Tag Archives: UP Police

लखीमपुरखीरीः बदमाशों ने युवक से लूटे 3 लाख रूपये, उतारा मौत के घाट

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के लखीमपुरखीरी जिले में 3 लाख की लूट के बाद हत्या करने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने युवक से पहले 3 लाख रूपये लूट और फिर बाद में हत्या करके युवक का शव फेंक दिया।

बता दें कि युवक 2 दिन पहले घर से नगदी लेकर निकला था, जब वह घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने युवक की गुमसुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस ने तालाश शुरू की, जिसके बाद आज पुलिस के पास युवक का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि युवक ओयल चौकी के पास रहता था।

शॉर्ट सर्किट की चिंगारी ने धरा विकराल रूप, मिनटो में झुलस गया पूरा होटल

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बिजनौर रोडवेज बस स्टैड के पास बने एक होटल में अचानक शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। शॉर्ट सर्किट से निकली एक चिंगारी ने पास में रखे सिलेंडर में आग लगाने का काम किया, जिसके बाद आस-पास के दुकानदारों में अफरा-तफरी का माहौल छा गया। दुकानदार अपनी-अपनी दुकाने छोड़ रोड़ पर जाकर खड़े हो गए। कुछ ही पल में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलन पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आपको बताते चलें कि बिजनौर रोडवेज बस स्टैण्ड के पास न्यू नाज होटल में आज दोपहर खाना बनाते समय बिजली के बोर्ड में शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी। सिलेंडर के पाइप पर गिरने से सिलेंडर में आग लग गई। सिलेंडर में आग लगने की सूचना पर आस पास के दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर बिग्रेड ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक होटल में रखा हजारो रूपये का सामान जलकर राख हो गया।

कन्नौजः दबंगो ने कर दी विकलांग की पिटाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में दबंगों द्वारा विकलांग को पीटने का मामला सामने आया है। जमीनी विवाद के चलते दबंगों ने पीड़ित विकलाग के साथ उसके पूरे परिवार पर हमला बोल दिया और पिटाई कर दी।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बता दें कि पूरा मामला छिबरामऊ कोतवाली के पालपुर गांव का है, जहां दबंगो का विरोध करने पर पीड़ित परिवार को पीटा गया। पीड़ित परिवार ने बताया कि दबंग हमारी जमीन से जबरदस्ती रास्ता निकाल रहे थे, विरोध करने पर लाठी डंडो से लैस दबंगो ने पीड़ित परिजनों को बेरहमी से पिटाई कर दी। वहीं पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

कन्नौजः दोस्त ही निकला हत्यारा, ईंट की गवाही से पुलिस ने सुलझाई मर्डर मिस्ट्री

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कन्नौज में जमीनी विवाद के चलते एक युवक की बेहरमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने हत्या करने के लिए पहले मृतक से दोस्ती की और फिर मौका देखकर ईंट-पत्थरों से सिर कुचलकर हत्या कर दी।

हत्यारे दोस्त ने पुलिस की आंखों में धूल झोंकने में कामयाब हो जाता, लेकिन पत्थर की गवाही ने उसका राज बेपर्दा कर दिया। दरअसल, सोमवार सुबह ठठिया थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव के रहने वाले सूरज का लहूलुहान शव दूसरे गांव पट्टी के पास लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे के अंडरपास के पास पड़ा मिला। शव मिलने के बाद पुलिस ने शुरुआती जांच में इस शव को अज्ञात मानकर मामले की जांच कर रही थी। लेकिन जब शव की पहचान सूरज के रूप में हुई तो जांच को रूख दूसरी ओर मुड गया।

एसपी प्रशांत वर्मा ने ठठिया थाना प्रभारी राजकुमार सिंह को पूरे मामले की गंभीरता से जांच करने का निर्देश दिया। पुलिस की जांच में गांव के ही पवन का नाम हत्या में सामने आया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो सारी सच्चाई सामने आ गई। पुलिस के मुताबिक पवन ने सूरज को सिर्फ इसलिए मार दिया क्योंकि जमीन के विवाद में पूरे गांव के सामने गालियां सुनाकर उसकी बेइज्जती की थी। बेइज्जती का बदला लेने के लिये पवन ने पहले सूरज से दोस्ती का नाटक किया, फिर पार्टी के नाम पर शराब पिलाई और नशे की हालत में ईंट से सिर कुचलकर हत्याकांड को अंजाम दिया। हत्या में इस्तेमाल की गई ईंट ही हत्यारों तक पहुंचने में एक कारगर सबूत साबित हुई, वहीं पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने खुलासा करने वाली टीम को 20,000 रुपये का इनाम दिया।

कन्नौज में हुआ महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ, आदर्श कॉलेज की छात्राओं को दी गई जानकारी

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में महिला हेल्प डेस्क की शुरूआत हुई है। ठठिया थाना के एसपी प्रशांत वर्मा ने आदर्श इंटर कॉलेज की शिक्षिका अनुराधा सिंह से महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ कराया।

