Tag Archives: UP Police

मामूली सी बीड़ी के बंडल चोरी करने के चलते दो पक्षों में खूनी विवाद, गोली लगने से युवक जख्मी

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बीड़ी का बंडल चोरी करने के चलते दो पक्षों में खूनी विवाद देखने को मिला। मामूली से बीड़ी के बंडल की चोरी के आरोप में दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले। इस दौरान धारदार हथियार समेत कई राउंड फायरिंग भी की गई।

विवाद के दौरान एक युवक को गोली लगने की खबर है, जबकि इस पूरी घटना में चार लोग घायल हुए हैं। बता दें कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से जख्मी युवक को हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया है। मौके से पहुंची पुलिस ने कई लोगों के हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी की बढ़ी मुश्किलें, लखनऊ पुलिस ने 82 की कार्रवाई का नोटिस किया चस्पा

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी के गोरखपुर आवास पर आज लखनऊ पुलिस ने 82 की कार्रवाई का नोटिस चस्पा किया है।

दरअसल कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर लखनऊ की गौतलपल्ली थाने की पुलिस ने विधायक के आवास पर जाकर 82 की कार्रवाई की नोटिस को चस्पा किया है। इसके तहत विधायक के तय समय के अंदर कोर्ट में हाजिर होकर अपना पक्ष रखना होगा। शहर के कोतवाली थाना के दुर्गाबाड़ी इलाके में विधायक अमनमणि का आवास है।

हापुड़ः लेखपाल का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल, किसान से 600 रूपये की मांगी रिश्वत

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को पलीता लगाते हुए लेखपाल का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में थाना परिसर के अंदर शकील पटवारी अपने सहयोगी के साथ पैसे लेते दिख रहा है।

जानकारी के मुताबिक किसान जमानत की अर्जी के लिए फर्द वेरीफाई करा रहा था। जिसको लेकर पटवारी शकील ने अपने सहयोगी के साथ मिलकर किसान से 600 रूपए की रिश्वत की मांग की। जिसके बाद नए डीएम ने वीडियो को संज्ञान में लेते हुए धौलाना तहसील का करने निरीक्षण करने पहुंचे। वहीं खुलेआम अपने सहयोगी के साथ किसान से पैसे लेते हुए पटवारी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

नवजात के अपहरण का मामलाः पिता के ही दोस्त ने साढ़े 3 लाख में बेच था बच्चा, आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली। मेरठ के दौराला के कैली गांव से लापता हुए बच्चे को पुलिस ने बरामद कर लिया है। साथी एक आरोपी भी गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी ने गांव से ही बच्चे को उठाकर मेडिकल कॉलेज के एमडी को 3 लाख 30 हजार में बेच दिया था। दौराला के कैली गांव से शुक्रवार को शाहिब पुत्र रियाजुद्दीन निवासी ग्राम केली थाना दौराला मेरठ के 6 माह के बच्चे शहादत का 2 मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों ने अपहरण कर लिया था।

ऐसे हुआ खुलासा!

पुलिस ने बताया कि बच्चे को ग्राम कैली के हासिम पुत्र जाहिद द्वारा बेचने के उद्देश्य से अपहरण कर लिया गया था। पुलिस को हासिम पर पहले से ही शक था। इस कारण इसे शनिवार को उसके घर से गिरफ्तार किया। जिसके बाद पुलिस उसे थाने लेकर आई और पूछताछ करने लगी। पूछताछ में आरोपित ने पूरा मामला बता दिया।

पूछताछ में खोले राज

अभियुक्त हासिम ने बताया कि बच्‍चें को साढ़े तीन लाख रुपये में बेचने की बात हुई थी। हासिम ने बताया कि जागृति बिहार थाना मेडिकल गौरव पुत्र अनिल ढाका को साढ़े तीन लाख में बेच दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपित ने पहले अपना बच्चा बताकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया था। बताया कि आरोपित हासिम ने शुक्रवार को ही बच्‍चे को गौरव के हाथों बेच दिया था। हालाकि इसे अभी तक पूरे पैसे नहीं मिले थे। इसे एक लाख रुपये ही आरोपित से मिले थे।

पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास
हासिम पुत्र जाहिद ग्राम कैली थाना दौराला को निवासी है। जिसके निशादेही पर अपह्रण की रकम एक लाख- रुपये ग्राम दादरी के पास चकरोड पर ईख के खेत से बरामद कर ली गई है। इसी दौरान अभियुक्त हासिम ने उप निरीक्षक सुखवीर सिंह चौधरी की सरकारी पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास किया। साथ ही फायरिंग कर जान से मारने का प्रयास‍ किया। इसके बाद पुलिस ने उसे पैर में गोली मारकर घायल कर दिया। घायल अवस्था में आरोपित को गिरफ्तार किया। घायल अभियुक्त के कब्जे से 01 सरकारी पिस्टल 9 एमएम मय मैगजीन व 8 अदद जिन्दा कारतूस 9 एमएम व 01 खोखा कारतूस बरामद हुआ। घायल बदमाश को उपचार के लिए CHC दौराला भेजा गया है। वहीं पुलिस अभी दूसरे आरोपित की तलाश में जुटी हुई है।

