नई दिल्ली। गोरखपुर में कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण में बुजुर्गों और आम नागरिकों को भी टीका लगाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। खास बात ये हैं कि टीकाकरण के लिए सरकारी अस्पतालों के अलावा निजी नर्सिंगहोम को भी शामिल किया गया है। तीसरे चरण में तीन बूथों पर पहले दिन टीकाकरण किया जा रहा है।
पहचान पत्र भी जरूरी है
टीका लगवाने के लिए 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग और 45 से 59 साल के किसी बीमारी से ग्रसित लोगों को आधार कार्ड के अलावा डॉक्टर का पर्चा साथ लाना होगा। पहले दिन हर बूथ पर 100 लाभार्थियों के टीकाकरण का टार्गेट रखा गया है। टीकाकरण के बाद महापौर सीताराम जायसवाल ने कहा कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीनेशन करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि इसीलिए वे जिम्मेदार नागरिक होने के नाते यहां पर टीकाकरण के लिए आए हैं। उन्होंने कहा कि वे देश के वैज्ञानिकों पर उन्हें गर्व है।
मोदी जी के नेतृत्व में देश के वैज्ञानिकों ने वैक्सीन बनाकर दुनिया को आश्चर्य में डाल दिया है। देश के साथ दुनिया के कई देशों को वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी देशवासी वैज्ञानिकों को धन्यवाद दे रहे हैं।