Viral: छुट्टी का एप्लिकेशन देख, उड़ गए मास्टर के होश, तस्वीर हो रही वायरल…
अब वैसा ही एक मामला सामने आया है जिसने सबको चौंका कर रख दिया है...
Desk: आज के डिजिटल जमाने में कौन सी वीडियो और फोटो कब वायरल हो जाए कुछ कहा नही जा सकता है. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी फोटो दिखाने जा रहे है जिसने सभी को सोचने और हंसने पर मजबूर कर दिया है. आपको याद होगा कुछ दिन पहले कानपुर की एक शिक्षक की लीव एप्लिकेशन वायरल हुई थी जिसमें उसने पत्नी को मायके से वापस लाने के लिए छुट्टी मांगी थी जो कि काफी वायरल हुआ था. अब वैसा ही एक मामला सामने आया है जिसने सबको चौंका कर रख दिया है.
दरअसल एक और लीव एप्लिकेशन इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. छुट्टी के लिए लिखे गए प्रर्थना पत्र में सबसे खास बात भाषा की है. ये प्रार्थना पत्र देसी अंदाज में लिखा गया है जो स्थानीय भाषा में लिखा गया है. बुंदेलखंडी भाषा में लिखा ये पत्र लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इस छुट्टी वाले एप्लीकेशन को एक IAS अधिकारी ने साझा की है.
एप्लिकेशन में लिखा गया है – ‘… तो मस्साब ऐसो है कि दो दिना से चड़ रओ है जो बुखार और उपर से जा नाक बह रह सो अलग. जई के मारे हम स्कूल नई आ पाहे. तमाए पाउ पर के निवेदन है कि दो-चार दिना की छुट्टी दे देते, तो बड्डो अच्छो रहतो और हम नई आए तो कोन सा तमाओ स्कूल बंद हो जै.’ इसके बार खुद आज्ञाकारी शिष्य बताते हुए अपने नाम के तौर कलुआ भी लिखा गया है.
ये प्रार्थना पत्र इन दिनों लोगों के लिए काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. लोगो का कहना है लोग चाहे कितना भी आगे बढ़े और चाहें जिस भी जगह चलें जाए वो अपनी भाषा नही छोड़ सकता है. ऐसे में ये एप्लिकेशन उसका उदाहरण है. लोग इस एप्लिकेशन पर तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहें हैं. आप इस लेटर को देख कर क्या सोच रहें है.