बागेश्वर। मानसून के दौरान होने वाली बारिश को देखते हुये बागेश्वर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को हिमालयी क्षेत्रों के गांवों तक राशन समेत अन्य जरूरी सामानों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
शनिवार को जिला सभागार में आयोजित विभागीय अधिकारियों की बैठक में जिलाधिकारी ने आपूर्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा। उन्होंने कहा कि बारिश और भूस्खलन के कारण सड़क मार्गों के बंद होने की समस्या रहती है। ऐसे में संभावित आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में जेसीबी की तैनाती होनी चाहिये। सड़क बाधित होने या अन्य कारणों से ग्रामीण क्षेत्रों में राशन की दिक्कत पैदा होती है। इससे निपटने के लिये समय पर गांवों तक राशन की आपूर्ति सुनिश्चित की जाय।
बैठक में जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को 15 जून से पहले सड़कों के किनारे नालियों की सफाई के साथ कलमठ को खोलने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने बताया कि हर तहसील मुख्यालय में रिलीव सेंटर और राहत सेवा केंद्र बनाए जाएंगे। इसके लिये उपजिलाधिकारी अपने स्तर से स्थानों का चयन कर लें। उन्होंने कहा कि तहसील और जिला स्तर पर कंटोल रूम बनाया जायेगा। जिसमें हर आपदा और समस्याओं की जानकारी तत्काल अपडेट की जायेगी।
रिपोर्टर- मनोज टंगणिया