मध्यप्रदेश। अगर आप से कहा जाए कि,आपको टॉयलेट यूज करने के लिए 10 रुपये देने होंगे तो आप के दिमाग में वही सुलभ शौचालय जैसी छवि उभर कर सामने आ जाएगी।
लेकिन उसके तुरंत बाद कह दिया जाएगा कि, इसी 10 रुपये में आपको एसी युक्त टॉयलेट उपयोग करने को मिलेगा, साथ ही फ्रेश होने के बाद आपको मुफ्त में कॉफी या चाय भी मिलेगी।
यह सुनने के बाद आप चौंक जाएँगे शायद आप पूछ भी लें कि, कहीं आप मज़ाक तो नहीं कर रहे हैं, लेकिन ये सच है।
दरअसल, मध्यप्रदेश के उज्जैन नगर निगम ने पीपीपी मॉडल के तहत एक ऐसे टॉयलेट का निर्माण किया है, जहां लोगों को 10 रुपए में दिन में एक बार शौच और दो बार लघुशंका करने की सुविधा दी जाएगी।
इसके साथ मुफ्त में एक कॉफी या एक चाय या टिकट की कीमत के बराबर खाद्य सामग्री खाने को मिलेगी। इस स्मार्ट टॉयलेट को “फ्रेश रूम्स” का नाम दिया गया है, जिसे नानाखेड़ा बस स्टैंड पर बनाया है।
निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल ने बताया कि, इस टॉयलेट का उपयोग सुबह 05 से रात 10 बजे तक किया जा सकेगा।
साथ ही इसमें दस रुपये का टिकट लगेगा। उन्होंने कहा है कि, यह सारी सुविधा देने के लिए भोपाल की एक कम्पनी से करार किया गया है।