बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को कोरोना वैक्सीन पर राजनीति करना महंगा पड़ गया। सोशल मीडिया पर लोगों ने तेज प्रताप की जमकर खिंचाई कर डाली।
एक यूजर ने तेजप्रताप पर तंज कसते हुए लिखा, बैल बुद्धि वैक्सीन देश की जनता के खातिर है ना कि किसी नेता के लिए, मोदी लगवाएं या ना लगवाएं परन्तु किसी भी राजनेता को वैक्सीन नहीं लगानी चाहिए।
#WATCH जो वैक्सीन आया है उसे पहले मोदी जी लगा ले, उसके बाद हम लगवा लेंगे: RJD नेता तेज प्रताप यादव pic.twitter.com/y9KVmgUx0A
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2021
बता दें कि तेजप्रताप यादव ने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वैक्सीन लगवाने की मांग की है। बताते चलें कि इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव, कांग्रेस नेता शशि थरूर और जयराम रमेश भी कोरोना वैक्सीन को लेकर बेतुका बयान दे चुके हैं।