Amethi news: अमेठी में देर रात बाइक सवार बदमाशों ने पूर्व प्रधान को गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। परिजनों ने गांव के 6 लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें से 7 नामजद और 2 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
मामला मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के भददौर गांव का है। यहां के रहने वाले संग्रह अमीन सुरेश यादव अपने भतीजे पूर्व प्रधान बृजेश यादव और एक अन्य व्यक्ति शुभम वर्मा के साथ शादी समारोह से लौट रहे थे। ये लोग बोलेरो से घर लौट रहे थे। जैसे ही इनकी गाड़ी दादरा रोड पर दुर्गा मास्टर के भट्टे के पास पहुंची।
यहां पर पहले से घात लगाए बैठे दो बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। इस दौरान पूर्व प्रधान को 2 और अमीन को 5 गोली लग गई। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश तमंचा लहराते भाग गए।
घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स के साथ पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। चाचा-भतीजे को आनन-फानन में मुसाफिरखाना सीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं बोलेरो में मौजूद तीसरा व्यक्ति शुभम वर्मा बाल-बाल बच गया। इस मामले में शुभम कुछ भी बोलना नहीं चाह रहा है। वह बार-बार कह रहा है कि वो लोग मुझे भी मार देंगे। इस वजह से वह आरोपियों के खिलाफ कुछ नहीं बोल रहा है।
देर रात सदर विधायक राकेश प्रताप सिंह भी अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की थी, फिर लखनऊ चले गए। राकेश प्रताप सिंह मंगलवार को विधानसभा में अमेठी के डबल मर्डर का मुद्दा उठा सकते हैं। वहीं, परिजन 2 बजे शस्त्र लाइसेंस और परिवार की सुरक्षा की मांग को लेकर सड़क जाम करेंगे।