Tag Archives: varanasi

स्कूल जा रही छात्रा को जबरन रोककर भरी मांग, गुस्‍साई भीड़ ने जमकर की पिटाई

उत्‍तर प्रदेश।वाराणसी में स्‍कूल जा रही एक छात्रा को रोककर हिस्‍ट्रीशीटर सोनू प्रजापति ने जबरन उसकी मांग भर दी। इस घटना से छात्रा बुरी तरह डर गई। वह वहां रोने और चिल्‍लाने लगी। उसे रोता-चिल्‍लाता देख जुटी भीड़ ने हिस्‍ट्रीशीटर की जमकर पिटाई कर दी।

यह घटना गुरुबाग के पास हुई। बताया जा रहा है कि लक्‍सा थाने का हिस्‍ट्रीशीटर सोनू प्रजापति जद्दुमंडी का रहने वाला है। छात्रा का घर भी उसके पड़ोस में है। वह काफी दिनों छात्रा को परेशान कर रहा था। इस बीच उसका दुस्‍साहस इतना बढ़ गया कि बीच सड़क छात्रा को रोककर उसकी मांग भर दी। इस दुस्साहसिक हरकत से हतप्रभ लड़की के रोने चिल्लाने पर जुटी भीड़ ने हिस्ट्रीशीटर की जमकर पिटाई की।

मौके पर पहुंची लक्सा पुलिस ने सोनू को हिरासत में ले लिया। सीओ दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने बताया कि सोनू प्रजापति लक्सा थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। लड़की स्कूल के लिए निकली थी, तभी उसने पीछे से आकर पकड़ लिया और मांग में सिंदूर डाल दिया। घटना के बाद डर के मारे छात्रा स्कूल नहीं गई। घर लौट गई। परिजन भी डरे सहमे हुए हैं।

हॉस्टल में पिस्टल मिलने को लेकर हंगामा, गेट बंद कर धरने पर बैठे छात्र

वाराणसी। बनारस के हिन्दू विश्वविद्यालय के बिड़ला सी हॉस्टल में पिस्टल मिलने से हंगामा मच गया है। जिस छात्र के पास पिस्टल बरामद हुई है छात्र उस पर प्रशासनिक कार्यवाही की मांग को लेकर बीएचयू को गेट को बंद करके धरने पर बैठ गए।

सूचना मिलते ही एसपी सिटी पुलिस बीएचयू गेट पहुंचे। उन्‍होंने ने धरना दे रहे छात्रों से बात की और उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। जिसके बाद बीएचयू का सिंह द्वार खोल दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार बीएचयू के बिड़ला सी हॉस्‍टल में पिस्‍टल मिली। विवि का मेन गेट बंद कर धरने पर बैठे छात्रों ने मांग की कि कमरा नंबर 110 को तत्‍काल सीज किया जाए। 50 से अधिक छात्र मेन गेट पर नारे लगाते हुए आरोपी छात्र को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। ]

सूचना पर लंका और भेलूपुर समेत तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। छात्रों के गुस्‍से को देखते हुए अतिरिक्‍त फोर्स भी तैनात कर दी गई। देर रात एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी ने छात्रों से बात की। उनके आश्वासन पर छात्रों ने मेन गेट खोल दिया।

एसपी सिटी ने कहा कि जांच कर आरोपित को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। कहा कि प्राक्टोरियल बोर्ड की तरफ से तहरीर मिलते ही हॉस्‍टल में पुलिस को भेजकर असलहा जब्‍त किया जाएगा।

नए साल पर वाराणसी को बड़ा तोहफा, आईआईटी बीएचयू में खुलेगा इसरो का पांचवां सेंटर

वाराणसी। प्रधानमंत्री मोदी नए साल पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में हैं। आईआईटी बीएचयू में इसरो (ISRO) का पांचवां सेंटर खुलने जा रहा है। इसकी नीव रख दी गई है।
बता दें कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो का पांचवां सेंटर आईआईटी बीएचयू में खुलने जा रहा है। आईआईटी बीएचयू और इसरो के बीच इसके लिए ऑनलाइन प्रोग्राम के दौरान यह समझौता हुआ है। इस समझौते में आईआईटी के डायरेक्टर प्रोफेसर प्रमोद जैन और इसरो की तरफ से सीबीपीओ कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम ऑफिस के डायरेक्टर डॉ पीवी वेंकट कृष्णन ने हस्ताक्षर किए हैं।

यह सेंटर उत्‍तर एवं मध्‍य भारत का पहला रीजनल एकेडमिक सेंटर फॉर स्पेस होगा। इस सेंटर के खुल जाने के बाद बीएचयू आईआईटी के छात्र-छात्राओं को अंतरिक्ष अनुसंधान पर अध्ययन और शोध का मौका तो मिलेगा ही, साथ ही कृषि, दूरसंचार, जल संसाधन, मौसम विज्ञानआदि क्षेत्रों में भी पूर्वांचल और मध्य भारत को काफी लाभ मिलेगा।