Abdu Rozik: ‘छोटा भाईजान’ के फैन्स के लिए बुरी खबर!… हो जाएंगे शो से बेघर
अब्दू रोजिक अभी हाल ही में हफ्तेभर के लिए घर से बाहर गए थे...

BIG BOSS 16 : खबर बिग बॉस 16 से जुड़ी है। की अब्दू रोजिक से है। जी, शो के सबसे चहेते, सबसे क्यूट और सबसे ज्यादा समझदार कंटेस्टेंट। जिन्होंने पहले दिन से लेकर अब तक अपना चार्म बरकरार रखा है। फैन्स को रत्ती भर निराश नहीं किया है, वो अब शो से एक बार फिर हमेशा के लिए जा रहे हैं.
अब्दू रोजिक अभी हाल ही में हफ्तेभर के लिए घर से बाहर गए थे। उन्हें अपना एक प्रोजेक्ट शूट करना था। जब वह घर में दोबारा आए तो कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ फैन्स और दर्शकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अब जब उनके फाइनली शो को छोड़कर जाने की बात सामने आ रही है तो कानों पर यकीन नहीं हो रहा है। क्योंकि वह सबसे पसंदीदा कंटेस्टेंट थे। सबके लाडले थे। और थे क्यों अभी भी हैं। और शायद हमेशा रहेंगे भी। क्योंकि उनका जैसा कोई प्यारा और मासूम नहीं। कोई उनके जितना एंटरटेनिंग नहीं। कोई उनके जैसा है इच नहीं।
हमेशा के लिए जा रहे हैं अब्दू रोजिक
बिग बॉस के फैनक्लब के मुताबिक, अब्दू रोजिक आने वाली 12 तारीख यानी 12 जनवरी 2023 को बिग बॉस सीजन 16 को अलविदा कह देंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी कुछ कमिटमेंट्स हैं, जिन्हें पूरा करने के लिए उन्हें अब जाना ही होगा। वह अब इस शो को आगे करने में सक्षम नहीं होंगे। उन्हें आखिरकार अब इस शो को अलविदा कहना ही होगा। इस खबर से सभी को गहरा धक्का लगा है क्योंकि अभी तो वो आए थे और फिर से वह जाने वाले हैं। पहले उम्मीद थी कि वो वापसी करेंगे लेकिन इस बार ऐसा कुछ भी नहीं है।
अब्दू के जाने से लगेगा इनको धक्का
बता दें कि अब्दू रोजिक घर के फिलहाल कैप्टन हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में घर को अच्छे से मैनेज किया। हालांकि अर्चना-प्रियंका उन्हें मंडली वाला समझकर कभी-कभार ज्यादा कुछ कह देती हैं लेकिन अब्दू पलटकर जवाब भी दे देते हैं। वह किसी की सुनते नहीं। उनका दिल जो कहता है, वही करते हैं। उनके जाने से घर की रौनक चली जाएगी। शिव ठाकरे, एमसी स्टैन, साजिद खान और निमृत कौर अहलूवालिया उन्हें बहुत मिस करेंगी। क्योंकि इनसे इनका बहुत अच्छा बॉन्ड था। खैर। ये बड़ी बात है कि अब्दू को घर में रहते-रहते ही बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स मिल रहे हैं। उनकी पॉप्युलैरिटी ने उनकी किस्मत चमका दी।