौफ चोरों के कारनामे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला शादीपुर इलाके के एसपीएस ग्लोबल स्कूल का है, जहां से चोरों ने बैटरी चुरा ली। सूचना मिलने पर मौके से पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की।

तलाशी के दौरान पुलिस को स्कूल की बैटरी गन्ने के खेत में मिले। पुलिस ने बैटरी जब्त करते हुए वापस स्कूल में जमा करवा दिया।

लखीमपुरखीरीः आर्या न्यूज की खबर का असर, नाबालिग के अपहरण मामले में अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में आर्या न्यूज की खबर का असर हुआ है। जिले में नाबालिग किशोरी के अगवा करने की खबर आर्या न्यूज ने प्रमुखता से दिखाई थी, जिसके बाद पीड़िता को मेडिकल के लिए डॉक्टर के पास भेजा गया। वहीं पुलिस ने भी प्रमुखता देते हुए मामले के आरोपी की तलाश में जुट गई है।

दरअसल, पीड़िता के अपरहरण की खबर पर परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई लेकिन पुलिस लगातार इस मामले में सुलह-समझौते का प्रयास कर रही थी। लेकिन जब आर्या न्यूज ने इस खबर को प्रमुखता के साथ दिखाई तो पुलिस भी हरकत में आई और अपराधियों की तलाश शुरू कर दी।

बता दें कि ये पूरा मामला सिंगाही थाना क्षेत्र का है।

Viral Video: खाकी का मानवीय चेहरा आया सामने, दिव्यांग को गोदी में उठाकर अधिकारी के सामने किया पेश

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में खाकी का मानवीय चेहरा सामने आया है। समाधान दिवस में फरियाद लेकर आए एक दिव्यांग फरियादी को गोद में उठाकर सिपाही अधिकारियों तक ले गया। इस दौरान ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई।

दरअसल, समाधान दिवस के मौके पर रोजगार की मांग करने पहुंचे दिव्यांग को सिपाही ने गोदी में उठाकर अधिकारियों के समक्ष पेश किया। इस दौरान अधिकारियों ने आश्वासन देते हुए उसे वापस भेज दिया। वहीं इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

कन्नौजः दबंगों के हौसले बुलंद, तीन दिन के अंदर दोबार पत्रकार पर किया जानलेवा हमला

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में दबंगों के हौसले लगातार बलुंद हो रहे है। तीन दिन के अंदर दबंगों ने एक निजी पत्रकार पर दोबार जानलेव हमला किया है। हमले में एक निजी टीवी चैनल के पत्रकाल राहुल शाक्य बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले भी दबंगों ने हमला किया था, जिसके बाद पत्रकार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई लेकिन किसी सख्त कार्रवाई न होने के चलते दबंगों का हौसला बढ़ गया और पत्रकार पर दोबारा से जानलेवा हमला किया गया।

पीड़ित पत्रकार का कहना है कि हमले के बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उस पर दबंगों द्वारा लगातार जानलेवा हमला हो रहा है लेकिन पुलिस किसी भी तरह की कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर रही है। दोबारा जानलेवा हमले के बाद पत्रकार ने कोतवारी पहुंचकर दोबारा से तहरीर दर्ज कराई है। बता दें कि ये पूरा मामला छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के छिपट्टी मोहल्ले का है।

50 करोड़ की डकैती में शामिल शातिर बदमाश गिरफ्तार, पुलिस की टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल है नाम

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की पुलिस आजकल अपराधियों पर गाज बनकर टूट रही है। कन्नौज जिले के टॉप वन के अपराधी रहे कुंवरपाल बंजारा के भाई टीन्ना को कन्नौज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। टीन्ना ठठिया थाना के टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट में शामिल है।

दरअसल, मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से एक तमंचा सहित जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने अपराधी को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। बता दें कि अपराधी टीन्ना पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

नाजायज संबंध के शक में अपनी ही पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या की, बेटे ने दर्ज कराया बाप के खिलाफ केस

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एक युवक ने अवैध संबंध के शक में आकर अपनी ही पत्नी को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया। मैलानी थाना क्षेत्र के देवी पुर गांव में एक युवक ने बीती रात बंद कमरे में अपनी पत्नी की कुल्लाड़ी और डंडे से गर्दन पर वार कर निर्मम हत्या कर दी।

दरअसल, आरोपी युवक को अपनी पत्नी पर शक था कि उसका किसी पराये व्यक्ति के साथ यौन संबंध हैं। जिसके चलते वह पत्नी की अक्सर पीटता रहता था। परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी शराब का आदी था और बीते 12 मार्च को वह शराब के नशे में घर के पास लगे पेड़ से लटककर फांसी लगाने का भी प्रयास कर रहा था। परिजनों ने इस बाबत पुलिस को तहरीर भी दी थी।

वहीं हत्या की जानकारी मिलते ही परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और मौके से पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। मृतका के बेटे यानी आरोपी के बेटे ने पुलिस में हत्या का केस दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की। जिस दौरान आरोपी ने बताया कि मेरी पत्नी का अन्य लोगों के साथ नाजायज संबंध ते और वह मेरी हत्या करवाना चाहती थी, इस लिए मैने उसकी हत्या की।

फिल्मी स्टाइल में फोटो खिचवाकर पोस्ट करना पड़ा भारी, सोशल मीडिया पर उड़ी कानून की धज्जियां

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में कानून का पाठ पढ़ाने वाले एक सिपाही का फोटो तेजी से वायरल हो रहा है। फोटो में सिपाही असलहे का प्रदर्शन कर रहा है। सिपाही फिल्मी स्टाइल में पोज देते हुए असलहे के साथ फोटो खिंचवा कर सोशल मीडिया पर अपलोड़ कर रहा है।

बता दें कि गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के जसोदा चौकी में तैनात आकाश मलिक अपने वर्दी और असलहे की धमक दिखाते हुए सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर रहा था।

बहराइचः बेखौफ बदमाशों ने चौराहे पर चाकू से गोद कर युवक को उतारा मौत के घाट, सभी आरोपी फरार

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में बेखौफ दबंगों ने एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घटना दरगाह थाना क्षेत्र के चांदपुर चौराहे की है, जहां दिन दहाड़े बदमाशों ने युवक की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में हडकंप मच गया। वहीं मौके से पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

दरअसल, दरगाह थाना क्षेत्र के चांदपुरा निवासी मोहम्मद सगीर उर्फ सोनू पुत्र मोहम्मद साबिर बुधवार शाम चांदपुरा चौराहे पर खड़ा था। स्थानीय लोगों की मानें तो इस दौरान मौके पर पहुंचे इमरान, शेरू, इस्लाम और कलाम समेत तीन अन्य लोगों से मोहम्मद सगीर उर्फ सोनू की बहस होने लगी। कहासुनी के दौरान सभी ने युवक पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घटना के बाद चौराहे पर भगदड़ मच गई। हत्यारे घटना को अंजाम देकर भाग गए।

जानकारी मिलने पर पहुंचे परिजन खून से लतपथ युवक को मेडिकल कॉलेज लेकर आए, लेकिन यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की भीड़ मेडिकल कॉलेज पहुंच गई। दरगाह थानाध्यक्ष मधु नाथ मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।