नई दिल्ली। दिल्ली से टनकपुर की ओर जा रही जन शताब्दी ट्रेन टनकपरु पहुंचने से पहले ही अनियंत्रित होकर यात्रियों सहित उल्टी दिशा की तरफ दौड़ने लगी। स्टेशन पर एकत्रित लोग ये नजारा देख हैरान हो गए। वहीं बता दें कि इस पूरी घटना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
देखिए, जब दिल्ली से टनकपुर की ओर जा रही ट्रेन बीच रास्ते में ही उल्टी दौड़ने लगी, ट्रेन में बैठे यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, #Viralvideo #Tanakpur #IndianRailways pic.twitter.com/24gK4TO5iW
— Aaryaa News / आर्या न्यूज (@NewsAaryaa) March 17, 2021
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी के कोचेज के बीच का प्रेशर पाइप लीक होने से गाड़ी के ब्रेक्स ने काम करना बंद कर दिया था। जिस वजह से गाड़ी बनबसा की तरफ ढलान होने के वजह वापस विपरीत दिशा में दौड़ने लगी। इस बीच अनियंत्रित रेल गाड़ी की चपेट में आने से दो गौवंशीय पशुओं की मौत हो गई। लेकिन अनियंत्रित रेल पटरियों पर तेज गति से लगतार विपरीत दिशा में दौड़ती रही। जिसे आखिरकार खटीमा पहुचने से पहले गोसिकुवां क्षेत्र के पास नियंत्रित कर लिया गया। ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित है एवं बसों से अपने गंतव्य स्थल को रवाना हो गए हैं। वहीं अब इस पूरे मामले की रेलवे जांच पड़ताल कर रहा है।