एसपी ने बताया कि महिल हेल्प डेस्क महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक सेतु के रूप में काम करेगी। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप महिलाओं की हर तरह की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर किया जाएगा।

इस दौरान एसपी ने आयी हुई महिलाओं व छात्राओं को सुरक्षा के लिये की गयी रणनीति के बारे में जानकारी दी। वहीं छात्राओं को महिला हेल्प लाइन के बारे में जानकारी दी गई।

बुलंदशहरः महाशिवरात्री पर्व पर पुलिस ने बढ़ाई चौकसी, छोटी काशी के गंगा घाट पर तैयारियां तेज

नई दिल्ली। शिवरात्री के पावन पर्व को देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी है। बुलंदशहर जिले के अनूपशहर में महाशिवरात्री पर्व को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। अनूपशहर के गंगा घाटों पर कावड़ियों के कावड़ का आना शुरू हो गया है।

लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस भी चौकन्नी हो गई है और जगह-जगह चौकसी बढ़ा दी गई है। अनूपशहर छोटी काशी के हर चौराहे पर पुलिस मुस्तैदी से तैनात है। बता दें कि अनूपशहर के गंगा घाट पर सैकड़ों की तदाद में श्रद्धालु कावड़ लेकर आते हैं।

Viral Video: बुलंदशहर में तमंचा दिखाकर किराना व्यापारी को धमकाया, पुलिस ने प्लान बनाकर किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में एक युवक हाथ में तमंचा लेकर जाता हुआ दिखाई दे रहा है। बता दें कि ये वीडियो 3 जनवरी का है, जिस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों की पहचान कर मामला दर्ज कर लिया है।

दरअसल, किराना व्यापारी के साथ हुए मामूली विवाद के बाद तीनों आरोपियों ने तमंचे के बल पर जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद किराना व्यापारी ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। ये पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

बुलंदशहर गैंगरेपः महज 52 दिन के भीतर कोर्ट ने भेजा सलाखों के पीछे, मिली 30 साल की कठोर सजा

नई दिल्ली। देश में बढ़ रहे अपराधिक मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की एक कोर्ट ने मिशाल पेश करने का काम किया है। महज 52 दिनों की लगातार मेहनत के बाद गैंगरेप के 2 आरोपियों को 30-30 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई गई है। कोर्ट ने इन दोषियों पर 50-50 हजार रूपये का अर्थदंड भी लगाया है।

दरअसल, स्पेशल पोस्को कोर्ट की न्यायधीश पल्लवी अग्रवाल ने दो आरोपियों को नाबालिग से गैंगरेप के मामले में सजा सुनाई है। बता दें कि पुलिस की सशक्त पैरवी के चलते ये मुमकिन हो पाया है। पूरा मामला रामघाट थाना क्षेत्र का है, जहां 11 जनवरी 2021 को बीरेश और शीशपाल के खिलाफ 13 साल की मासूम के साथ गैंगरेप की घटना दर्ज हुई थी। जिसके बाद पुलिस द्वारा सशक्त पैरवी हुई और आरोपियों को 52 दिन के भीतर सजा सुनाई गई।

बुलंदशहर से सत्यवीर की रिपोर्ट

लखनऊ में आयोजित चैंपियनशिप में इस सिपाही ने दिखाया कमाल, हासिल किए 2 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की बुलंदशहर पुलिस ने यूपी मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में दो गोल्ड और एक सिल्वल मेडल जीतकर इतिहास रचने का काम किया है। बुलंदशहर पुलिस में तैनात 50 वर्षीय सिपाही ने ये काम कर दिखाया है, जिसके बाद हर कोई जज्बे को सलाम कर रहा है।

दरअसल, लखनऊ में आयोजित चैंपियनशिप में 50 वर्षीय सिपाही ने तीन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया था। ट्रिपल जम्प और 400 मीटर की दौड़ में सिपाही को गोल्ड मेडल दिया गया और 800 मीटर की दौड़ में सिल्वर मेडल दिया गया। वहीं इस जीत पर बुलंदशहर एसएसपी ने सिपाही के हौसले को मेडल देकर सम्मनित किया है।

बुलंदशहरः 25 फरवरी को लापता हुई किशोरी का मिला शव, रेप के बाद हत्या की आशंका

नई दिल्ली। बुलंदशहर में अपराधियों का हौसला बुलंद ही रहता है। ताजा मामला अनूपशहर क्षेत्र में 25 फरवरी को लापता हुई 13 वर्षीय नाबालिग किशोरी की लाश मिली है। संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई किशोरी का शव मिलने से पूरे इलाके में हडकंप मच गया है। बता दें कि मृतका का शव आरोपी के घर से बरामद हुआ है।

दरअसल, पुलिस के पास 28 फरवरी को एक 13 साल की किशोरी के लापता होने की खबर आई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने आरोपी के घर पर खुदाई की तो जमीन में दफ्न किशोरी का शव सामने आया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी फिलहाल फरार है, लेकिन पुलिस आरोपी के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है।

परिजनों ने आशंका जताई है कि किशोरी के साथ पहले रेप किया गया है और उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश का माहौल है।