दो बाइकों की भिड़ंत में युवक की मौत, गुस्साएं ग्रामीणों ने जाम किया स्टेट हाईवे

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में दो बाइकों की भिड़ंत का मामला सामने आया है। इस दौरान इस भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है। पूरा मामला सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के पीर बियाबानी का है।

बता दें कि मृतक अंकुर प्रजापति पीर बियाबानी गांव का रहने वाला था। युवक की मौत के बाद गुस्साएं परिजनों ने और ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे। वहीं मामले की गंभीरता को समझते हुए मौके से पहुंची पुलिस ने गांव वालों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

बच्चों के मामूली विवाद में गई युवक की जान, दबंग परिवार ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बच्चों के विवाद मे एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। बता दें कि ये पूरी घटना बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद के कारण हुई है। पड़ोस के ही दबंग परिवार ने युवक को बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।

दरअसल, औरंगाबाद थाना क्षेत्र के टंकी वाले मोहल्ले में कुछ बच्चे खेल रहे थे। खेलते हुए बच्चों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बारे में जब परिजनों को मालूम हुआ तो बच्चों का विवाद बड़ो के बीच हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई पर आ गई। वहीं आरोपी ने युवक को इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी मौत हो गई।

वहीं घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मुजरिमों की तलाश में जुट गई है।

बुलंदशहर की इस कोतवाली में खाकी की आड़ में हो रही थी वसूली, एसएसपी ने टीम बनाकर किया औचक निरीक्षण

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में खाकी की आड़ में वसूली करने का मामला सामने आया है। बीजेपी विधायक संजय शर्मा ने इस बारे में एसएसपी बुलंदशहर को शिकायत की। बीती रात एसएसपी जांच के लिए जहांगीराबाद कोतवाली पहुंचे। एसएसपी ने कोतवाली में तैनात स्टाफ को कोतवाली के एक कक्ष में नजरबंद कर दिया। स्टाफ के किसी भी सदस्य को कोतवाली से बाहर नहीं निकलने दिया गया।

एसएसपी के साथ वाली फोर्स ने कोतवाली की छत, पुलिस के आवास और कोतवाली के आसपास खेतों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। एसएसपी और विधायक की गोपनीय गुफ्तगू के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जिसमें  कोतवाली के खाकी की आड़ में वसूली का धंधा चलाने का मामला सामने आया है। एसएसपी द्वारा भेजे गए एक बुजुर्ग फरियादी से कोतवाल ने गाड़ी में तेल डलवाने के लिए रुपये भी वसूले थे और गौकशी के आरोप में पकड़े बेगुनाह को भी 15 हज़ार रुपये लेकर छोड़ने का कोतवाल पर आरोप है।

बुलंदशहरः लिंग परीक्षण जैसा गैर-कानूनी काम कर था ये युवक, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नकली ग्राहक बनकर मारी रेड

नई दिल्ली। भारत में लिंग परीक्षण करना या कराना गैर-कानूनी है, लेकिन उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। पुलिस को सूचना मिली कि मोहरसा गांव में एक युवक अवैध रूप से लिंग परीक्षण का काम कर रहा है।

मामले की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नकली ग्राहक बनाकर एक गर्भवती महिला को भेजा। मौका पाकर स्वास्थ्य विभाग ने टीम ने छापा मारा। इस दौरान टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

इस दौरान हरियाणा पुलिस ने भी इस मामले में स्वास्थ्य विभाग की तहरीर पर 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की। फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।

 

वन माफियाओं के खिलाफ किसान यूनियन का प्रदर्शन, बस स्टॉप पर DFO का पुतला फूंककर जताया विरोध

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में अवैध रूप से पेड़ों की कटाई का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि स्याना क्षेत्र में अवैध रूप से हरे पेड़ काटे जा रहे हैं। हरे पेड़ों की कटाई के विरोध में किसान यूनियन ने बस स्टॉप पर डीएफओ का पुतला फूंककर अपना विरोध दर्ज कराया है।

स्थानीय निवासियों के मुताबिक स्याना तहसील क्षेत्र में वन माफियाओं के जरिए लगातार हरे पेड़ों की कटाई की जा रही है। इस मामले पर कई बार प्रशासन को संज्ञान देने के बाद भी प्रशासन मौन है।

दो दिन पहले ग्रामीणों ने रोकी थी तेजस ट्रेन, फिर से ट्रेन रोकने जा रहे ग्रामीणों को पुलिस ने शांत कराया

नई दिल्ली। बुलंदशहर में ग्रामीणों द्वारा तेजस एक्सप्रेस ट्रेन को रोका गया है। रेल रोकने की सूचना पाकर मौके से पुलिस गंगरोल गांव पहुंची जहां पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत करवाया।

दरअसल, पुलिस को गंगरोल गांव में ग्रामीणों के जरिए रेल रोकने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने मौके से पहुंचकर ग्रामीणों को शांत करवाया और मामले को खत्म करने की अपील की। बता दें कि दो पहले गांव वालों ने अंडर पास की मांग के चलते तेजस एक्सप्रेस ट्रेन रोक दी थी। इस बार भी गांव वालो का ट्रेन रोकने का इरादा था, लेकिन पुलिस को समय पर सूचना मिली। मौके से पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराया।