रेलवे पुलिस ने पकड़ा फर्जी पुलिस कर्मी को…भेजा जेल…पढ़िए पूरा मामला
उसे गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया...
मथुरा संवाददाता जीवनदीप कल्यान. मथुरा स्टेशन पर ट्रेन में घूम रहे एक फर्जी पुलिसकर्मी को राजकीय रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। फर्जी पुलिसकर्मी ट्रेन में बिना टिकट के यात्रा कर रहा था। उसे गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया।
रेलवे मजिस्ट्रेट ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ चेकिंग कर रही थी। टीम हजरत निजामुद्दीन से जबलपुर जाने वाली श्रीधाम एक्सप्रेस में पहुंची। यहां टीम को एक व्यक्ति यात्रा करता हुआ दिखाई दिया। उस व्यक्ति से जब टिकट के बारे में पूछा गया, तो वह खुद को पुलिस कॉन्स्टेबल बताने लगा।
जांच में निकला फर्जी पुलिसकर्मी
श्रीधाम एक्सप्रेस के कोच संख्या S-7 में टीम ने यात्रा कर रहे एक व्यक्ति से जब टिकट मांगी, तो वह खुद को पुलिसकर्मी बताने लगा। इस पर चेकिंग कर रही टीम ने उससे पहचान पत्र मांगा। जिसके बाद उस व्यक्ति ने टीम को पहचान पत्र दिखाया। पहचान पत्र और उसका पहनावा देख कर शक हुआ। जिसके बाद रेलवे मजिस्ट्रेट ने पूछताछ की तो उसने बताया कि वह फर्जीपुलिस कर्मी निकला।
रेलवे मजिस्ट्रेट ने तत्काल फर्जी पुलिस कर्मी को GRP पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस की पकड़ में आए फर्जी पुलिस कर्मी ने अपना नाम नवेंद्र कुमार निवासी झिंगुरा , कोका थाना चंदपा हाथरस बताया। पुलिस ने पकडे गए फर्जी पुलिस कर्मी के पास से फर्जी पहचान पत्र,आधार कार्ड,पैन कार्ड और हथियार का लाइसेंस बरामद किया है।
रेलवे मजिस्ट्रेट की चैकिंग में 10 यात्री बिना टिकट के यात्रा करते हुए पकड़े गए। पकड़े गए यात्रियों से 4 हजार रुपए वसूले गए। अभियान के दौरान डिप्टी CTI शैलेश मिश्रा,कृष्ण मुरारी के अलावा रेलवे पुलिस का स्टाफ भी मौजूद रहा।