Tag Archives: uttarpradesh

खुशखबरी, अब रोज 15 हजार सैलानी कर सकेंगे ताज का दीदार

आगरा। अगर आप नए साल पर ताजमहल का दीदार करने के लिए आगरा आ रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। पर्यटन उद्योग को बढ़वा देने के लिए ताजमहल का दीदार करने वालों की संख्या बढ़ी दी गई है। अब रोजाना 15 हजार सैलानी ताजमहल का दीदार कर सकेंगे।
बता दें कि यह नई व्यवस्था आज रविवार यानि 27 दिसंबर से लागू कर गई है। आगरा जिले के जिलाधिकारी प्रभु.एन.सिंह ने यह जानकारी दी है। इसके अलावा डीएम नो बताया कि ताजमहल के टिकट सिर्फ ऑनलाइन ही बुक किए जा सकेंगे।
बता दें कि कोरोना काल और लॉकडाउन के कारण करीब छह महीने बंद रहने के बाद ताजमहल सितंबर में बंदिशों के साथ पर्यटकों के लिए खोला गया था। 20 दिसंबर तक एक दिन में पांच हजार पर्यटकों को ही ताजमहल में प्रवेश मिल पाता था। पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए इसे बढ़ा दस हजार कर दिया गया। अब नए साल पर पर्यटक बढ़ने के मद्देनजर प्रशासन ने ताजमहल के टिकटों की संख्या 15 हजार कर दी है।  प्रशासन के इस फैसले पर पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों में खुशी की लहर है।
टिकटों की संख्या बढ़ने से ताजमहल पर सैलानियों की भीड़ उमड़ आई है। शनिवार को ताजमहल पर 8,256 सैलानी आए। दोपहर एक बजे ही पूरे 10 हजार टिकट बुक हो चुके थे। ताजमहल पर दोपहर एक बजे के बाद पहुंचे ऐसे सैलानी, जिन्होंने ऑनलाइन पहले से टिकट बुक नहीं किया था, वह निराश हुए तो पास के दुकानदारों और एएसआई कर्मचारियों की सलाह पर महताब बाग पहुंच गए। यही वजह रही कि इस साल महताब बाग से सबसे ज्यादा 1112 सैलानियों ने ताजमहल देखा। आगरा किला पर भी सैलानियों की भीड़ रही।

सीएम योगी का निर्देश, अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा के परिक्षेत्र में आने वाले सभी धार्मिक स्थलों का होगा जीर्णोद्धार

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लोकभवन में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में धर्म नगरी अयोध्या से जुड़ी विकास परियोजनाओं की समीक्षा की। बैठक में सीएम योगी ने अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा के परिक्षेत्र में आने वाले सभी धार्मिक स्थलों को आवश्यकतानुसार जीर्णोद्धार करने के निर्देश दिए। इसके अलावा सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार अयोध्या को ऐसे नगर के रूप में विकसित करेगी, जहां धर्म-संस्कृति और अध्यात्म की परंपरा का निर्वाह होने के साथ-साथ आधुनिक नगर की सभी वैश्विक सुविधाएं भी होंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नए भवन बनने हों या सड़कों का चौड़ीकरण अथवा विकास की अन्य कोई परियोजना, नागरिकों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए। भूमि अधिग्रहण का काम तेजी से हो और यह ध्यान रखा जाए कि किसी भी नागरिक का हित प्रभावित न हो।
 इसके अलावा मुख्यमंत्री ने गुप्तार घाट क्षेत्र के सौंदर्यीकरण की कार्ययोजना पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि यहां श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाए। पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने परिभ्रमण पथ पर बैठने के स्थान, रामायण के विभिन्न कांडों के लिए गजेबो, दीवारों पर पौराणिक गाथाओं का चित्रण, जॉगिंग ट्रैक, लेजर शो, जलपान गृह, पुजारियों के स्थान आदि की प्रस्तावित कार्ययोजना से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने गुप्तार घाट के प्रवेश मार्ग पर आगंतुकों की सुविधा के लिए प्रस्तावित पार्किंग को मल्टीलेवल कॉम्पलेक्स के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घाट क्षेत्र में सतत विकास पर्यटकों के लिए आकर्षण भी बढ़ाएगा और स्थानीय स्तर पर रोजगार का सृजन भी होगा।

पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह को सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, कहा-किसानों की खुशहाली से दुखी हैं विपक्षी पार्टियां

लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के 118 वीं जयंती पर आज प्रगतिशील किसानों को सम्मानित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कृषि विधेयकों को लेकर विपक्षी दलों के दुष्प्रचार से सावधान रहने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि अपने शासनकाल में किसानों के लिए कुछ नहीं कर पाने वालों को आज किसानों की खुशहाली बर्दाश्त नहीं हो पा रही है। सीएम योगी ने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा किसान हित में किए कार्यों को गिनाते हुए किसानों के कल्याण हेतु कार्य करते रहने के संकल्प को दोहराया।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में चौधरी चरण सिंह का जन्मदिवस किसान सम्मान दिवसके रूप में मनाया जाता है। कृषि बिल पर मचे घमासान के बीच सीएम योगी ने किसान सम्मान दिवस पर विकासखण्ड से लेकर राज्य स्तर तक के किसानों को सम्मानित किया। राज्य स्तर पर सम्मानित होने वाले किसानों में 9 महिला किसानों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने किसानों को ट्रैक्टर वितरित किए।
किसानों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसानों के हितों के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से पहले प्रदेश सरकार ने कुछ किसानों को ट्रैक्टर उपलब्ध कराए हैं। आप कल्पना करिए कभी ट्रैक्टर एक कल्पना होती थी। आज सरकार ट्रैक्टर की चाभी किसान के हाथों में देकर उसे तकनीक के साथ जोड़ने के नए आह्वान के साथ कार्य कर रही है। 
 

लखनऊ आकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने CM योगी को दी खुली चुनौती! कहा- विकास के मुद्दे पर बहस को तैयार हूं मैं

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्रियों को खुली बहस करने की चुनौती दी है। एयरपोर्ट पर उतरने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह योगी के मंत्री से खुली बहस करने आए हैं। सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि अभी तक यूपी के मंत्री ने उन्हें जगह और समय नहीं बताया है, वह उन्हें बता रहें है कि वीवीआईपी गेस्ट हाउस में रुका हूं, वहीं आ जाएं।

एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करने के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्राइमरी स्कूलों का दौरा करने निकले, लेकिन मनीष सिसोदिया का काफिला यूपी पुलिस ने रोक दिया। जिसके बाद सिसोदिया ने मीडिया के सामने बयान देते हुए कहा, ” यूपी में विकास नहीं हुआ है, ऐसे में अगर योगी सरकार चाहे तो शिक्षा समेत किसी भी मुद्दे पर बहस कर सकती है, मैं तैयार हूं।

ऐसे में उत्तर प्रदेश के चुनावी रणक्षेत्र में आम आदमी पार्टी के उतरने से यूपी की राजनीति किस ओर जा रही है, आज की चर्चा इसी मुद्दे पर देखिए, पल्लवी रवींद्र सिंह के साथ

https://youtu.be/V4BomKR-VXs

गोरखपुर सीरियल ब्लॉस्ट मामला : आरोपी तारिक आजमी को आजीवन कारावास

गोरखपुर। साल 2007 में गोरखपुर में हुए सीरियल ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने आजमगढ़ निवासी आरोपी तारिक आजमी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। कोर्ट ने आरोपी पर 2.15 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
बता दें कि 22 मई 2007 की शाम को गोलघर में जलकल गेट के सामने ट्रांसफार्मर के पास पहला ब्लास्ट हुआ। इसके बाद बलदेव प्लाजा के सामने पेट्रोल पंप के पास और गणेश चौराहे के पास ट्रांसफार्मर के पास पांच-पांच मिनट के अंतराल पर ब्लॉस्ट हुआ। गणेश चौराहे के पास हुए ब्लास्ट में छह लोग से घायल हुए थे।
अपर जिला सत्र न्यायाधीश नरेन्द्र कुमार सिंह की अदालत में सोमवार को इस पूरे मामले में बहस के बाद सजा सुनाई गई। अभियोजन ने अदालत को बताया कि किस तरह उस दिन शाम को बलदेव प्लाजा, गोलघर, जलकल बिल्डिंग के पास थोड़ी ही देर में तीन ब्लास्ट से अफरातफरी मची थी। अदालत ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए सबूतों के आधार पर तारिक काज़मी को उम्र कैद की सजा सुनाई।

जानिए, सीएम योगी ने मऊ के लोगों को कितने करोड़ रूपये का दिया तोहफा ?

मऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मऊ में 136.35 करोड़ रुपये की 27 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर जनसभा को संबोधित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान सीएम योगी ने कहा कि नया कृषि कानून किसानों के हित में है, लेकिन कुछ लोग अपने निजी फायदे के लिए किसानों को गुमराह कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बाढ़ पीड़ीत किसानों को काफी हद तक राहत दिलाई है। आगे भी काम जारी है, आने वाले समय में किसानों को बाढ़ से पूरी तरह मुक्ति मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि अब मऊ के लोगों को जहाज से यात्रा करने के लिए बाहर नहीं जाना होगा। आजमगढ़ जिले में एयरपोर्ट बनाने का काम किया जा रहा है। सीएम योगी ने कहा कि पहले की सरकारों की तरह हम बंद मिलों की जमीनों को बेचने का काम नहीं करते बल्कि उसे फिर से शुरू कर युवाओं को रोजगार देने के लिए काम करते हैं।