Tag Archives: WEDDING

मेरठ : शादी समारोह में थूक लगाकर रोटी बनाने वाला नौशाद गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला ?  

मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र के अरोमा गार्डन हाउस में शादी समारोह के दौरान रोटियों पर थूक लगाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान लिसाड़ी गेट के लखीपुरा निवासी नौशाद के रूप में हुई है, जो विवाह समारोह में तंदूरी रोटी बनाने का काम करता है। इसकी सूचना मिलते ही हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता थाने पहुंचे और नौशाद पर कार्रवाई की मांग की थी।

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में ‘नान’ बना रहा युवक रोटियों पर थूक लगाता नजर आ रहा था। जिसके बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मेडिकल थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी नौशाद पुत्र अख्तर को लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के समर गार्डन कॉलोनी स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं और एक महिला एडवोकेट ने आरोपी की जमकर पिटाई की। पुलिस जैसे-तैसे आरोपी को बचाकर थाने लेकर पहुंची।

बता दें कि, शुक्रवार की दोपहर जिले के कई लोगों के मोबाइल पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें किसी शादी समारोह में रोटी बनाने वाला युवक ‘नान’ के ऊपर थूक लगाकर उसे तंदूर में डाल रहा था। इस वीडियो को मेडिकल थाना क्षेत्र के अरोमा गार्डन का बताया जा रहा था। वहीं, रोटी बनाने वाले युवक को संप्रदाय विशेष का बताया जा रहा था। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आरोपी पर लोगों का धर्म भ्रष्ट करने और कोविड की महामारी फैलाने का आरोप लगाया था।

 

दूल्हे को मंडप में छोड़ भागी दुल्हन, पिता ने कराई छोटी बेटी की शादी

ओडिशा।कालाहांडी से एक अजीब घटना सामने आई है। यहां एक दुल्हन शादी के दिन दूल्हे को मंडप में अकेला छोड़ अपने ब्वायफ्रेंड के साथ फरार हो गई।

इसका नतीजा ये हुआ कि दूल्हे की शादी लड़की की 15 साल की छोटी बहन से कर दी गई। मामला सामने आने के बाद पुलिस लड़की को उसके ससुराल से वापस ले आई।

पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि पूरा नाटक तब शुरु हुआ जब एक दुल्हन 26 साल के दूल्हे को मंडप पर छोड़कर फरार हो गई। ऐसे में उसके माता-पिता के पास लड़की की छोटी बहन को शादी के लिए मनाने के सिवा कोई विकल्प नहीं समझ आया।

कालाहांडी के जिला बाल संरक्षण अधिकारी सुकांति बेहरा ने कहा कि लड़की कक्षा 10 की परीक्षा की तैयारी कर रही थी। उसको बचा लिया गया और उसे उसके भाई को सौंप दिया गया है।

उन्होंने कहा कि न तो दुल्हन के माता-पिता और न ही दूल्हे के परिवार को इस बात की जानकारी थी कि बाल विवाह गैरकानूनी है। लड़की ने अपने माता-पिता के घर में रहने और परीक्षा के लिए उपस्थित होने का विकल्प चुना है।

बेहरा ने कहा, “दोनों परिवारों के लिए एक काउंसिलिंग सेशन का आयोजन किया गया है और खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। इस घटना के बारे में पूछने पर, लड़की के पिता ने दावा किया कि वह एक कलीग के दबाव के कारण अपनी छोटी बेटी की शादी करने को सहमत हुए थे।

दिया मिर्ज़ा ने की शादी, तस्वीरों के साथ लिखा ख़ूबसूरत मैसेज

नई दिल्ली। वेलेंटाइन डे के ठीक एक दिन बाद 15 फरवरी को बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्ज़ा ने बिज़नेसमैन वैभव रेखी के साथ सात फेरे लिये। सोमवार शाम को दीया की आवासीय बिल्डिंग में हुई शादी में परिवार के सदस्यों के अलावा कुछ दोस्त शामिल हुए। शादी सम्पन्न होने के बाद दीया ने बाहर आकर पैपराज़ी को मिठाई बांटी और पति के साथ पोज़ दिये। मंगलवार को दीया ने शादी की रस्मों की इनसाइड फोटो साझा की हैं, जिनमें दीया फेरे लेते नज़र आ रही हैं। इन तस्वीरों के साथ दीया ने एक निहायत ही ख़ूबसूरत संदेश भी लिखा।

दीया ने शादी की सूचना तो अपने फैंस से छिपाकर रखी, मगर शादी के बाद उन्होंने अंदर की तस्वीरें पोस्ट कीं।शादी के लाल जोड़े में सजी दीया ख़ूबसूरत और गरिमामयी दिख रही हैं। उनके चेहरे की ख़ुशी उनके दिल के अंदर उम्मीद के समंदर को ज़ाहिर कर रही है। इन तस्वीरों के साथ दीया ने लिखा- प्यार एक पूरा चक्र है, जिसे हम घर कहते हैं। और इसकी दस्तक सुनना कितना चमत्कारिक है। दरवाज़ा खोल दीजिए और यह आपको ढूंढ लेगा। पूर्णता और आनंद के पलों को अपनी एक्सटेंडेड फैमिली के साथ साझा कर रही हूं। सभी पहेलियों को समाधान मिले, सभी दिलों के ज़ख़्म भर जाएं और प्यार का जादू हमारे चारों ओर इसी तरह करिश्मा दिखाता रहे।

दीया के पति वैभव एक बिज़नेसमैन हैं, जो फाइनेंस कंपनी चलाते हैं। वैभव ने अपनी बैचलर डिग्री व्हार्टन बिज़ेनस स्कूल, यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेनसिल्वेनिया से ली है। वहीं, हैदराबाद स्थित इंडियन स्कूल ऑफ़ बिज़नेस से एमबीए किया। रिपोर्ट्स के अनुसार, वैभव की भी यह दूसरी शादी है। पहली शादी योगा इंस्ट्रक्टर सुनयना रेखी से हुई थी, जिनसे एक बेटी भी है।